Quotes by DINESH KUMAR KEER in Bitesapp read free

DINESH KUMAR KEER

DINESH KUMAR KEER Matrubharti Verified

@dinesh_kumar
(626)

खुश राहा करो कभी-कभी उनकें लिये भी
जो अपनी खुशी से ज्यादा तुम्हे खुश देखना चाहते है!
- DINESH KUMAR KEER

सम्भाल रखे हैं हमने शिकवे भी आपके,
ये तो फिर भी मोहब्बत की बात है।
- DINESH KUMAR KEER

रंग चेहरे के बोल उठेंगे,
उससे बस बात छेड़ना मेरी!
- DINESH KUMAR KEER

कबूल है ज़िन्दगी का हर तोहफा
मैने ख़्वाहिशों का नाम बतना छोड दिया

जो दिल के करीब है वो मेरे अज़ीज है
मैने गैरो पर हक जताना छोड दिया

जो समझ ही नही सकते मेरा दर्द
मैने उन्हे ज़ख्म दिखाना छोड दिया

ज़ो गुजरती है दिल पे य़े हकीक़त है मेरी
मैने दिखावे के लिऐ मुस्कुराना छोड दिया

जो महसूस ही नही करते जरूरत मेरी
मैने उनका साथ निभाना छोड दिया

Read More

उलझा ही रहने दो मुझे तुम खुद में
सुना है...
सुलझ जाए तो दूर हो जाते हैं धागे।
-दिनेश कुमार कीर

टूट कर भी धड़कता रहता है कम्बख्त
हमनें दिल जैसा कोई वफादार नहीं देखा!
- DINESH KUMAR KEER

उससे मिलकर इतनी तो उम्मीद हुई है,
इस दुनियां में वक्त बिताया जा सकता है।
- DINESH KUMAR KEER

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा
- DINESH KUMAR KEER

"दिल की धड़कनों में बसी हुई तुम,
आँखों के काजल में छुपी हुई तुम।
शर्तें तोड़ दो, प्यार की राह में,
और मेरे दिल की गहराइयों में आ जाओ।"
- DINESH KUMAR KEER

Read More

"आँखों में बसी हुई यादें,
दिल की गहराइयों में छुपी हुई बातें।
काजल की तरह गहरी और सुंदर,
शर्तें भी क्या खूबसूरत होती हैं प्यार में।"
- DINESH KUMAR KEER

Read More