Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 7 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 7

The Author
Featured Books
Categories
Share

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 7

Hello guys 👋🏻 

राहुल कहता है: तुम्हें क्या लगता है कि तुम्हारे कहने या ना कहने से हमें कुछ भी पता नहीं चलेगा। तुम्हारे ये अकेले में छुप-छुप कर रोना मुझे ही नहीं बल्कि मम्मा-पापा को भी पता है। इसलिए पापा ने तेरे लिए अपना transfer इस कम्पनी की दुसरी branch में करवा लिया। जैसे ही तुम्हारे exam खत्म होंगे तो हम सब वहां shift हो जायेंगे। 

ये सब सुनकर रश्मि की आंखों में आंसू आ गये और उसने रोते हुए कहा : अब से मैं अपने वजन को कम करूंगी। जिससे कि मेरे कारण आप सभी को embarrassing feel ना हो।‌

तब राहुल मजाक करते हुए कहता है: वो सब कल करना पहले खाना खालो। अगर नहीं खाना तो कोई ना मैं खुद ही खा लूंगा। 

अपने भाई कि बातों को सुनकर रश्मि को हंसी आ गई और फ़िर रश्मि ने अपने आंसू पोंछे। कुछ देर बाद वो खाना खाने लगी । खाना खाने के बाद रश्मि अपने कमरे में चली गई‌ और कमरे में जाकर पढ़ने लगी।  कुछ देर बाद रश्मि की मम्मा आ गई। रश्मि अपनी मम्मा के कदमों कि आहट को पहचान कर कमरे से बाहर आ गई।

फिर रश्मि ने अपनी मम्मा से पूछा: मम्मा आप कहां थी। 

तब रश्मि की मम्मा ने कहा: मैं तो कुछ सामान लेने के लिए बाहर गयी थी लेकिन क्या हुआ। भैया ने कुछ कहा या फिर तुम दोनों ने फिर से झगड़ा कर लिया। 

रश्मि कहती है : मम्मा आप जैसा सोच रही हो ऐसा कुछ भी नहीं है। भैया ने मुझे परेशान नहीं किया।  वो तो आप मुझे दिखी नहीं तो मुझे आपकी याद आ रही थी। इतना कह कर रश्मि अपनी मम्मा के गले लग गयी और कहती है: मम्मा ! भैया ने मुझे सब कुछ बता दिया। 

तब रश्मि की मम्मा कहती है: क्या सब कुछ बता दिया। 

रश्मि ने कहा: पापा के transfer के बारे में और हां आप मेरी चिंता मत करो क्योंकि अब मैं पहले जैसी कमजोर नहीं रही। अब आपकी बेटी बदल गयी है। 

तब रश्मि की मम्मा रश्मि से कहती है: अच्छा ठीक है लेकिन अब तुम अपने कमरे में जाकर पढ़ लो क्योंकि कुछ दिनों बाद ही तुम्हारी exam start हो रही है ‌।

फिर रश्मि अपने कमरे में पढ़ने के लिए चली गई। Evening में रश्मि के पापा आफिस से आ जाते हैं।

रश्मि की मम्मा सभी को खाना खाने के लिए बुलाती है और सभी हंसी-मजाक करते हुए खाना खाते हैं और खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने room में चलें गये। 

Next day 

रश्मि तैयार होकर स्कूल के लिए घर से निकल गयी लेकिन आज बहुत खुश थी। उसके चेहरे से खुशी साफ-साफ झलक रही थी। 

जब रश्मि स्कूल पहुंची तो उसने देखा कि सभी लोग एक video को देख रहे हैं। उसने कोई response नहीं किया और सीधे क्लास की ओर निकल गई लेकिन वो खुद मन ही मन हंस रही थी।

रश्मि क्लास पहुंच कर अपनी सीट पर आकर बैठ गई। जब विक्की ने रश्मि को देखा तो उसके पास आ गया। 

विक्की अब रश्मि के साथ क्या करेगा। देखते है Next Part में।

Hello guys 

आप सभी को मेरी ये story कैसी लगी comment करके जरूर बताना। Bya bye guys फिर मिलते हैं। 

...........To be continu...........