Quotes by Abhinav Singh in Bitesapp read free

Abhinav Singh

Abhinav Singh Matrubharti Verified

@abhinavsingh6021
(36)

#एक_विवशता_रही_उम्र_भर_के_लिये

तुझमें होकर भी हम ना तुम्हारे रहे
मुझमें होकर भी तुम ना हमारी रही
एक विवशता रही उम्र भर के लिये
दिन सिसकते रहे, रात भारी रही

प्रीति लड़ती रही नीतियों से सदा
देह ने रीतियों पर समर्पण किया
प्राण में दीप सुधियों के जलते रहे
नेह का पुष्प तुमको ही अर्पण किया
नियति से आस्था की बनी ही नहीं
वास्तविकता सदा तुमसे हारी रही
एक विवशता रही उम्र भर के लिये
दिन सिसकते रहे रात भारी रही

मन में एक अल्पता तो छुअन की रही
एक तुम्हारे हमारे मिलन की रही
तुम जो ढलती रही गीत के अक्षरों में
मन की हर अल्पता सिर्फ मन की रही
चाह में तुम रही, तुम रही हर घड़ी
बाँह में हर घड़ी एक लाचारी रही
एक विवशता रही उम्र भर के लिये
दिन सिसकते रहे रात भारी रही
तुझमें होकर भी हम ना तुम्हारे रहे
मुझमें होकर भी तुम ना हमारी रही

अभिनव सिंह "सौरभ"

Read More

खामोश हैं कैसी ये राहें
सूने पड़े बाज़ार सारे
फ़ासला है दरमियाँ और
बेबसी के हैं नजारे

धूप खिलती है सुबह जब
पूछती है वो जमीं से
किस बात का है ख़ौफ़ कि
हैं पर्दानशीं इंसान सारे

वो सफलता की दौड़ अंधी
वो खरी खोटी कमाई
पूछता है वक्त हँसकर
क्या मिला इनके सहारे?

राह पर भटके हुये थे
जाने क्या कमाना चाहते थे
मझधार में कश्ती फँसी तो
याद आयें हैं किनारे

पर रात आखिर कब तलक
हार हम माने नहीं हैं
ले आयेंगे वापस शहर में
खुशनुमा फिर वो बहारें

हाथ में फिर हाथ लेकर
झूमेगें और गायेगें
फिर से बरसेगीं वही
मदमस्त सावन की फुहारें।

भीड़ उमड़ेगी कहीं फिर
फिर वही मेले लगेंगे
टूट कर ढह जायेंगी
मजबूरियों की ये दीवारें

फिर यहाँ इंसानियत हो
फिर यहाँ इंसाफ हो
रात बीती बात बीती
अब गलतियाँ अपनी सुधारें

आज से कुछ सीख लेकर
आओ अपना कल सँवारें।


अभिनव सिंह "सौरभ"

Read More

जीवन की आपाधापी में जब मन बोझिल हो जाये
जब आने वाले कल की सारी आशायें धूमिल हो जायें
अंधकारमय हो जब पथ, मुश्किल हो आगे बढ़ना
जब आँखो से मंजिल की तस्वीरें ओझल हो जायें
तब धीरज का संकल्पों से संवाद जरूरी होता है
मन में आशा का एक दीप जरूरी होता है।

जब अपनों की अपनों से दूरी बढ़ जाती है
जब रिश्तों की डोरी तन कर कभी टूटने आती है
एक छत के नीचे होकर भी जब हृदय अकेला होता है
दिन लम्बा हो जाता है और जब रातें जगती हैं
तब अपनों का अपनों से संवाद जरूरी होता है
मन में आशा का एक दीप जरूरी होता है

अभिनव सिंह "सौरभ"

Read More

कोई अनजाना सा उस दिन मन को मेरे भाया था
आँखो की पुतली पर फिर एक स्वप्न उभर आया था

नींद ना आती रात-रात भर जगता ही रहता था
होश नहीं था कब दिन ढलता कब सूरज उगता था
नयनों में उसकी एक सलोनी सी तस्वीर बसी थी
तन तो घर में रहता था पर मन खोया रहता था
सुबह शाम हर ओर हमेशा उसका ही साया था
आँखो की पुतली पर फिर एक स्वप्न उभर आया था

