Quotes by DY in Bitesapp read free

DY

DY

@divyanshyaduvansi2004gmail.com131013


दिल करता है by DY

दिल करता है।
जकड़ लू तुम्हे अपनी बाहों मे ऐसे
की कही दूर तुम ना जा पाओ
बसा लू तुम्हे साँसों मे कुछ इस तरह
की मुझसे अलग ना हो पाओ

दिल करता है
खुशियों से भर दू जीवन तुम्हारा
की कभी दुबारा ना रो पाओ
प्यार में भर दु दिल को तुम्हारे
की कभी मायूस ना हो पाओ

दिल करता है
सो जाउ तुम्हारे गोद मे सर रख के
की कभी दुबारा जगा ना पाओ
कर दू अपने सभी रास्ते तुम्हारी ओर
की कभी खुदसे दूर ना कर पाओ

दिल करता है
डूब जाउ इन मन्मोहक नैनो मे तुम्हारे
की कभी उनमे से निकाल ना पाओ
उलझ जाउ इन काले केशुओ से तुम्हारे
की कभी तुम सुलझा ना पाओ
दिल करता है

Read More

क्या मैं काफी हूँ? By Dy


जितनी दफा जीतता हूँ,
उतनी दफा हार जाता हूँ
जितना भी पास आता हूँ,
उतनी ही दूर हो जाता हूँ
क्या मैं काफी हूँ?

जितनी भी कोशिश करता हूँ,
उतना ही असफल होता हूँ
जितना भी आगे निकलता हूँ
उतना ही पीछे रह जाता हूँ
क्या मैं काफी हूँ?

जितना परेशानियों से भागता हूँ
उतना ही उनसे टकरा जाता हूँ
जितना इन निराशाओं से लड़ता हूँ
उतना ही उनमें समा जाता हूँ
क्या मैं काफी हूँ?

Read More

जी चाहता है by Dy
जी चाहता है
कही चला जाऊ इस दुनिया से दूर
जहा से वापस कभी लौट ना पाउ
समा जाउ आग की गोद मे
कभी जहा से निकल ना पाउ

जी चाहता है
छोर दु जीवन के इस कचे धागो को
कभी दुबारा इन्हे पिरो ना पाउ
सो जाउ रात की इस चाँदनी मे
कभी दुबारा नींद से उठ ना पाउ

जी चाहता है
उड़ चलु हवाओ पर सवार होकर
कभी जमीन पे उतर ना पाउ
खो जाउ समय के चक्रव्यूह में
कभी उसमे से से निकल ना पाउ

जी चाहता है

Read More

मैं by Dy
जब इस जीवन के बीते लम्हों को याद करता हु
इस उलझी हुई जिंदगी में और भी उलझ जाता हु मै
फिर भी जीवन को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा हु
अपनी मंजिल से भटका हुआ मुशाफिर हु मै
फिर भी समय की कठोर डगर पे चला जा रहा हु
एक कोने में अकेले बैठ कर सिसकियां लेता हु मै
फिर भी किसी का इंतजार किए जा रहा हु
अपने ख्वाबों के बोझ से दबा जा रहा हु मै
फिर भी उन ख्वाबों को लिए जिए जा रहा हु
कभी कभी अपनी परछाई से डर जाता हु मै
फिर भी इस परछाई के साथ चला जा रहा हु
इस जीवन पथ की लाखों ठोकरों से टूट चुका हु मै
फिर भी अपनी मंजिल की तरफ बढ़ता जा रहा हु
सिर्फ अंधेरों से भरी हुई है यह जिंदगी मेरी
फिर भी एक उम्मीद का दीपक जलाए जी रहा हु मै.

Read More