Three best forever - 62 in Hindi Comedy stories by Kaju books and stories PDF | थ्री बेस्ट फॉरेवर - 62

The Author
Featured Books
Categories
Share

थ्री बेस्ट फॉरेवर - 62

( _/)
( • .•)
( >💜💜💜 next ep में स्वागतम सु स्वागतम🙏 हाजिर है आपका प्यारा यार बंकू अब चलिए पढ़ते हैं आगे।

राहुल घबराते हुए "क्य,, क्याआ,,, आच्छीई,,, सच में?" राहुल का घबराया हुआ चेहरा उसका डर साफ बया कर रहा था।  
जिसे देख धनेशी मन ही मन हस रही थी । अब आगे,,,

वो मजे लेने के लिए आगे बोली "हा हा भाई तभी तो इतनी छींके आ रही?" धनेशी उसे डराने के लिए बोल तो दी लेकिन उसे क्या पता था अनजाने में ही उसने सच्ची बात कह दी थी।

तो वही राहुल जिसकी डर के कारण फटी जा रही थी डर को कंट्रोल कर झल्ला उठा और उसे 
डपटते हुए बोला  "चल हट,, अआच्छीई,,,अपनी बकवास बंद कर और निकल अआच्छीईई,,,मेरे सामने से"

धनेशी उसे घुर कर मुंह फेरते हुए वहा से चली गई। 

उसके जाने के बाद राहुल के चेहरे पर डर फिर लौट आया वो मन में बोला "ये चिपकली,, आ,, अआच्छी कही सच तो नही,,, अआच्छीईई,,,बोल रही थी?" 

राहुल खुद से सवाल करने में लगा था तो यहा मस्ती अपने रची षड्यंत्र पर कार्य कर रही थी। 

मस्ती का घर 
करीब दो घंटे बाद

मस्ती फोन स्क्रीन को घूरते हुए डेंजर स्माइल कर भयानक तरीके से बोली "बिछ गया जाल,,अब बस ये कलमुहा जाल में फंस जाए फिर मस्ती बताएगी उसे की जाल बिछाना किसे कहते हैं" 

दरअसल उसने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाई थी और कोई हॉट गर्ल यूजर नेम रख ओरिजनल दिखने वाली किसी लड़की की pic को प्रोफाइल डीपी पर लगाया था। ताकि राहुल फंस जाए।

मनीष ने उसे उसकी इंस्टा id शेयर कर दी थी तो मस्ती ने उसे फॉलो कर मैसेज भेज दिया था। अब उसे करना था तो बस इंतजार उस कलमुहे के मैसेज रिक्वेस्ट स्वीकार करने का
और जैसा उसने सोचा था हुआ भी वैसा ही  शिकार शिकारी के जाल में फंस चुका था । 

राहुल ऑनलाइन शो हो रहा था और उसने मस्ती का रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया था और फॉलो बैक भी कर दिया था।

राहुल मैसेज का रिप्लाई किया "hi hot girl,,how are you?"

मस्ती मन में "देखो तो साले को कैसे इंग्लिश झाड़ रहा हुउऊ,,कलमुहा कही का,, कितना भी inglish झाड़ ले मेरे सामने तू अनपढ़ कलमुहा ही रहेगा" 

फिर वो उसके मैसेज का रिप्लाई की "I am fine,, तुम कैसे हो?" 

तभी राहुल का रिप्लाई आया "बहुत अच्छा हु,,कहा से हो तुम?"

मस्ती मन में उसे गाली देते हुए "दो मिनट नही हुए और साले को घर का पता चाहिए सुअर छाप कही का" 

"राजस्थान यू?" मस्ती ने रिप्लाई देकर पूछा।

राहुल खुशी वाला इमोजी सैंड कर "अरे वाह मैं भी वही से हू"

मस्ती नाक मुंह सिकोड़ रिप्लाई की "वाह बड़ा अनोखा इंतफाक हैं" 

राहुल पूछा "सही कहा वैसे करती क्या हो?"

मस्ती बिना सोचे समझे रिप्लाई की "मच्छर मारती हु" 

राहुल चौंक कर "व्हाटटट,,,???"

मस्ती सफेद झूठ बोलते हुए रिप्लाई की "सॉरी यार,,फास्ट टाइपिंग में मिस्टेक हो जाती है" 

"कोई बात नहीं होता है खैर बताओ न क्या करती हो?" राहुल फिर पूछा जो मस्ती को रास न आया।

"खून करती हु साले आ तेरा भी कर देती हु" मस्ती मन में बोली फिर मैसेज टाइप की "टूटे फूटे मरीज की देख रेख सेवा करती हु" और राहुल को भेजी।

राहुल बढ़ा चढ़ा कर रिप्लाई किया "Ooh,,, वाह कितनी अच्छी बात है,," 

मस्ती छोटा सा रिप्लाई की "थैंक्स" 

राहुल आगे पूछा "वैसे कितना कमा लेती हो इस जॉब में?" 

