(
__/)( • . •)
( >💜💜💜"मेरा हो गया मैं जा रही अपने रूम में सोने चल धनू डार्लिंग" रिचा डर के मारे धनेशी को साथ लेकर वहा से खिसक गई। अब आगे,,,,
उसके जाते ही एक बार फिर बॉटल घुमा और उसके मुंह का शिकार बना sorry बनी रियू
कोई कुछ पूछता रियू पहले ही बोल पड़ी "ट्रुथ लूंगी जल्दी पूछो"
सभी सोचने लगे क्योंकि बिना सोचे समझे बोल दिया तो जवाब के बदले पिटाई ही होगी बस
राहुल कुछ सोचा और बोला "स्टेशन में तुम ही हमारी पट्टी खोली थी ना मतलब सबसे पहले तुम्हे ही पता चला की आखों पर काली पट्टी बंधी हुई है तो बताओं धोबी घाट के कपड़े की तरह कौन धोया हमे वहा?"
उसकी बात सुन सभी हैरानी से एक साथ "अरे हा ये सवाल तो हम सबके मन में भी चल रहा था? पर समय ही नहीं मिला पूछने को पर अब बताओ रियु?"
(जब सभी ट्रेन से बाहर फेंके गए तो मस्तानी सबके बिच में गिर पड़ी जिससे उसके एक हाथ लाफा राहुल के मुंह पर पड़ गया।
फिर राहुल भी गुस्से में हाथ इधर उधर मारने लगा जिससे उसके हाथ धनेशी के गाल पर और धनेशी का रिचा के गाल पर इसी तरह सभी में एक दूसरे में झड़प शुरू हो गया और ऐसे ही चलता रहा।)
रियु मस्ती को देखी जो जानने के लिए उतावली आंखे चमकाते हुए उसे देख रही थी। रियू हल्के हस्ते हुए बताना शुरु की,,,,"जब मैं अपनी आखों की पट्टी खोली देखा की मस्तानी बीच में अजीब तरह से बैठ कर हाथ पैर फैलाए गोल गोल घूम रही जिससे उसके दमदार हाथ पैर का मुक्का तमाचा लात किसी ना किसी को पड़ रहा था बस ये देख मै समझ गई की इस कांड की शुरुआत इसी महारानी से हुई है।"
रियू जैसे ही अपनी बात खत्म कर चुप हो गई। सभी हैरान मुंह खोले मस्ती को घूरने लगे वही मस्ती मासूम अनजान बनते हुए "मुझे ऐसे मत देखो मैं इतनी भी क्यूट नही" फिर आंखे टीम टीमाते हुए इधर उधर देखने लगी।
उसकी इतनी मासूमियत भरी बचकानी हरकत देख किसी की हिम्मत नहीं हुई उसे कुछ कहने की सभी मन मारकर रह गए।
ऐसे ही गेम चलता रहा कोई ट्रुथ लेता उसका राज उजागर होता तो वही डेयर लेने वाले को अजीब अजीब तरह के डांस या डायलॉग बुलवाते सभी के आखों में निंद भरने लगी थी।
मनीष,,राहुल,,रियू,,मस्तानी,,उत्साह,, समजीत,, और स्ट्रॉन्ग,,को छोड़ सभी अपने रूम में जाकर नींद की आंगोश में पसर गए।
सबकी बारी हो गई थी अब सिर्फ राहुल मनीष और मस्तानी के बीच में बॉटल घूम रहा था और सभी घूमते बॉटल पर नज़र गड़ाए हुए थे।
बॉटल घूमते घूमते घूमते उसका मुंह मनीष की ओर झाका
सब तो नॉर्मल ही रहे पर राहुल कुछ ज्यादा चहक उठा था जिसे कोई समझ ना पाया लेकिन हमारी दोनो हिरोइन अच्छे समझ रही थी और गुस्से को कंट्रोल में रखी थी।
"मनी ट्रुथ एंड डेयर?" ये बोलते हुए मस्ती आखों को गोल गोल घुमाते हुए उसे डेयर लेने का इशारा कर रही थी।
मनीष समझ गया और "डेयर" उसके मुंह से अनजाने में निकल गया या कहूं मस्ती ने निकलवाया।
