Anjaan Rishta - 7 in Hindi Love Stories by Heena katariya books and stories PDF | अनजान रीश्ता - 7

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

Categories
Share

अनजान रीश्ता - 7

पारुल घर पर आती है तो अब वह लन्च करके शाम के वादे के बारे मे सोचती हैं वह समझ नहीं पाती की इस स्थिति से केसे निकले फ़िर वह सारे ख्याल को दुर करके सोचती है जो होगा देखा जायेगा वह एक व्हाइट ड्रेस पहन के तैयार हो रही होती हैं की उसके मोबाइल मे मैसेज आता है जिसे उसे लगता है की वह सेम का होगा तो वह इग्नोर करते हुये रेडी हो जाती हैं जब वह अपने पर्स और स्कूटी की चाबी लेने ही वाली होती है तभी उसके मोबाइल पे सेम का कोल आता हैं वह ना चाहते हुये भी रीसीव करती हैं सेम उसे स्कूटी लाने के लिए मना करता है यह सुनकर वह मना करती है पर वह कहता हे कि वो ओलरेडी पारुल के घर के बहार है यह सुनकर कर पारुल बालकनी से बहार देखती है तो सेम कार के पास खडा है वह फ़िर अपने कमरे से बहार और घर को लोक करके बहार आती है क्योंकि आज उसके मोम डेड बहार गये हे तो वह आज अकेली है तो यह भी एक समस्या है वह सेम के पास पहुंच कर बात करती है तभी सेम जेन्टल मेन की तरह उसके लिए कार का दरवाजा ओपन करता है यह देख के पारुल अपनी हंसी रोक नही पाती सेम दूसरी और जाकर कार स्टार्ट करता है और पारुल के हसने कि वजह क्या है वह पूछ्ता है

सेम:  so what's reason behind this beautiful smile
यह सुनकर पारुल हंसना रोक कर सेम से कह्ती है
पारुल:  तुम्हें पता है ये cute thing तुम्हारी पर्सनालीटी को शूट नहीं करता
सेम:  Aahaan... so you think I'm cute haan
यह सुनकर पारुल कुछ कह नहीं पाती क्योंकि वह समज नही पाती कैसे जवाब दे
पारुल:  noo I mean I didn't say you're cute
सेम:  yaa but indirectly you said that I'm cute
पारुल्:  but you're not cute you're h..
सेम:  I'm what..
पारुल:  nothing
पारुल शर्म से लाल हो जाती हैं कि वह सेम को क्या बोलने जा रही थी
सेम:  btw do you know you look cute when you blush ?
पारुल:  ex.. cusme I'm not blushing ok
सेम:  yes you're look at your face it's totally red
पारुल:  it's because I'm...
सेम:  you're what
पारुल:  nothing
सेम:  because you think I'm hot and you felt embarrassed right babe don't worry I know that am I guessed it right naa
पारुल्: ( murmuring) I hate you
सेम्:  ohh I love you too btw you look more beautiful when you're angry you know

पारुल ओर सेम रेस्टोरेन्ट मे आते हैं दिखने मे काफ़ी अच्छा था तो पारुल मन ही मन सोच रही थी काश उसने अच्छे कपड़े पहने होते तभी सेम उसके पास आकर धीरे से कह्ता है don't worry you are looking gorgeous in this dreess 

यह सुनकर पारुल कुछ कह नहीं पाती और धीरे से शुक्रिया कहकर सेम से थोडी दुर हो जाती हैं दोनो रेस्टोरेन्ट मे अंदर जाते हैं तो सिर्फ़ वे और सेम के अलावा सिर्फ़ दो स्टाफ़ हि हैं पुरा रेस्टोरेन्ट खाली है वो दोनों जाके बैठते है तभी पारुल उसे पूछ्ती हैं कि पुरा रेस्टोरेन्ट खाली क्योन है तभी सेम कहता है की उसके डेड का रेस्टोरेन्ट है तो उसने सिर्फ़ आज की डेट के लिए बूक करवा लिया यह सुनकर पारुल आश्चर्य मे पड़ जाती हैं और कुछ कहती नहीं है dono फ़ूड ऑर्डर के बाद सेम उससे कहता है की वह जानता है की  पारुल उसे पसंद नहीं करती यह सुनकर पारुल चोक जाती है फ़िर सेम कह्ता है क्या पारुल उसे एक मौका देगी यह सुनकर पारुल समज नहीं पाती क्या कहे इसलिए क्योंकि वह सच मे दिल से कह रहा था पारुल उसे कहती की वह उससे जानती नही है सेम कहता है फ़्रेन्डशीप से शुरूआत करते है पारुल उसे हा कह्ती है और सेम हाथ मिलाने के लिए आगे करता है पारुल हाथ मिला लेती है और डिनर होने के बाद दोनों आइस्क्रीम के लिए जाते हैं जहा पर दोनो बाते करते हैं पारुल अब काफ़ी कमफ़टेबल फ़ील कर रही थी उसने सेम के बारे में सोचा था ये तो उससे उलटा हि था

वो एसे ही सेम की ओर देख कर सोच ही रही थी की सेम उससे केह्ता हैं कि माना की मे होट डेसीन्ग हु पर मुझे इतने प्यार से ना देखो कुछ कुछ होता है बसंती  यह सुनकर  पारुल ज़ोर ज़ोर से हंसने लगती है और फ़िर दोनो घर चले जाते है सेम गुडनाइट बोलके अपने घर की ओर निकल जाता है

पारुल अपने बेड पे जाके सोते हुए सोचती है की वह जैसा सोच रही थी उसे काफ़ी अच्छा दिन गुज़रा यह सोचते सोचते वह सो जाती है



अविनाश शूट खत्म करके घर आता हैं खाना खाने के बाद वह बाल्कनी में बैठे बैठे सोच ही रहा होता हैं की उसे लन्च ब्रेक मे मिली फ़ैन का इन्सीडेन्स याद आता है और उसके मोबाइल मे पारुल की पिक्चर भी वह सोच ही रहा होता है की वह कैसे पता करे तभी वह अपने मोबाइल मे देखता है और सोचता है की उसकी फ़ैन उसे टेग तो करेगी तो उस के द्वारा वह पारुल के बारे मे जान सकता है वह अपने मेनेजर को कॉल करके कह्ता हे की उसके अकाउंट में आज के टेग मे अगर किसी ने उसे रेस्टोरेन्ट वाले पिक के साथ टेग किया है तो उसे इन्फ़ोर्म करे यह कहकर वह कॉल काटने के बाद वह बेवजह ही खुश हो जाता है और तारो कि ओर देखकर कर कहता है good night princess we will meet soon वह सोने चला जाता है

(tell me about this chapter you like it or not I mean you guys want सेम as a second lead hero or you want as a friend please tell me)