Three best forever - 24 in Hindi Comedy stories by Kaju books and stories PDF | थ्री बेस्ट फॉरेवर - 24

The Author
Featured Books
  • फिर से रिस्टार्ट - 1

    फिर से रिस्टार्ट (भाग 1: टूटा हुआ घर)रात का सन्नाटा था।आसमान...

  • Maharaksak Arjun

    चमकदार रोशनी से भरा राजमहल बेहद शानदार और प्रभावशाली दिख रहा...

  • मेरे शब्द ( संग्रह )

    1- ££ काश काश मैं तेरे शहर का होता, इक चाय के सहारे ही सही प...

  • एक समझौता

    कभी-कभी एक नजारा बीती हुई जिंदगी को ऐसे सामने लाकर खड़ा कर द...

  • Mafiya ki Secret Love - 1

    कॉलेज के एक कोने में एक लड़का खड़ा था…हुडी पहने, लंबाई 6’2”,...

Categories
Share

थ्री बेस्ट फॉरेवर - 24

( __/)
( • . •)
( >💜💜💜मस्तानी जम्हाई लेते हुए "बोल क्या लेगा ट्रुथ एंड डेयर?" अब आगे,,,,

"टू,, डे,, डे,,ट्रु,," समजित डिसाइड ही नहीं कर पा रहा था क्या करे बिचारे को इस गेम से बड़ा डर लगता हैं।

डरना भी जायज है एक तरफ ट्रुथ जिसे लिया तो कब क्या सच उगलवा दे दूसरी तरफ डेयर जिसे लिया तो ना जाने क्या उटपटांग हरकते करने को बोल दे एक तरफ कुआ तो दूसरी तरफ खाई 

राहुल झुंझलाते हुए "अबे,,, टू डे टू डे क्या कर रहा? जल्दी बोल ना" 

समजित रोनी सूरत बनाए सबको देखा
तो उत्साह बोला "अरे यार इसे ना इस गेम से बड़ा डर लगता हैं इसलिए कन्फ्यूज हो जाता हैं की क्या चुने" 

रियू सर पीट कर "ह,, इसी नमूने की कमी थी ए तीन डरपोक क्या कम थे" ये सुन धनेशी रिचा स्ट्रॉन्ग का मुंह बन गया। 

"रियू शांत हो जाओ मैं समझाता हूं इसे" मनीष सय्यम से बोला तो 
रियु उसे घूरते हुए मन में "साला सबको समझाने का ठेका लिए बैठा है न तू तो" 

तभी मस्ती उसके कान में फुसफुसाई "कोई बात नहीं हम ठेके के मालिक है खुश हो जाओ" रियू चिहुंक गई और हैरानी से मस्ती को देखी जो एक आई विक कर दी,,रियु हौले से मुस्कुरा दी। 
यही तो खास बात थी इन तीनों की दोस्ती में,,बिना कहे एक दूसरे की हर बात समझते थे मानो छोटे छोटे राज से पर्दा उठा रहे हो।

मनीष समजीत को समझाने में लगा हुआ था।

"भाई डरने की जरूरत नहीं है हम कोई भी उल्टा पुल्टा काम नहीं करवायेंगे डोंट वरी इसलिए अब हिम्मत कर चॉइंस करो" मनीष उसकी हिम्मत बढ़ाते हुए मुस्कुरा कर बोला।
उसकी बात सुन समजीत को राहत मिली उसका डर कम हुआ।

"ठी,, ठीक है ट्रुथ लेता हु" वो हिम्मत कर बोला।

"मैं पूछता हु" मनीष ने फट से बोला की कही कोई और ना बोल दे सभी अच्छे से समझ रहे थें की मनीष समजीत को बचाने में लगा है आखिर उसने जुबां दी थी तो कैसे मुकरता आखिर वो है ही इतना अच्छा सब मुस्कुराने लगे।

सभी बोले "ठीक है तू ही पूछ" 

मनीष सिरियस हुए "भाई ये बता अभी हुए बोर्ड इग्जैम के पहले दिन लेट क्यू आया था?" 
उसका सवाल सुन सभी अपना सिर पीट लिए। लेकिन मस्ती रियू नॉर्मल ही रहे और अफसोस से ना में गर्दन हिलाने लगी।
सभी सड़ा हुआ मुंह बनाए मनीष को घुर रहे थे।

रियू मन में बोली "लगा ही था ऐसा ही कुछ सवाल होगा इस पढ़ाकू का" 

तो मस्ती उसके कान में धीरे से बोली "पढ़ाकू के साथ एक पढ़ाकू यही सवाल करेगा ना वैसे भी अपने क्लास में यही दोनों पढ़ाकू है जिनके रहमदिली से हम कॉलेज में टिके हुए हैं तो कुछ बोल ही मत" 

"अभी तक कुछ बोली नहीं हू" रियू उसे घूरते हुए धीरे से बोली।

मस्ती भी कंधे उचका कर इतराते हुए धीरे से "आई नो मेरे कान ही कुछ ज्यादा तेज है" 

तभी धनेशी उनके बिच में कूद बोली "तुम दोनो क्या खुसुर फुसुर कर रही?गेम आगे बढ़ाओ ना उसने सच उगल दिया" 

