Anjaan Rishta - 6 in Hindi Love Stories by Heena katariya books and stories PDF | अनजान रीश्ता - 6

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

Categories
Share

अनजान रीश्ता - 6

पारुल वोशरुम से जैसे ही बहार आती हैं तो चोक जाती है क्योंकि नैना वहा खड़ी थी जिसे अचानक देख के पारुल उसे पूछ्ती है कि वो यहा क्या कर रही है तभी नैना कहती है कि ये वोशरुम है तो वो यहा क्यो आयेगी यह सुनकर पारुल को उसके बेवकुफ़ी का भास होता है और फ़िर वह अपने हाथ वोश करके नैना के साथ बहार निकलती हैं तभी नैना उसे पूछ्ती हैं कि चल क्या रहा है

नैना:  so what's going on
पारुल: nothing why
नैना: actually तुम कभी भी किसी के साथ वोशरूम में बात नहीं करती so now tell me each and every details otherwise I'll kill you
पारुल्: वो क्या अम.. actually वो..
नैना: तुम्हें हुआ क्या है तुम लड़कियों कि तरह बात कर रही हो तबीयत तो ठिक हैं ना तुम्हारी बुखार तो नहीं है कही let me check
पारुल्: oh hello madam I'm girl ..
नैना: हा वो तो तुम हो लेकिन मुझे कभी फ़ील नहीं हुआ कि मैं किसी लड़की के साथ हु
पारुल: ??? what I'm gonna kill you 
wait 

पारुल नैना को पकड़ने के लिए जाती है तभी नैना क्लास कि ओर जाती है तभी सेम बीचमे आ जाता है और दोनो अपनी जगह पर रुक जाती है सेम मुस्कराते हुये पारुल कि और विन्क करके चला जाता है यह देख के पारुल कैसे बीहेव करे  वह समज नहीं पाती और नैना पारुल के पास आती है और उससे पुछ्ने हि जाती है कि बेल बज जाता है 



अविनाश रेस्टोरेन्ट में जाता है वहा अपने सारे दोस्तों को साथ देखकर वह खुश हो जाता है वह अपनी जगह पर बैठकर सभी से बातें कर रहा होता हैं और अपने फ़ूड का ऑर्डर देने के बाद वह अपने ही बातो मे थे कि एक लड़की वहा आ कर खड़ी होती है जिसे देखकर सबका ध्यान उसकी और जाता है अविनाश भी देखता हैं वह अविनाश से एक फ़ोटो के लिए कहती है अविनाश हा कहकर फ़ोटो के लिए खड़ा हो जाता है और जैसे ही वह अपनी सीट पर बैठने वाला होता है वह उस लड़की के फ़ोन कि स्क्रीन में देखकर चकित रह जाता और वह उसे पूछ ही लेता है कि यह फोटो कहा कि है यह सुनकर सब चोक जाते हैं वह लड़की खुद को सँभालते हुये कहती है कि कॉलेज के केम्प की हैं अविनाश को रीयलाइस हुआ कि वह क्या कर रहा है तभी वह फ़िर कह्ता है लोकेशन काफ़ी अच्छी है -          so I asked don't mind haan

यह कहकर वह अपनी फ़ैन को बाय बोलने के बाद अपनी सीट पर बैठ जाता है और रोहन उसे आंखों ही आँखो में बात करने की कोशिश करता है तभी वह इग्नोर कर अपने दोस्तों के साथ बात करने लगता है और अपना खाना एन्जोय कर रहा होता है फ़िर खाना खाने के थोडी देर बाद उसके मेनेजर का कॉल आता है जिसे रिसीव करके वह बात करता है और फ़िर कॉल के बाद अपने दोस्तों को बाय बोलने के बाद वह निकलने ही वाला होता है कि रोहन उसे आवाज देता है जिसे सुनकर वह रूक जाता है वह उसकी ओर देखता है तभी रोहन उसकी कार मे बैठ जाता है और अविनाश इसकी यह नादानी देखकर मुस्कुरा रहा होता है और अपनी कार मैं बैठकर ड्राइव करके  लोकेशन पर पहुंच जाते हैं अविनाश रोहन से पुछ्ता है कि उसे वर्क पर नहीं जाना तभी वह कहता है कि मे आज फ़्री हु

अविनाश अपने नये गाने के लिए शूट स्टार्ट करने वाला होता है की सोफ़िया उसके पास आकर खडी हो जाती हैं तभी अविनाश उसे देखकर गुस्सा हो जाता है लेकिन फ़िर भी शान्त रहकर पुछ्ता है कि वह यहा क्या कर रही हैं तभी डायरेकटर उन्हें कहते हैं कि वह हीरोइन है वीडियो शूट मैं यह सुनकर अविनाश गुस्सा हो जाता है लेकिन काबु मे करने कि कोशीश करते हुये अपनी चेर पे जाके बैठता है तभी सोफ़िया उसकी ओर विन्क करती है जिसे देखकर मानो अविनाश का गुस्सा सात वे आसमान पर पहुंच गया तभी रोहन वहा आकर बैठ जाता है ओर अविनाश को बातो मे उलझाने कि कोशीस करता है तभी अविनाश रोहन से कहता है कि
don't worry buddy I don't care I'm angry because I don't want cheap people in my album that why otherwise she is nothing more than gold digger so I don't care