Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 2 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 2

The Author
Featured Books
Categories
Share

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 2

Hello guys 

चलिए अब आगे बढ़ते है कि किस कारण से राहुल अपनी ही sister से नफ़रत करता था।


राहुल वैसे तो अपनी sister रश्मि से बहुत प्यार करता था लेकिन एक दिन रश्मि जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर के लिए निकल रही थी तो विक्की जो रश्मि की क्लास में पढ़ता था।

(विक्की एक अमीर घर की बिगड़ी औलाद हैजिसके ‌कारण पूरी क्लास ही नहीं बल्कि पूरी स्कूल ही रश्मि को बुली किया करती थी और तो और जो भी Teacher विक्की के खिलाफ आवाज उठाता तो विक्की उसे स्कूल से निकलवा देता था। )

विक्की जो की रश्मि की क्लास में पढ़ता है उसने जाती हुई रश्मि के आगे पैर कर दिया जिससे रश्मि नीचे गिर गई और उसके हाथ में चोट लग गई। 

रश्मि को ऐसे नीचे गिरा देख पूरी क्लास उस पर हंसने लगी। 

रश्मि अपने चारों तरफ देख कर रोने ही वाली थी तभी उसने खुद को सम्भाला और उठने को हुई तो विक्की ने रश्मि का बैग ले लिया और खिड़की के पास जाकर बोला : अगर तुम्हें तुम्हारा ये बैग चाहिए तो पहले मेरा एक काम करो। 

रश्मि ने विक्की का काम करने से मना किया तो विक्की ने उसे धमकी दी कि अगर वो मेरा काम नहीं करेगी तो मैं तुम्हारे बैग को नीचे फेंक दूंगा और तो और तुम्हें कभी भी क्लास में नहीं बैठने दूंगा। 

रश्मि उसकी बात सुनकर कर उसके काम के लिए मान जाती है क्योंकि उसे सिर्फ उसकी पढ़ाई से मतलब था क्योंकि उसकी Books ही उसकी Bestfriend थी। 

तब रश्मि ने विक्की से कहा मैं तुम्हारा काम करने के लिए तैयार हूं लेकिन मेरा बैग मुझे वापस कर दो।

रश्मि की बात सुन कर विक्की बोला पहले तुम मेरा काम करो उसके बाद ही तुम्हें तुम्हारा बैग मिलेगा।

उसकी बात सुनकर रश्मि ने कहा मुझे क्या करना है।

तब विक्की बोला तुम्हें ज्यादा कुछ नहीं बस ये पेपर पर जो लिखा है उसे जोर-जोर से पढ़ना है।

रश्मि उसे पढ़ने के लिए मान गई और बोली मुझे जल्दी दो उस पेपर को। तब विक्की उसकी बात को बीच में काटते हुए बोला रूको भी इतनी जल्दी क्या है। 

विक्की ने किसी को इशारा किया और वो बन्दा क्लास से बाहर चला गया।

फिर कुछ देर बाद विक्की ने रश्मि पर एक पेपर फेंक के मारा और बोला जोर-जोर से पढ़ना है तभी तुम्हें तुम्हारा ये बैग मिलेगा।

फिर विक्की ने पीछे रश्मि के पीछे देखा और बोला : अब इसे जल्दी से पढ़ो।

रश्मि विक्की की बात सुन कर उस पेपर को जोर-जोर से पढने लगती है। 

रश्मि इस बात से अनजान कि उसका भाई भी उसे देख और सुन रहा है और साथ ही उसकी कोई Video भी बना रहा है।

रश्मि जब उस पेपर को पढ़ रही थी तो उसकी आंखों में आंसू थे क्योंकि उस पेपर में उसके भाई के लिए गन्दी-गन्दी गाली लिखी हुई थी।

राहुल इस बात से अनजान कि विक्की जबरदस्ती उसकी sister से यह सब करवा रहा है। उसने सोचा उसकी sister उसके पीठ पीछे यह सब करती है।

रश्मि ने पेपर को पूरा पढ़ने के बाद अपने आंसू पोंछे और विक्की के पास जाकर उससे अपना बैग छीना और उस पेपर को अपने बैग में रख लिया। जैसे ही रश्मि पीछे मुड़ी तो उसकी सीधी नज़र अपने भाई पर गई जिसकी आंखों में गुस्सा और नफ़रत साफ-साफ नजर आ रहे थे। 

राहुल ने रश्मि को देखा और  गुस्से में वहां से निकल गया।

रश्मि अपने भाई को देख कर उसके पीछे भागी उसे सब Explain करने के लिए। उसे कहीं भी उसका भाई नज़र नहीं आता तो वो चुपचाप घर की ओर निकल जाती है। 

घर जाते time उसे उसका भाई बास्केटबॉल Play ground में दिखा जो बहुत ही गुस्से में बास्केटबॉल खेल रहा था। 

रश्मि को अपने भाई को देख कर खुशी हुई और रश्मि अपने भाई की तरफ भाग कर गयी और उसे पीछे से हग कर लिया। 

राहुल ने पीछे मुड़कर अपनी sister को देखा तो राहुल आग बबुला हो गया और उसने रश्मि को खुद से दूर करके उसे बहुत कुछ सुना डाला।

रश्मि ने अपने भाई को Explain करने की पूरी कोशिश की लेकिन राहुल ने उसकी एक ना सुनी और वहां से गुस्से में निकल कर घर की ओर चला गया।

रश्मि वहीं घुटनों के बल बैठ कर फूट-फूट कर रोने लगी।




Hello guys  


क्या आप रश्मि के बारे में ओर जानना चाहते हैं तो 

Please rating dena mt bhulna 

Okay bye guys fir milte h