अगस्त्य रात्रि को एक नज़र देखता है और बोलता है:
"जब तुम अपना फैसला बदलो, तो बता देना... तब तक यहीं खड़े रहते हैं दोनों..."
(वो बस अपना हाथ छुड़वाने की कोशिश में है)
अर्जुन: "भाई..."
तभी Mr. Raw वहाँ आते हैं।
अगस्त्य ने उन्हें देखा तो तुरंत रात्रि का हाथ छोड़कर उसके आगे खड़ा हो गया, उसे कवर करते हुए।
अगस्त्य (एकदम प्रोफेशनल अंदाज़ में): "Yes, Mr. Raw. Do you want something?"
Mr. Raw: "No... actually, my partners were asking for the meeting with the cast..."
(इतने में रात्रि वहाँ से बचकर निकल गई)
अगस्त्य: "Okay... I'll arrange. Give me just 30 minutes."
Mr. Raw: "Okay."
Mr. Raw वहाँ से चले गए।
अगस्त्य ने पीछे मुड़कर देखा — रात्रि वहाँ नहीं है।
अर्जुन: "भाई, एवी नहीं आया अभी तक..."
अगस्त्य: "क्यों...? उसे क्या हुआ?"
(उसने अपना फोन निकाला और एवी को कॉल किया)
अगस्त्य: "तुम अभी तक यहाँ क्यों नहीं पहुंचे?"
एवी: "Because... मेरा मूड नहीं था।"
अगस्त्य: "तो मूड बना लो और यहाँ पहुंचो!"
एवी: "मैं नहीं आ रहा..."
(तभी अर्जुन ने इशारा किया कि सब उसका वेट कर रहे हैं)
अगस्त्य फोन पर बात करते-करते सभी के पास गया।
तीनों गेस्ट एक साथ बैठे हैं और बाकी मूवी कास्ट भी।
रात्रि भी धीरे-धीरे वहाँ पहुँच रही है।
वो अपनी ड्रेस से कुछ खास खुश नहीं लग रही और बार-बार उसे ठीक कर रही है।
रात्रि (खुद से): "मैंने ये पहन तो ली... पर ये खिसक क्यों रही है?"
(ड्रेस ठीक करते हुए वो वहाँ पहुँची जहाँ सभी मौजूद हैं)
अगस्त्य अभी भी फोन पर है।
उसने रात्रि को आते देखा तो फोन साइड में रखते हुए एवी से कहा:
"तुम यहाँ आधे घंटे में पहुंचो।"
(उसने रात्रि को शिकायती नज़रों से देखा)
रात्रि उसे देखती हुई आगे बढ़ गई।
मीटिंग शुरू होती है।
(मीडिया वाले भी वहीं आस-पास हैं)
अगस्त्य:
"So gentlemen, this is the whole cast of the movie..."
(वो एक-एक कर सभी का इंट्रो करवा रहा है)
"ये हैं हमारे डायरेक्टर, ये हैं हमारे एक्टर्स... और ये हैं हमारी राइटर, मिस रात्रि..."
Mathew ने रात्रि को देखा — उसकी रेड लिपस्टिक, ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस उसे आकर्षित कर गई।
वो उसे प्यासी नज़रों से देख रहा है।
रात्रि को उसका देखना बिल्कुल अच्छा नहीं लगा, वो थोड़ा अगस्त्य के पीछे होने लगी।
अब उसे समझ आने लगा था कि अगस्त्य उसे ड्रेस चेंज करने को क्यों कह रहा था।
अगस्त्य ने रात्रि का बदला हुआ बिहेवियर नोटिस कर लिया।
अगस्त्य (कंसर्न के साथ): "क्या हुआ... तुम ठीक हो?"
रात्रि: "हाँ, मैं ठीक हूँ।"
अगस्त्य:
"And this is our producer, Mr. Arjun Maan."
(अर्जुन की आँखों में गर्व चमक उठा)
Mathew अब भी रात्रि को देखे जा रहा है।
रात्रि: "Excuse me! मैं अभी आती हूँ।"
(वो वहाँ से चली गई)
रात्रि (खुद से): "जल्दी जाकर चेंज कर लेती हूँ। थैंक गॉड, मैं ड्रेस लाई हूँ अपने साथ।"
---
दूसरी तरफ, मीटिंग में सबने टोस्ट रेज़ किया और एन्जॉय करने लगे।
अगस्त्य (खुद से): "ये रात्रि कहाँ गई?"
(तभी उसका फोन बजा, उसने कॉल पिक की और बात करने लगा)
इधर Mathew, रात्रि की खोज में निकल पड़ा...
