unknown connection - 4 in Hindi Love Stories by Heena katariya books and stories PDF | अनजान रीश्ता - 4

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

Categories
Share

अनजान रीश्ता - 4

जब पारुल ने देखा तो सेम उसके रूम मैं खड़ा था और मुस्कुरा रहा था यह देखकर पारुल गुस्से से लाल हो जाती हैं और केह्ती हैं
तुम यहाँ क्या कर रहे हो ?
यह सुनकर सेम पारुल के पास खड़े होकर कह्ता है
babe I miss you so much
यह सुनकर पारुल चोक जाती हैं और समझ नहीं पाती क्या कहे फ़िर खुद को सँभालते हुये कह्ती है
ex.. cuz.. me.. तुम्हें कोई गलतफ़हमी हुयी हैं इसे पहले की मैं चिल्ला चिल्ला कर सभी को बुलाउ जलदी यहाँ से निकलो
सेम मुस्कराते हुये केह्ता है मुजे पता है babe तुम नहीं कर सकती ये पारुल यह सुनकर आश्चर्य में पड़ जाती हैं और वो सही भी केह रहा हैं की वो सब को क्या कहेगी वह सोच रही थी की पारुल की मम्मी की आवाज़ सुनकर घबरा जाती हैं और सेम को जाने को केह्ती हैं लेकिन वो मना कर देता है यह सुनकर मानो पारुल का सर चक्करा रहा हैं पर फ़िर वह केह्ता हैं मे एक शरत पर जाउगा वह केह्ती हैं ठिक हैं और एसे मैं दरवाजा खुलता हैं और मानो पारुल ने कोई भुत देख लिया हो बिल्कुल फ़िकी पड़ गयी थी उसकी मम्मी उसे केह्ती इतनी ठंड मैं वह बाल्कनी मे क्या कर रही हैं और गुडनाइट कह कर सोने के लिये कह्ती है पारुल पिछे देखती हैं और वह नहीं था वह चैन की सास लेती है और बालक्नी बन्द करके सोने जाती हैं तभी उसके मोबाइल मे मेसेज आता हैं
unknown number:
good night babe your ❤?
वह गुस्सा होती हैं पर बिना रीप्लेय किये सो जाती हैं


अविनाश जैसे हि उसके हाथों को अपने उपर से हटाता है वह केह्ने लगती हैं
oh avi I really missed you so much
यह सुनकर अविनाश कुछ नहीं केह्ता और आसमान को देखकर केह्ता
what do you want?
अवि....
don't play innocent...
यह सुनकर सोफ़िया मुस्कुराते हुए कह्ती है
I want you avi
अविनाश गुस्से से केह्ता हैं
leave..
now
अवि..
I said get out
oh avi don't be harsh on your self I know you still love me ...... call me whenever you missed me okay?
यह कहकर वह वहा से चली जाती हैं और अविनाश अपने मुह को हाथ से ढककर वही पर खड़ा है और अपनी एसी हालत के बारे मैं सोचकर खुद को कोश रहा होता हैं तभी उसके इनस्टा पर लाईव होने का वक्त होता है वह चाहता तो नही था पर अपने फ़ेन्स के लिये वह थोडी देर लाइव होकर फ़िर सोने के लिये जाता हैं आज फ़िर वही सपना आता हैं और वह सप्नो में खो जाता है

(hey guys thank you so much for your love and support I'm really thankful for that but guys please it's humble request give me a feedback don't just rate it tell me how you feel about my book just rate according to your taste it doesn't matter whether feedback negative or positive but please tell me what you liked about story and what is it that you don't like it thank you guys for your love and support love you)