Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 1 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 1

The Author
Featured Books
Categories
Share

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 1

रश्मि अपने घर में बैठी अपनी फैमिली के साथ खाना खा रही थी। खाना खाते समय रश्मि अपनी फैमिली से बात करते हुए हंसी मजाक कर रही थी।

रश्मि अपनी फैमिली के साथ खुश थी और उसे कल का भी बेसबरी से इन्तजार था। क्योंकि वो अभी 11 क्लास में थी। 


( रश्मि 16 year  की है। रश्मि की आंखें काली और गहरी थी। उसके बाल उसकी कमर तक लटके हुए और थोड़े घुमराले थे। रश्मि पतली और बहुत खुबसूरत थी। अगर कोई उसे देखले तो उस पर से नजर ना हटे। रश्मि बचपन से ही पढ़ाई अच्छी थी। उसे पढ़ने का बहुत शौक था। रश्मि की फैमिली में रश्मि के मम्मी-पापा सेजल और विनोद है। विनोद जी का उनके Hometown में transfer हुआ है। उन्होंने अपनी बेटी रश्मि के लिए transfer लिया है लेकिन विनोद जी ने ये सब कुछ अपनी पत्नी सेजल के अलावा किसी को कुछ भी नहीं बताया।  रश्मि का एक बड़ा भाई राहुल भी था जो रश्मि से दो साल बड़ा था। रश्मि अपने भाई से और राहुल , रश्मि से बहुत प्यार करता था। और उसका बहुत ख्याल भी रखता था और रश्मि के मम्मी-पापा अपने दोनों बच्चों का बहुत ख्याल रखते थे। )


रात के समय रश्मि अपनी फैमिली के साथ बैठकर खाना खा रही थी और वो अपनी इस लाइफ में बहुत खुश थी।

रश्मि खाना खाते हुए अपने भाई के साथ बैठी बातें कर रही थी।

उसने अपने भाई से कहा: भैया सुबह कब होगी।

तब राहुल हंसते हुए बोला: सुबह, सुबह ही होगी। तुम खाना खा कर जल्दी से सो जाओ और जब तुम उठोगी तो सुबह हो जायेंगी। 


इतना सुनते ही रश्मि खाना छोड़ कर सोने चली जाती है।

उसे ऐसा करते देख राहुल बोला पहले तुम खाना ख़त्म करो। लेकिन रश्मि ने उसकी एक ना सुनी और राहुल को इस्माइल पास करते हुए रुम में चली गई। उसकी ऐसी हरकत देख राहुल और उसके मम्मी पापा हंसने लगे। फिर सब खाना खा कर अपने अपने रुम में चले गए।

रश्मि अपने कमरे में जाकर बेड पर लेटी हुई अपने past के बारे में सोच रही थी।


आखिर क्या है रश्मि का past  चलिए चलते है रश्मि के past में।


Past life 

रश्मि सोच रही थी कि कैसे वो अपनी past life में मोटी हुआ करती थी।

स्कूल के सभी बच्चे उसे बहुत ही बुली किया करते थे। वो सब कुछ सहन करती थी किसी को कुछ भी नहीं बोलती क्योंकि उसे सिर्फ अपनी पढ़ाई से मतलब होता था। 

रश्मि चाहे खुद को कितना ही सम्भाल लेती लेकिन वो घर पर अपने रूम में फूट फूट कर रोती थी।

रश्मि अपने मम्मा-पापा के सामने बहुत strong रहती थी लेकिन सच तो ये था कि अब वो भी अन्दर से बहुत ही टूट चुकी थी। 

रश्मि सोचती कि उसके मम्मा-पापा को ये सब नहीं पता है इसलिए वो उनके सामने बहुत strong रहती लेकिन जब control नही होता तो अकेले में जाकर रोने लगती थी। 

लेकिन रश्मि को ये सब नहीं पता था कि उसके मम्मा-पापा को ये सब पहले से पता है इसलिए वो अपनी बच्ची के लिए पहले से ही transfer form submit करा दिया लेकिन approval होने में Time लग रहा था। 

विनोद जी रश्मि को दुसरे स्कूल में transfer कराना चाहते थे जिससे वो खुश रहे।

Past life में रश्मि का भाई राहुल रश्मि से नफ़रत करता था।



आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे राहुल अपनी ही sister रश्मि से नफ़रत करता था।

इसे देखेंगे Next Part me 

Please guys rating jrur dena 

Okay bye guys milte h Next Part me 

Bbye