( _/)( • .•)
( >💜💜💜 Wlcm बैक next ep में मेरे प्यारे यार साथियों चलो अब पढ़ो।
"ह,, विश्वास नहीं होता न फिर सुनो अपने किए दुष्ट कर्म,, तू न अपने परिवार का सगा न दोस्त का,, छल कपट और लालच मक्कारी का मुखौटा पहन सबका दुश्मन बना बैठा है तू,,न जाने कितनी लड़कियो की जिदंगी बरबाद किया तूने,, उन्ही में से एक ही दोस्त हु मै" अब आगे,,,,
राहुल गुस्से वाला इमोजी भेज "क्य,,क्या ? किसकी दोस्त ? नाम बता उसका ? बोल ना नाम बोल तेरी,,*#+"
तो मस्ती गुस्से से लाल डेविल वाली इमोजी भेज "अबे साले गडर के कीड़े अपने सड़े हुए मुंह को औकात में रख,, अपनी तरह बेवकूफ समझ रखा है क्या मुझे,, खैर बहुत सालो से वेट कर रही थी सही मौका मिले फिर फोड़ू तेरे पाप का घड़ा,, और देख वो मौका मुझे मिल गया"
राहुल डरते हुए मैसेज किया "च,,चल हट,, आई बड़ी घड़ा फोड़ने वाली मुझसे उलझना बहुत भारी पड़ सकता हैं तुझे,,इसलिए चुप चाप अपने रास्ते निकल समझी"
मस्ती भी चिढ़ाने वाली इमोजी भेजकर "चल बे डरपोक कीड़े ज्यादा होकली मत दे,, मैं जानती हु की तेरी डर के मारे फट चुकी है,,"
"तू जानती नही है मुझे,,," राहुल की बात बिच में काट मस्ती चुटकी लेते हुए मैसेज की "बहुत देखें है तेरे जैसे गडर के कीड़े मकोड़े वो भी अपने पैरों के नीचे इसलिए अपनी ए धमकी जो दो टके की भी ना है अपने फटे जेब में रख"
राहुल डेंजर स्माइल इमोजी डाल "बहुत फड़फड़ाती है ना रुक तेरे प्रोफाइल पिक से तुझे ऐसा सबक सिखाऊंगा की कही मुंह दिखाने लायक नही रहेगी तू,,तब समझ में आएगा तुझे की राहुल क्या चीज हैं"
मस्ती डर वाली इमोजी डाल रिप्लाई की "ओह माय गॉड,,, मैं तो डर गई,,"
फिर तिरछी नजर वाली इमोजी डाल "हूं,,तूझे क्या मैं बेवकूफ लगती हु जो अपनी असली पहचान तेरे सामने उजागर कर दूंगी,,"
"इसका मतलब,,," राहुल हैरान इमोजी डाले इतना ही टाइप किया था की
मस्ती फास्ट टाइप कर बोली "अबे साले थोड़ा सा तो दिमाग चला just अभी इतना कुछ बोली हु,, ये जानने के बाद भी तुझे लगता हैं ये id असली है"
उसका रिप्लाइ न आता देख मस्ती आगे मैसेज की " ह,, कोई न होता है जब इंसान लालच में अंधा हो जाए तो फेक भी रियल लगने लगती है क्यू"
राहुल गुस्से में "क्या करेगी तू हा,,"
मस्ती जम्हाई लेते हुए "नौकर चाकर समझा है क्या तू जो जो पूछेगा और मैं बताती जाऊंगी,, हा एक छोटा सा हिट जरुर दे सकती हू,, जैसा करेगा वैसा ही भरेगा तू साले,,समझ गए होंगे तो सही बाकी मै समझाने का ठेका लेकर नही बैठी हु good by"
और उसे ब्लॉक कर दी।
मनीष ने राहुल का पिक उसे सैंड किया था जिसे वो हर सोशल मीडिया पर अपने बनाए फेक id पर पोस्ट करने लगीं।
और pic पोस्ट पर लिखा था ( कृपया सिंगल कन्न्या ध्यान दे,,इस पागल कलमुहे छल कपटी व्यक्ति से सावधान ए सतर्क रहें। ये हवस के भूखे हैवान मासूम कन्न्याओ को अपनी चिकनी चमेली ह,, अ मेरा मतलब चिकनी चुपड़ी बातो से अपने जाल में फंसाकर उनका no ,id, pic अपने कब्जे में कर ब्लैक मेल करता है। सतर्क रहना सिर्फ लड़कियों के लिए नही लड़कों के लिए भी जरूरी है। नमूना पेश करू तो इसने खुद के बचपन के दोस्त के साथ ऐसा किया है सिर्फ चंद पेसो के लिए। तो सोचिए उससे पहले और कितनो के साथ धोखा घड़ी किया होगा ये कलमुहा साला,, आपसे निवेदन है की जो भी ये पोस्ट देख रहा वो अपनो को भेजे और उन्हें सतर्क करे। इतना फैलाओ इस पोस्ट को की उस कलमुहे को सोशल मीडिया पर बैन कर दिया जाए।
सतर्क रहें सुरक्षित रहें राम राम जी की)
फिर फोन ऑफ कर बेड पर पसर कर बोली "कलमुहे तेरा काम तो तमाम होके रहेगा अब"
