Quotes by dobariya vandana in Bitesapp read free

dobariya vandana

dobariya vandana

@dobariyavandana2003gmail.com132355


पता नही कितनी बार दूसरों के लिए
खुदको समझाया हे
दूसरों के लिए खुदको रुलाया हे
खुदकी ख्वारिसो को मारा है
खुदकी खुसिया भुलाए है
जब ये सोचा की ये तो सब छुट जाने वाला है
एक न अकदीन तो तुमे अपने आप के साथ ही जीना पड़ेगा
तब जाके जहन में उतरा की अपने भीतर के आनंद को खोजना कितना जरूरी होता है।

Read More

जब आप खुदको खुस करने का हक किसी को देते हो ना
तभी खुदको दुखी करने का हक भी साथ में ही चला जाता है
अपनी खुशियो के लिए जब तक दूसरों की जरूरत है
तब तक आप को कोई दुखी कर सकता है
जब आप बाहर की जगह अपने भीतर आनंद खोजने लग जाओगे तो आपको कोई दुखी नही कर सकता है।

Read More

दुनिया में बुराइयां ओर अच्छाई दोनों है।
फर्क इतना हे की आप किस पर चित रखते हैं
जब जब बुरी धटनाए घटती हे तभी कही पे अच्छी घटना ए भी घटित होती है।
अगर आप अच्छाई को देखोगे तो दुनिया खुबसूरत लगेगी
ओर बुराएओ पे चित रखोगे तो दुनिया एक बुरा ख्वाब लगेगी ।
ये आप पर हे की आपका देखने का नजरिया केसा है।

Read More

लाख तूफानों में भी खुदको संभालना सिख
गहरे दुखो मे भी खुदको सवराना सिख
तहस मच जाए अगर जिंदगी में
तो खुदको हौसला देना सिख
जब हसी मिट जाए तुम्हारी
तो खुदको हसाना सिख
जब गम सताने लगे तुम्हे
तो उस से फासला रखना सिख
जब जमाना सताने लगे तुम्हे तो
खुदसे रिसता रखना सिख l

~ Vandana

Read More