हाथों में रहता फोन, फोन में फेसबुक की स्टोरी
स्टेटस में पड़ती प्रेम की लम्बी लम्बी थ्योरी
जाने कितनी बार खोलता था उसकी प्रोफाइल
हर पाँच मिनट में लगती थी वाट्सएप पर फेरी
मैसेज चेक करने में जाने कितना वक्त गँवाया था
आँखो की पुतली पर फिर एक स्वप्न उभर आया था

घर के बागीचे वाले फूलों में उसकी सूरत दिखती थी
चाहे जिधर चलूँ मैं वो भी साथ साथ चलती थी
कब आयेगा वो दिन जब उसके सम्मुख बैठुँगा
हर पल दिल में बस एक ही हसरत पलती थी
झूम उठा था जब उसने मिलने के लिये बुलाया था
आँखो की पुतली पर फिर एक स्वप्न उभर आया था

खुशियों की बारात लगी थी नींद मुझे ना आयी
कानों में बजती रही रात भर मीठी मीठी शहनाई
क्या बोलूँगा, क्या पहनूँगा प्रश्न उठे थे कितने
इधर उधर में जाने कब नयी सुबह थी आई
मिलने की आतुरता में मन मेरा भरमाया था
आँखो की पुतली पर फिर एक स्वप्न उभर आया था


अभिनव सिंह "सौरभ"

Read More

सृजन की मिट्टी से उपजा
चाक पर साकार हुआ
भट्ठी में फिर तप कर के
दृढ़ मेरा आकार हुआ

मिट्टी की सोधीं ख़ुशबू लेकर
जग की प्यास बुझाता हूँ
मिट्टी ही तन मिट्टी जीवन
जग में मैं कुल्हड़ कहलाता हूँ

अधरों को छूकर के मैं
मन की प्यास बुझाता हूँ
लुटता हूँ हर बार यहाँ
हर बार मैं तोड़ा जाता हूँ

किस्सा मेरा इतना सा है
इतिहास यही है
इस निष्ठुर जग से मुझको
कोई आस नहीं है

मिट्टी हूँ, फिर एक दिन
मिट्टी में मिलना ही है
हर कुल्हड़ को इसी भाँति
बनना और बिखरना ही है

अभिनव सिंह "सौरभ"

Read More

ऊँची लहरें कब डूबा सकी हैं हिम्मत की पतवार को
संकल्प पार ही कर लेते हैं विपदाओं के अम्बार को
बाधाओं और विघ्नों ने जब जब रोका है मानव पथ
मानव ने तब तब दिखलायी निज क्षमता संसार को

सुनती आयी है भारत भूमि नित वीरों की हुंकार को
अरिमर्दन करते अर्जुन के धनु की भीषण टंकार को
भीष्म, द्रोण और कर्ण के, देख चुकी पौरूष बल को
राम चन्द्र का रावण वध और श्री कृष्णा अवतार को

चाणक्य की बुद्धि देखी, देखा घनानंद की हार को
चन्द्रगुप्त का सिंहासन और उसकी जय जयकार को
विश्व विजेता के आगे सीना तान खड़े पोरस को भी
देखा गोरी के मस्तक पे, पृथ्वी के शब्दबेधी वार को

अकबर भी ना झुका सका, महाराणा की तलवार को
मुगलों ने भी मान लिया था, मराठी तीर कटार को
काँप उठी खिलजी की सेना, गोरा बादल के भय वश
सहना पड़ा एक पहर तक धड़ के तीक्ष्ण प्रहार को

अंग्रेजों की सत्ता के आगे रानी झांसी के प्रतिकार को
ब्रिटिश हुकुमत के कानों में मंगल की ललकार को
लाला,भगत आजाद, जवाहर और सुभाष से मतवाले
अर्द्ध नग्न फ़कीर गाँधी के, देखा है विराट आकार को

अभिनव सिंह "सौरभ"

Read More