एक हफ्ते बाद
सुबह 10 बजे
आज का दिन मस्ती के लिए मंगलमय होने वाला था क्युकी उसने जो कार्य किया था वो रंग ला चुका था इससे अनजान मस्ती घोड़े बेच कर सो रही थी।
सुनिता जी की आज जॉब की छुट्टी थी इसलिए वो घर के काम काज निपटाने में लगी थी।
मस्ती ने बदले के लिए प्लान तैयार कर जो कांड किया था वो सब टाइम टू टाइम व्हाट्सप्प ग्रुप में रियू और मनीष से शेयर करती।
और मनीष भी उस कलमुहे की खोज खबर रख मस्ती को अपटेड करता ताकि मस्ती किसी मुसीबत में न फसे और इतनी मेहनत के बाद आखिर सबको उसकी सच्चाई पता चल ही गई।
मस्ती के फेक आईडी से किए उस पोस्ट को देख उदयपुर के गली गली में राहुल के बारे में चर्चा जारी थी तो वही कॉलेज के सभी स्टूडेंट और टीचर्स हैरान थे और प्रिंसीबल सर ने भी उसे कॉलेज से आउट कर दिया था।
अब राहुल की कॉलेज की एक महीने की नही बल्कि हमेशा के लिए छुट्टी हो गई थी।
और वो अपनी तबाही से अनजान अपने घर में बिस्तर पर दुबका पड़ा खर्राटे भर रहा था।
तभी धनेशी की चींखने की आवाज आई "भाईईई,,,, उठोओओ,,,"
ये सुन राहुल डर के मारे बेड से नीचे गिर पड़ा।
धनेशी रूम में आई तो खाली रूम देख कन्फ्यूज शक्ल बनाए इधर उधर देखते हुए बोली "हैंएए,,,अभी तो बेड पर लावारिस की तरह पड़े खर्राटे भर रहे थे अचानक से कहा मिस्टर इंडिया हो गए?"
"ए अकल की अंधी छिपकली,,सर नीचे कर के देख" राहुल की गुस्से भरी आवाज सुन वो नीचे देखी तो राहुल को उल्टे पड़े देख उसकी हसी छूट गई।
"इसलिए कहते हैं ज्यादा हवा में नईं उड़ना चाहिए,, आ गए न जमीन,, उफ्फस सॉरी सॉरी,, गिर गए न जमीन पर,," धनेशी उसकी खिल्ली उड़ाते हुए बोली और हंसने लगी तो वही राहुल उसे गुस्से में तमतमाए घुर रहा था।
धनेशी फिर आग को हवा करते हुए बोली "वैसे कैसा फील हो रहा ऐसे गिरे हुए?"
राहुल उसे गुस्से में घूरते हुए उठ कर बेड पर बैठ गया। और डपटते हुए बोला "चुप,,और ये बता क्या हुआ? जो ऐसे चुड़ेलो की तरह चीख रही थी?"
धनेशी कमर पर हाथ रख मुंह बनाते हुए "इंस्टा पर एक पोस्ट भेजी हु देख लो,,फिर आप भी वैसे ही चीखने लगोगे"
राहुल उसे घूरते हुए फोन ऑन कर नेट ऑन कर इंस्टा ऑन किया। धनेशी के मैसेज इनबॉक्स में जाकर
"कुछ भी बकवास कर,," इतना ही बोला था की
"नहीईईई,,,,,ये सब क्या बकवास है ???" पोस्ट पर लिखा हुआ पढ़ उसकी भी चीख निकल गई। वो गुस्से में पागलों की तरह चिल्लाए जा रहा था।
धनेशी कान पर हाथ रख चिल्लाई "अरे यार भाई चुप हो जाओओ,,,मुझे बहरी बनके इधर उधर नही फिरना"
"तू चुप रह कमीनी,, यहां मेरी इज्जत की धज्जिया उड़ी हुई है सब तेरी,,," राहुल भड़कते हुए बोले जा रहा था की उसकी बात बीच में काट कर
धनेशी आवाज ऊंची कर बोली "खबरदार जो अपनी गलती का पिटारा मेरे सिर पर मढ़ा तो,,अभी मैं बताने न आती न तो दुसरे जन्म में भी पता न चलता"
राहुल खुद के गुस्से को काबू करते हुए "लेकिन ये किया किसने,,,? "
धनेशी तंज कसते हुए "बहुत शौक चढ़ा है न इधर उधर मुंह मारने का,,होगी उनमें से ही कोई जिसने तुम्हे कही मुंह दिखाने लायक ही नहीं छोड़ा"
"तू अपना सड़ा मुंह बंद रख और ये बता कही,, म,,मम्मी पापा को पता तो नही चल गया?" राहुल घबराते हुए कहा।
तो धनेशी उसे शैतानी स्माइल कर देखने लगी। जो राहुल को और डरा गया।
( _/)
( • .•)
( >💜💜💜 क्या धनेशी ने मम्मी पापा को राहुल की करतूत बता दिया? क्या राहुल बच जायेगा या फिर उसका डर सच हो जायेगा?क्या होगा आगे? जानने के लिए मिलेंगे हम इस स्टोरी के आखिरी ep में
😁क्या ? हा बिलकुल सही पढे आख़िरी ep 🥳🤩by by