Hello guys 👋🏻
पूनम कहती है: जब aunty ji ने तुम्हारे हाथों मेरा breakfast भेजा था तो तुम क्यों नहीं लाये। तुम्हें पता है कि मुझ से भूखा नहीं रहा जाता तो मैंने क्या ग़लत कर दिया तुम्हारा नाम लेकर थोड़ा सा breakfast ले लिया तो।
कार्तिक पूनम को घूरते हुए कहता है: फिर उसके पैसे कौन देगा।
फिर पूनम भोला सा मूंह बनाकर और उसकी shirt को पकड़ कर कहती है: तुम दे देना ना पैसे।
पूनम की बातों को सुनकर कार्तिक कहता है: मैं हर बार देता हूं पर इस बार नहीं। अब छोड़ो मुझे।
पूनम कहती है: जब तक तुम पैसों के लिए हां नहीं कर देते तब तक मैं नहीं छोडुगी। Please इस बार last फिर ऐसा नहीं होगा। please... Please...
कार्तिक को मनाने हुए पूनम की आंखों में आंसू आ गए।
पूनम की इस हरकत पर कार्तिक को हंसी आ गई और उसने पैसों के लिए हां कर दी।
जैसे ही कार्तिक ने पैसों के लिए हां तो पूनम ने कार्तिक की shirt को जोर से छोड़ा और अपने आंसूओ को पोंछते हुए कहा: मेरे मोती जैसे आंसू vest करवा दिये। पहले ही मान जाते तो मेरे ये आंसू vest नहीं होते ना। तभी तो मैं तुम्हें बुद्धु कहती हूं तो अब से मेरी किसी भी बात के लिए मना मत करना।
कार्तिक ने पूनम के आगे हाथ जोड़कर कहा: okay माते! अब ख़ुश ?
फिर पूनम ने कार्तिक के सामने अपने हाथ को आशीर्वाद देने वाले style में किया और कहा: वत्स! अब हम खुश हुए। मांगों जो भी तुम्हें चाहिए।
कार्तिक ने पूनम इस बात पर तुरंत जवाब देते हुए कहा: मेरे पैसे ।
रश्मि जो कि उन दोनों को काफी time से देख रही थी उनकी इस हरकत पर रश्मि की हंसी नहीं रूकी और वो जोर-जोर से हंसने लगी।
रश्मि को हंसता देख कार्तिक और पूनम उन दोनों की भी हंसी नहीं रूकी और वो भी रश्मि के साथ जोरों से हंसने लगे।
कुछ देर तक हंसने के बाद पूनम ने अपना और कार्तिक का intro रश्मि को करवाया। फिर रश्मि ने भी अपना intro उन दोनों को कराया।
उसके बाद पूनम और कार्तिक, रश्मि के साथ principal office के लिए निकल गये। Principal office पहुंच कर कार्तिक, principal sir से कहता है: sir अन्दर आजाये।
Principal sir कहते हैं: yes, coming
फिर तीनों अन्दर आते है और रश्मि अपना introduction करते हुए कहती है: sir! मेरा नाम रश्मि है। मेरे पापा विनोद जी ने आपको मेरे बारे में बताया होगा।
Principal sir कहते है: हां बेटा! तुम्हारे पापा से मेरी बात हो गई। उन्होंने तुम्हारा addmission पहले ही करवा दिया। मुझे खुशी है कि तुम्हारे जैसी होनहार student हमारे इस स्कूल में पड़ेगी।
तभी पीछे से आवाज़ आई। sir , आपने बुलाया।
तब principal sir कहते है: हां! आइए राघव जी। ये रश्मि है New student और रश्मि ये है आपके class teacher ये आपको आपकी class me ले जायेंगे।
तभी पूनम कहती है: दादू ! ये मेरी friend है इसे मैं ही class में लेकर जाउंगी आप पापू से मना कर दो।
रश्मि, पूनम बातों को सुनकर कर shocked हो गई और कार्तिक को हंसी आ गई।
तब principal sir बोले: पूनम! मैंने तुमसे कितनी बार बोला है स्कूल में मुझे दादू मत बोला करो और तुम्हारे पापा को पापू। कितनी बार समझाया है तुम्हें।
पूनम कहती है: अगर दादू को दादू ना कहूं और पापू को पापू ना कहूं तो क्या दादू को मोहन जी और पापू को राघव जी कहूं।