मस्ती मन में "आ गया साला औकात पे " 

फिर बेपरवाही से "30 हजार " ये सुन राहुल के अंदर का लालच फिर जाग उठा उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। 

उसने उस खुशी को कंट्रोल करते हुए 
रिप्लाई किया "Nice यार,,, वैसे तुम्हारी एज क्या है?"

पर मस्ती ने उल्टा सवाल किया "तुम बताओं पहले?"

"19 और तुम?" राहुल फट से रिप्लाई कर सवाल किया 

तो मस्ती ने भी छोटा सा रिप्लाई किया "सेम टू यू" 

राहुल ने रिप्लाई किया "झूठी,,सच सच बताओ न यार प्लीज"

मस्ती मन में उसे कोसने लगी "साले झूठ तो तू भी बोल रहा पर मैं बोली क्या कुछ,, अब तो एक भी सच न बोलूं" 
फिर मैसेज रिप्लाई की "17 साल की हु,, अब तुम भी सच सच बताना" 

तो राहुल बोला "मैं 20 का हु" 

ऐसे ही मस्ती उसे अपने बातो में घुमाती हुई बहस की ओर बढ़ रही थी। 
एक घंटे के नॉर्मल वार्तालाप के बाद राहुल उसे no और कॉल के लिए बोलने लगा तो मस्ती ने काफि गोल गोल घुमाने के बाद अपना पहला तीर छोड़ते हुए कहा "तुम्हारी gf भी है ना ?"

राहुल हैरान हुए "क्य,, क्या gf?"

मस्ती नमक मिर्च छिड़कते हुए "हा और ऐसे में तुम्हारा मुझसे बात करना ठीक नहीं उसे पता चल गया तो कही  बिचारी जल के कोयला खदान न बन जाए"

राहुल अपनी तरफ़ दारी करते हुए "क्य,,क्या बोल रही मेरी कोई gf नही,,तुम पहली लड़की हो जिससे मैं बात कर रहा" 

मस्ती उसे उकसाते हुए "अरे रे,,तुम्हे तो झूठ बोलना भी नहीं आता छे छे छे"

राहुल खुन्नासाए हुए "मै कोई झूठ नहीं बोल रहा यार सच्ची"

मस्ती उसे और उकसाते हुए " मै कैसे मानू?" 

राहुल भी अब फास्ट रिप्लाई करते हुए "मम्मी पापा की कसम खाकर कहता हू की,,," वो आगे मैसेज टाइप करता की 

मस्ती फास्ट रिप्लाई की "ये फेक कसम अपने बाप के सामने खाना मैं अच्छे से जानती हु की तुम कितने झूठे मक्कार लालची धोकेबाज और नीच हो और एक दिन में ही न जानें तुम्हारा कितनी लड़कियो से चक्कर चलता है इनफेक्ट उन लड़कियों को भी पता नहीं होगा की उसका bf उनकी पीठ पीछे कितनी सौतन पाले बैठा है"

राहुल एक पल के लिए शॉक रह गया। 

"ए साला सदमे में तो नहीं चला गया ?"  मस्ती मन में बोली फिर मैसेज भेजी "अबे कहा झक मरा रहा? इतना लेट" 
ऐसे ही दो मिनट बीत गए फिर रिप्लाई आया "कुछ,, कुछ भी बकवास कर रही यार तुम ऐसा,, ऐसा कुछ नहीं है कौन बोला तुम्हे ? तुम कौन हो सच सच बताना?"

मस्ती फास्ट रिप्लाई की "हेंकर हु,, तुम्हारी पूरी कुंडली पता किया है मैंने" 

"ऐसा नहीं हो सकता मजाक कर रही हो न" राहुल बहुत हैरान था किसी अजनबी से अपनी पोल खुलते देख। 

"ह,, विश्वास नहीं होता न फिर सुनो अपने किए दुष्ट कर्म,, तू ना ही अपने परिवार का सगा न दोस्त का,, छल कपट और लालच मक्कारी का मुखौटा पहना सबका दुश्मन बना बैठा है तू,,न जाने कितनी लड़कियो की जिदंगी बरबाद किया तूने,, उन्ही में से एक की दोस्त हु मै" 

राहुल गुस्से वाला इमोजी भेज "क्य,,क्या ? किसकी दोस्त ? नाम बता उसका ?बोल नाम बोल तेरी*#+ " 

( _/)
( • .•)
( >💜💜💜क्या नाम बताएगी मस्ती इस कलमुहे को? जानने के लिए मिलते हैं।
next ep में जल्द ही 💜💜💜