इधर-उधर देखा पर रात्रि कहीं नहीं मिली।
---
मीडिया वाले अपनी काम की सारी तस्वीरे निकाल चुके हैं।
मीडिया 1: "चल, अपना प्रमोशन तो पक्का है। अब चलते हैं।"
मीडिया 2: "अरे, इतनी मेहनत करके पार्टी में घुसे हैं, फ्री की दारू तो पी लें।"
मीडिया 1: "नहीं भाई... चलते हैं।"
मीडिया 2: "तू जा, मैं यहीं हूँ।"
---
उधर Mathew ने रात्रि को लेडीज़ टॉयलेट की तरफ जाते देखा — उसने उसका पीछा किया और दरवाज़े पर ही रोक लिया।
(उसने दरवाज़ा धक्का मार कर बंद किया)
Mathew: "Hello beautiful..."
रात्रि (हैरान होकर): "Sorry...?"
Mathew: "You are so beautiful... Can we spend some quality time together?"
(इतना कहकर उसने रात्रि के बालों को छूने की कोशिश की, लेकिन रात्रि ने उसका हाथ झटक दिया)
Mathew (मुस्कुराकर): "I like wild cats..."
(अब वो उसके हाथों को टच कर रहा है)
रात्रि: "You are drunk... So leave."
Mathew (चीप आवाज़ में): "Yes... and you're my current addiction..."
(इतना कहकर उसने जबरदस्ती अपने दोनों हाथों को रात्रि के कंधों पर रखकर अपने गंदे होठों को उसके पास लाने लगा...)
रात्रि (खुद को बचाते हुए): "No... Leave...!"
---
बस वो उसे छूने ही वाला था कि एक ज़ोरदार पंच उसके सीने पर पड़ा — ये अगस्त्य का पंच था।
पंच इतना तेज़ था कि Mathew दरवाज़ा खोलते हुए सीधे लेडीज़ टॉयलेट के अंदर जा गिरा। अंदर की लड़कियाँ चिल्लाई।
अगस्त्य ने उसे बाहर खींचा, सीधा खड़ा किया और गुस्से में पूछा:
"हाथ कैसे लगाया तूने...? HOW DARE YOU TO TOUCH HER!"
(रात्रि ने डर से बंद अपनी आँखें खोली — उसने अगस्त्य को इस रूप में पहले कभी नहीं देखा था)
Mathew: "Have you lost it? You don't know who I am..."
(अगस्त्य ने उसकी बात भी पूरी नहीं होने दी — एक और पंच उसके जबड़े पर!)
अगस्त्य (बिलकुल पागल हो चुका है):
"हाथ कैसे लगाया...?!"
Mathew: "I was just—"
(एक और मुक्का — और इस बार ज़मीन तक हिला)
अगस्त्य (हर शब्द पर ज़ोर देता हुआ):
"हाथ... कैसे... लगाया...?"
Mathew: "You're sick...!"
अगस्त्य (चीखते हुए):
"मैंने पूछा — हाथ कैसे लगाया...!!"
(अब पार्टी रुक चुकी है — DJ ने म्यूजिक बंद कर दिया)
हर शख्स की नज़र उन तीनों पर है।
मीडिया वाले कैमरा ज़ूम कर रहे हैं।
अर्जुन के होश उड़ गए, वो भागकर वहाँ पहुँचा।
अगस्त्य (गुस्से में): "बहुत बात हो गई..."
(उसने माथे पर हाथ मारा और फिर मारना शुरू कर दिया —)
"हाथ कैसे लगाया तूने उसे...!!"
रात्रि उसे देखे जा रही है — उसकी आँखें डरी हुई पर दिल... धड़क रहा है।
रात्रि (धीरे से): "इतना गुस्सा...?"
(अगस्त्य ने उसे इतना मारा कि Mathew नीचे गिर गया)
रात्रि बीच में आकर चिल्लाई: "अगस्त्य...!!"
अगस्त्य (उसकी ओर देखते हुए): "दूर...! बिल्कुल दूर!!"
रात्रि डर से पीछे हट गई।
अर्जुन (आते हुए): "भाई... मार डालोगे क्या?"
अगस्त्य (बिलकुल आग में): "हाँ... मार डालूँगा इसे!"
(उसने अर्जुन को पीछे किया और Mathew को फिर उठाने लगा)
अर्जुन (गार्ड्स से): "रोको भाई को... देख क्या रहे हो?"
अगस्त्य:
"तुममें से कोई भी बीच में आया, तो ज़िंदगी भर नौकरी के लिए तरस जाएगा!"
--