भाग: 2
युवक द्वारा झटके से खींचे जाने पर अक्षय चादर पर चित गिर जाता है । युवक, गले में फंसाये फंदे की रस्सी के दूसरे छोर को मजबूती से खींचने लगता है ।
इस अचानक हमले से अक्षय घबरा जाता है, पिछले एक माह से इस जगह पर रीना को लेकर आ रहा था, उसे इसकी कल्पना भी नहीं थी कि ऐसा कोई साजिश उसके साथ होने वाली है।
जैसे ही अक्षय चादर पर गिर जाता है, रीना उसे दोनो हाथों से दबोच ने लगती है, रीना के ऐसा करने से अक्षय की समझ में आ जाता है कि रीना भी इस युवक के साथ मिली हुई है ।
अक्षय पूरी ताकत से रीना को लात मारकर खड़ा होने की कोशिश करता है, रीना थोड़ी दूर जा कर गिर जाती है, रीना तेजी से उठ कर उसके एक पैर पर बैठ जाती है और दूसरे पैर को दोनों हाथों से ताकत लगा कर कस कर दबा देती है ।
युवक, रस्सी के फंदे पर गठान इस तरह से बांधा था कि उसके दूसरे छोर को खींचो तो गले में कसाव मजबूत होने लगता, युवक दूसरे छोर को पूरी ताकत के साथ खींचे जा रहा था, अक्षय की सांसे उखड़ने लगी, उसकी मुंह से अजीब अजीब आवाजें निकल रही थी, उसके बड़े बड़े आंख और भी बड़े और लाल हो रहे थे, फिर भी अक्षय अपनी ओर से ताकत लगा कर फंदे से छूटने की कोशिश में था ।
रीना भी पूरी ताकत से उसके एक पैर पर बैठ, दूसरे पैर को पूरी ताकत के साथ जकडे हुए थी, ऐसा करने से अक्षय अपने पैरो का उपयोग नहीं कर पा रहा था, सिर्फ ताकत लगाकर अपने दोनो हाथो से रस्सी को अपनी ओर खींच रहा था ।
रीना चिल्लाते हुए बोलती हैं : "खींच ... और जोर से खींच, कुत्ता जिंदा नहीं बचना चाहिए"
दोनों मिलकर अक्षय को ऐसे मार रहे थे जैसे उनपर खून सवार हो गया हो, रीना का चेहरा तम तमा रहा था, उसका सुंदर चेहरा लाल हो गया, वह अपने होंठों को भींच कर पूरी ताकत लगा रही थी ।
इधर युवक अपने दोनों पैरों को अक्षय के कंधे पर रख कर रस्सी को दोनो हाथों से ताकत लगा कर खींचे जा रहा था ।
रीना ने महसूस किया कि उसके पैरों की छटपटाहट अब धीरे धीरे कम होने लगी थी । उसके शरीर की सक्रियता भी कम हुए जा रही थी । अक्षय के मूंह से घों ... घों ... की आवाज जो पहले जोर जोर से आ रही थी, वह अब धीमी होने लगी, रीना यह सब देख उसके चहरे में चमक आ जाती है ।
रीना उसे देखते हुए कहती है "शालिनी को जनता है कुत्ते? उसे याद करते हुए मर, ... एक बार और सुन ले ... शालिनी को याद कर, शालिनी को, ताकि मरने से पहले तुझे समझ तो आए कि किस पाप की सजा तुझे मिल रही है" कहते हुए उसके चेहरे पर थूक देती है"
अक्षय की लाल लाल आंखें रीना को देखे जा रही थी, उसके तड़पने की गति कम होने लगी ।
रीना पहली बार किसी इंसान को मरने से पहले छट पटाते देख रही थी । इंसान की मौत इतनी आसान नहीं होती, उसे मालूम था पर उसे मरता देख उसे मजा आ रहा था ।
5 से 7 मिनट तक यह सब चलता रहा, अक्षय तड़प रहा था, फंदे को छुड़ाने की भरपूर कोशिश कर रहा था, पर उसकी कोशिश इन दोनो के सामने बेकार हो रही थी, थोड़ी देर बाद अक्षय शांत हो जाता है, उसकी सांसे रुक जाती है, आंखे बाहर आ जाती है और उसका सर दाहिने तरफ लुडक जाता है । रीना उसे मरता देख पागलों जैसा हंस रही थी ।
रीना, उसके पैरों को छोड़ कर उठ जाती है और उसके नाक के पास अपनी हथेली रखती है, सांसे नहीं चल रही थी ।
रीना युवक की ओर देखते हुए "मर गया साला" कहकर हंसने लगती है ।
रीना देखती है, अक्षय ठंडा पड़ चुका था, दोनो आपस में बातें करते है और अक्षय की लाश का एक हांथ रीना और दूसरे हाथ को युवक पकड़ कर घसीटते हुए कार तक ले आते हैं ।
अक्षय जींस पेंट पहना हुआ था, रीना, उसके जेबों को टटोलती है, एक में मोबाइल रख हुआ था । वह दूसरी जेब से कार की चाबी निकाल लेती है । चाबी युवक को दे देती है ।
युवक कार की चाबी से ड्राइवर साइड का डोर खोलता है, इसके बाद दोनो मिलकर अक्षय के लाश को उठाते हैं और आराम से ड्राइविंग सीट पर बैठा देते हैं । युवक, अक्षय के गले से फंदा ढीला करके रस्सी निकाल कर अलग कर लेता है । अक्षय के गले के चारो ओर रस्सी के कारण लाल निशान बन गए थे ।
रीना थक जाती है, अक्षय के चेहरे को गौर से देखती है और गुस्से से उस पर एक बार फिर थूकती है ।
युवक भी अक्षय के चेहरे पर थूक कर कार की डोर को बंद करने से पहले, फ्रंट साइड के दोनो विंडो के ग्लास उतार देता है ।
रीना : "विशाल, जल्दी, फास्ट" (युवक का नाम विशाल)
रीना के कहने से पहले, विशाल रस्सी लेकर मुड़ चुका होता है और वह उस पेड़ के पास, जहां से छुप कर रीना और अक्षय को देख रहा था, जाता है । उस पेड़ की एक डाली में उसने एक बैग लटकाकर रखा हुआ था, उसे उतार कर, उसमे से 5 लीटर पेट्रोल से फुल भरी कंटीनर और माचिस की डिबिया बाहर निकाल लेता है और लाइलोन रस्सी को बैग में रख कर बैग को फिर से वहीं लटका देता है ।
विशाल, कंटीनर हांथ में पकड़े, दौड़ता हुआ कार के पास आता है । माचिस डिबिया रीना की ओर उछालता है, रीना डिबिया कैच कर लेती है । विशाल जल्दी से कंटीनर का ढक्कन खोल कर कार के ऊपर चारों तरफ पेट्रोल छिड़क देता है, ऊपर नीचे सभी तरफ । कंटीनर में थोड़ा पेट्रोल बचाकर रख लेता है ।
विशाल, रीना को इशारा करता है, रीना एक जहरीली मुस्कान के साथ माचिस की एक तिल्ली निकाल कर जलाती है और कार की तरफ फेंक देती है ....
शालिनी कौन है? अक्षय का उससे क्या संबंध है? विशाल और रीना का क्या रिश्ता है? विशाल और रीना से शालिनी का क्या कनेक्शन है?
पढ़िए अगले भाग
में .…
दोस्तों अच्छा लगे तो कॉमेंट्स जरूर करें ...