unknown connection - 3 in Hindi Love Stories by Heena katariya books and stories PDF | अनजान रीश्ता - 3

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

Categories
Share

अनजान रीश्ता - 3

अविनाश जब सुबह उठा तो उसका सर दर्द कर रहा था तो पेइन किलर खाने के बाद वह एसे ही अकेला बेठकर सोच रहा था कि वह कहा से कहाँ पहुंच गया लेकिन अभी भी वह अकेला ही हे तभी मैड  नास्ता टेबल पर रखती हे और वह खा रहा होता हे तभी उसकी मेड (करिब 50 साल कि हे सो दोनो मे मा बेटे जेसा रिश्ता हे) उसे पुछ्ती हे क्या हुआ तब अविनाश उन्कि तरफ़ देखकर बोलता हे कि प्यार यह सुनकर अविनाश खुद आश्चर्य मे पड़ जाता हे कि उसने अभी क्या बोला वो प्यार मे विश्वास नहीं करता तभी उस्कि मेड उसके हाथ पर हाथ रखकर केह्ती हे कि अगर तुम्हें यह बात इतनी ही परेशान कर रही हे तो एक बार उसे जेसा हो रहा हे वेसा होने दो और गोड़ करेगा अच्छा ही करेगा अविनाश सिर्फ़ ह्म्म्म कह कर शूटिंग पे चला जाता हे और इस बात को इग्नोर करने की कोशिश करता हे


पारूल अपने रूम मे जाकर मोबाइल चेक करती हैं और बालकनी मैं खडी होकर तारो को देखती है और तभी एक आवाज़ आती हैं बहोत ही खुबसुरत हैं और पारुल केह्ती हैं हा जब वह देखती है यह कीसकी आवाज हैं तो वो बस उसे देखती ही रेहती है कुछ बोल नही पाती 




दूसरी और अविनाश शूटिंग कर रहा होता है और वहा काफ़ी सारे फ़ेन्स इक्ट्ठा हो जाता हे ज्यादातर लड़कियां मानो पागल हे उसके पिछे हो भी क्यों ना उसकी वेल बील्ड बॉडी उसका चार्म शायद कोइ पागल ही होगा जो उससे इम्प्रेस ना हो जेसे ही शूटिंग खत्म होती है तो वह इनटरव्यु के लिये जाता हे और फ़िर दो घंटे बाद जब वह फ़्री होता हे तो रोहन का कॉल आता है और उसे क्लब पे बुलाता हैं अपना काम पुरा करके जब वह क्लब पहुंचता है तो रोहन दोस्तों के साथ ड्रिंक कर रहा था वो भी उन्हे जोइन करता है और फ़िर वह दोनों डीनर करके सभी लोग अपने घर के लिये निकलते है तभी अविनाश किसी से टकराता है वह जब देखता हैं तो सोफ़िया थी आज भी बिलकुल वेसे ही खुबसुरत जेसे वह हुआ करती थी किसी भी इंसान का दिल धडकने पर मजबूर कर दे लेकिन जब उसके साथ सनी को देखता हे तो उसे सबकुछ याद आ जाता है और वह बिना कुछ कहे निकल जाता है रोहन भी उस्के साथ निकल जाता है और जेसे ही अविनाश ड्राइविंग कर रहा था मानो उपर पहुंचा देगा तभी रोहन उसे केह्ता हैं 
buddy पारुल कोन है
यह सुनकर कर अविनाश ज़ोर से कार को ब्रेक करके रोहन की और देखता हैं और समज नहीं पाता क्या कहे इसलिए फ़िर से वह कार चला रहा होता है फ़िर से रोहन पुछता हैं 
buddy do you still love her 
no
than why are you angry 
you already know rohan
because of sunny right
nope because she used me i don't care if she sleep with every man I have nothing to do with it 
what about Parul 

get out rohan 

रोहन यह सुनकर अविनाश कि और देखता हैं तब अविनाश केह्ता है तुम्हारा घर आ गया तब रोहन अपने घर कि और देखता हैं और बिना कुछ कहे कार मे से निकाल जाता हैं और अविनाश से केह्ता है
Buddy don't you think you can avoid I will find it by hook or crook  
अविनाश बिना कुछ कहे अपने घर कि और निकल जाता हैं और जेसे ही घर पहुचता हैं फ़िर से वही सुमसान घर देखकर वह गुस्सा हो जाता हैं वह जेसे हि बालकनी मैं से आश्मान कि और देखता हैं तभी कोइ उसे केह्ता है कि
I miss You so much avi यह सुनकर वह अच्छी तरह जानता था वह किसकी आवाज हैं