मस्ती आंखे नचाकर "तेरी चुगली कर रहे थे" 

धनेशी मुंह बनाए बोली "कभी सीधे जवाब नहीं दे सकती तुम" 

मस्ती गहरी सास लेकर "तू सवाल ही टेढ़ी करती तो क्या करू खैर ले इस बार तू बॉटल घुमा" 

बॉटल एक बार फिर घुमा और उसका मुंह रिचा के ओर इशारा करते हुए उसी की तरफ हुआ। पर उस ब्युटी क्वीन का ध्यान तो मेकअप पर ही अटका पड़ा था।

सभी खीज उठे मस्ती उसके पास जाकर उसका मेकअप किट छीन ली और अपने जगह पर वापस बैठ गई।

रिचा हैरानी से देखती रह गई। वो कुछ बोलने को हुई की 

रियू भड़कते हुए "ओए बूटी की दुकान रख दें दो मिनट अपना ये फुताई का डिब्बा और ध्यान दे इधर गेम पर" 

रिचा सहम कर "हा तो बैठी ही तो हु ना गेम पर" 

मस्ती आग मे घी डालते हुए "हा दिख रहा हमे भी बैठी है लेकीन समझ नहीं आ रहा गेम खेलने के लिए बैठी या मेकअप पोतने के लिए" 
रिचा उसे घूरने लगी। 

मनीष नर्म लहजे में बोला "रिचा उन्हे गुस्सा मत दिलाओ प्लीज जल्दी बताओ क्या लोगी" 

"नही मनीष तुम सब पियो मैं नही पीती" सभी आखें फाड़े उसे देखने लगे। तो वही धनेशी ने अपना सिर पीट लिया और सबको देखा सभी हैरान थे तो वही रियु गुस्से में ज्वाला बन सुलग रही थी देख कर लग रहा था कभी भी फट जायेगी वो सहम कर रह गई।

"ये पागल लड़की उगल न दे की हम दोनों शराब पीते हैं मेरे मनीष के सामने मेरी इज्जत का कचरा हो जायेगा उपर से ये रियू ज्वाला माता बनी हुई है फूटेगी तो फूटेगी उपर से उसे भड़काने का काम तो ये मस्ती की नानी ही कर देगी और अगर सर को पता चला तो बात घर तक चली जायेगी और मेरा घर से निकलना बंद कुछ कर धनु कुछ कर,,," धनेशी  मन में ही अपने उधेड़ बुन में थी की 

उसे अचानक कुछ सूझा और बोली "अबे रिचा वो जूस या कॉफी नही पूछ रहा हम यहां ट्रुथ एंड डेयर खेल रहे हैं समझी ध्यान दे यार" वो उसके पीठ पर थपकी देने के बजाए मुक्का जड़ रही थी।

जो रिचा समझ गई थी वो हाड़ाबड़ा गई "ह,, हा समझ गई ट्रुथ लेती हु पूछो जो पूछना है" 

उनकी बात सुन सभी नॉर्मल हो गए। लेकीन दो शातिर दिमाग अब भी उन्हे ही बेयकिनी से घुर रही थी और वो थे हमारी खलनायिका हिरोइन रियू और मस्ती 

"हूं,, अपने आप को बहुत स्मार्ट समझती है बेवकूफ कही की" वो दोनो डेविल स्माइल कर मन में बोली ।

तभी रियू पूछी "चल बता कितने बॉयफ्रेंड है तेरे?"

"15,,," रिचा फट से बोली और जानबुझकर रुक गई

"Whatttttt,,," सभी जोर से चीखे और हैरान मुंह फाड़े उसे देखते रह गए।

रिचा सबका मुंह देख हस्ते हुए "अरे आगे तो सुनो 15 लड़के प्रपोज किए उनमें से 1 भी सिलेक्ट नही की सबके सब नासपीटे निकले" 

उत्साह मुंह बनाकर "तो ऐसे एक बार में नही बोल सकती बीच में रुकना जरूरी था" 

रिचा हस्ते हुए "मै तो बस तुम लोगो का शॉकिड फेस देखना चाहती थी बस इसलिए,,," 

रियु जिसका गुस्सा उफान मारने लगा था उसकी बात सुन दात किटकिटाते हुए बोली "ज्यादा शॉक शॉक खेलेगी ना तो बिजली के खंबे के वायर में लटका दूंगी फिर खेलती रहना शौक से"

"मेरा हो गया मैं जा रही अपने रूम में सोने चल धनू डार्लिंग" रिचा डर के मारे धनेशी को साथ लेकर वहा से खिसक गई।
उसके जाते ही एक बार फिर बॉटल घुमा और उसके मुंह का शिकार बना sorry बनी रियू 
कोई कुछ पूछता रियू पहले ही बोल पड़ी "ट्रुथ लूंगी जल्दी पूछो" 

सभी सोचने लगे क्योंकि बिना सोचे समझे बोल दिया तो जवाब के बदले पिटाई ही होगी बस 

( __/)
( • . •)
( >💜💜💜क्या क्या क्या सवाल होगा ? और कौन  करेगा ? जनेंगे next ep में बने रहे हमारे स्टोरी के साथ