Quotes by DINESH KUMAR KEER in Bitesapp read free

DINESH KUMAR KEER

DINESH KUMAR KEER Matrubharti Verified

@dinesh_kumar
(609)

मॉडर्न भी दिखो, मर्यादा भी बनी रहे...
श्रृंगार भी हो जाए, संस्कृति भी बची रहे...
- DINESH KUMAR KEER

ना तारों जड़ी चुनरिया, ना फूलों का ताज चाहिए,
बस जैसा कल था संग तेरे, वैसा ही मुझको आज चाहिए।
- DINESH KUMAR KEER

शीशा क्या, बताएगा खूबसूरती तुम्हारी
वक्त हो तो देख लेना आखें में हमारी साहिबा
- DINESH KUMAR KEER

दुखों मे ठीक ठाक कटती है जिंदगी
बीच मे खुशियां आकर परेशान कर देती है
- DINESH KUMAR KEER

मुस्कुराहट से रोशन है ये ज़िंदगी,
जैसे चाँदनी से सजी हो रात।
हर लफ़्ज़ में बस महक हो प्यार की,
जैसे बहारों का हो कोई जश्न।
- DINESH KUMAR KEER

Read More

सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा रूठ जाना मुझे तकलीफ देता है!
- DINESH KUMAR KEER

छू लेता शायद मैं भी उचक कर चांद को
खुदा ने ख्वाहिशें तो दी मगर हाथ छोटे रखे
- DINESH KUMAR KEER

छू लेता शायद मैं भी उचक कर चांद को
खुदा ने ख्वाहिशें तो दी मगर हाथ छोटे रखे
- DINESH KUMAR KEER

कैसे करूँ मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो,
एहसास तुम समझते नहीं और अदाएं हमें आती नहीं।
- DINESH KUMAR KEER

नज़र समय पर रखना दोस्त, 
सुइयां घूमना शुरू हो चुकी है! 


- DINESH KUMAR KEER