Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 4 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 4

The Author
Featured Books
Categories
Share

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 4

Hello guys 

आप सभी कैसे हो I hope आप सभी अच्छे होंगे।

चलिए आगे बढ़ते है story की ओर 


रश्मि तैयार होकर स्कूल के लिए चली जाती है।

स्कूल जाते समय रश्मि देखती है कि सभी लोग उसे ही देख रहे हैं और हंस भी रहे हैं।

रश्मि उन सब पर ध्यान नहीं देते हुए स्कूल चली जाती है।

स्कूल जाकर रश्मि देखती है कि यहां पर भी सभी उसे देख कर हंस रहे है।

रश्मि उन पर ध्यान नहीं देकर क्लास में चली जाती है।

क्लास में जाकर रश्मि अपनी सीट पर आकर बैठ गई तभी उसके पास नेहा (जिसने रश्मि की video बनाई)आती है और रश्मि पर हंसते हुए रश्मि को video दिखाती है।

रश्मि video देख कर हैरान हो गई और उसके आंखों से आंसू निकल आते हैं।

रश्मि खड़ी हुई और नेहा के एक थप्पड़ जड़ दिया।

नेहा की friends ने रश्मि को पकड़ लिया और कहा: तुमने नेहा पर हाथ उठा कर गलती कर दी। तुम्हारी ये video विक्की ने published की है।

नेहा को रश्मि पर बहुत गुस्सा आ गया रश्मि की इस हरकत के कारण तो नेहा ने रश्मि को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए।

नेहा की friends रश्मि को वहीं छोड़ कर चली गई।रश्मि खड़ी हुई और विक्की को ढूंढने लगी।

रश्मि ने विक्की को पूरे स्कूल में देखा लेकिन उसे कहीं पर भी विक्की नहीं मिला तो रश्मि हताश होकर rooftop पर चली गई। रश्मि ने सोचा कल तक ये सब सिर्फ भैया को पता था लेकिन अब सभी को पता है और तो और मम्मा-पापा को भी पता चल गया होगा।

रश्मि को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आ रहा था। तभी उसकी नज़र विक्की पर गई जो rooftop पर अपने friends के साथ रश्मि की video देख कर हंस रहा था।

विक्की को देख कर रश्मि आग बबुला हो गई और विक्की के पास जाकर उसे थप्पड़ जड़ दिया और कहा: शान्ति मिल गई होगी अब तुम्हें।

विक्की रश्मि को देखकर उसकी ओर बढ़ता है और बोलता है ये तुमने अच्छा नहीं किया । अब तुम देखना मोटी, मैं तुम्हारे साथ क्या करूंगा । 

इतना कह कर विक्की रश्मि की ओर और तेजी से बढ़ने लगता है।

रश्मि को पता था कि अब विक्की उसे नहीं छोड़ेगा लेकिन फिर भी उसने हिम्मत रखी और पीछे की ओर उलटे पांव चलने लगी। रश्मि पीछे चलते-चलते रेलिंग से टकरा गई।

विक्की रश्मि करीब आ गया और रश्मि को नीचे की ओर push कर दिया। जिससे रश्मि नीचे गिरने लगी।

नीचे गिरते हुए रश्मि को अपना पूरा जीवन याद आ रहा था कि कैसे सब लोग उसे बुली किया करते मोटी नाम से चिढ़ाते लेकिन मम्मा-पापा और भाई ने हमेशा मुझे positive रहने को कहा लेकिन मेरी एक गलती ने मुझे मौत के मुंह में धकेल दिया। शायद मैं यही deserve करती हूं। 

फिर रश्मि ने अपनी आंखें बंद कर ली और अपनी मौत को महसूस करने लगी।

अचानक से रश्मि की आंखें खुली। रश्मि पूरी पसीने में भीग चुकी थी। 

फिर रश्मि की नजर कैलेंडर पर गई। जिसमें वो तारीख थी जिस तारीख को विक्की के कारण भैया को गलतफहमी हुई।

रश्मि ने खुद से घबराकर कहा: मैं..... मैं जिंदा हूं। लेकिन ऐसे कैसे हो सकता है। क्या वो सब सपना था। मैं अभी जिंदा हूं। या फिर ये भी तो हो सकता है कि मुझ पर हुए अत्याचार के कारण भगवान जी को मुझ पर दया आ गई और उन्होंने मेरा rebirth कर दिया हो या फिर ये भी तो हो सकता है कि भगवान जी ने ये सपना दिखा कर मुझे पहले ही सचेत कर दिया हो। अगर ऐसा है तो मैं आज विक्की को नहीं छोडूगी। 

रश्मि जब ये सब सोच ही रही थी तभी उसकी मम्मा ने आवाज दी रश्मि बेटा उठ जाओ वरना तुम्हें स्कूल के लिए देरी हो जायेंगी।

रश्मि मम्मा कि बात सुन कर तैयार होने चली गई। रश्मि तैयार होकर breakfast करने आई तो अपने भाई को देख कर रश्मि ने राहुल को हग कर लिया और रोने लगी।

रश्मि को रोता देख राहुल ने कहा क्या हुआ क्यों रो रही हो 


..............To be continu...............