मस्तानी चहक उठी और ताली बजाकर कान तक स्माइल कर बोली "मनीष तू राहुल के चिकने चिकने गाल पर एक,,,,"
"येईईई,,,पागल लड़की,, किस विस ऐसा कुछ नहीं करेगा मनीष बोल मनीष मना कर इसे मना कर " उसकी बात पुरी भी नहीं हुई थी की राहुल शॉकिड होकर चीखते हुए बोल रहा था वहीं मनीष भी सदमे से जड़ था।
रियु मस्ती उसे घूरते हुए मन में "साले तूझे तो कुत्ते भी मुंह ना लगाए हूं "
रियू राहुल को तरेर कर घूरते हुए "अबे वो अश्लील सोच वाले मानव मस्ती को अपनी बात खत्म तो करने दे"
उत्साह मुंह बनाए बोला "बीच में घुसकर ऐसे चिचिया रहा जैसे सूली पर चढ़ा रहे हो"
"कान के पर्दे फाड़ दिए साले ने" समजीत कान में उंगली करते हुए मुंह बनाकर बोला।
"अबे ओए उल्टी खोपड़ी मैं बोल रही थी की मनीष राहुल के चिकने चिकने गाल पर एक चपाटा मारेगा"
उसकी बात सुन रियू को छोड़ सभी हैरान रिएक्शन देने लगे।
स्ट्रॉन्ग आखों को दोनों हाथों से ढका था तो वही समजीत आखें फैलाए मुंह पर हाथ रखा था वही राहुल कानो पर हाथ रख ऐसे बिहेव कर रहा था जैसे बहरा हो गया हो तो वहीं मनीष आंख मुंह फाड़े मस्ती को चहकते हुए देख रहा था वही इन सब से अलग उत्साह उत्साहित रिएक्शन दे रहा था ।
वो अपने उत्साह में बोल पड़ा "मजा आयेगा जल्दी शुरू करो" उसकी इस बात को सुन सभी की नजरे उसे ताकने लगी राहुल तो ऐसे घूर रहा था जैसे गायब ही कर देगा इस दुनिया से
"अब क्या पूरी रात मुझे ही घूरते रहोगे,,,? सोने नहीं जाना क्या,,,? जल्दी करो टास्क कंप्लीट बिहेव तो ऐसे कर रहे जैसे किस करने को बोल दिया हो " सबको अपनी तरफ़ घूरते देख उत्साह भौंहे सिकोड़ बोला।
स्ट्रॉन्ग बोला "सही कहा उत्साह ने ऐसे बिहेव नही करना चाहिए एक थप्पड़ की ही तो बात है"
रियू जम्हाई लेते हुए "जल्दी खत्म कर यार मनीष" सभी चौकते हुए रियू को देखे
"गंदी मानसिकता वाले बैल बुद्धियो टास्क खत्म करने को बोली हु" उन सबको ऐसे घूरते देख रियू खीज उठी तो सभी नॉर्मल हुए।
"अरे कोई दूस,,," राहुल अपनी बात पुरी कर पाता की
मस्ती फट से बोली "टास्क नही बदलेगा अगर बदला तो मैं चली सोने और कल सुबह मेरा मुंह नही देख पाओगे"
रियू को छोड़ सभी गुस्से में चीखे "मस्तीईईई,,,,,"
रियू जम्हाई लेकर बोली "हो गया इसका इमोशनल डायलॉग शुरू"
मनीष इमोशनल होकर "मस्ती ऐसा मत बोल मैं करता हु ना"
मस्ती फिर जम्हाई लेते हुए बोली "हा तो जल्दी कर ना मुझे नींद भी आ रही हैं कही मैं,,,"
"ऐसा मत बोलो प्लीज" मनीष फिर गुस्से में चीखा तो सभी कान बंद कर लिए।
"हा तुम्हारे लिए कुछ भी चल जल्दी कर मनीष" राहुल मस्ती को देख मुस्कुराते हुए बोला।
मस्ती इग्नोर कर मुंह फेरे खड़ी थी क्योंकि उसे राहुल का उसे देख ऐसे मुस्कुराना बिलकुल भी रास नहीं आता था उसका मन करता उसके शक्ल का नक्शा ही बदल दे
तभी तड्डाक,,,,की आवाज आई वो जो चाहती थी वो मनीष ने कर दिया था ।
( __/)
( • . •)
( >💜💜💜😂 क्या होगा इस लाफा के आगे? जानेंगे अगले ep में मिलते हैं जल्द