जैसे ही डॉक्टर यह सवाल पूछते है, विपिन हड़बड़ा जाता है, और किरण को बोलता है कि;
विपिन - किरण, मैं अभी किसी से बात नही करना चाहता हुं। तुम अभी इन सब को बाहर भेज सकती हो क्या? उसने कराहते हुए पूछा। किरण की कमजोरी वो अच्छे से जानता था, तो उसे पता था कि कैसे किरण से अपनी हर बात मनवानी है।
किरण - हां जान, तुम फिक्र मत करो। अभी आराम करो। हम बाद में बात करेंगे। और मैं अभी, सभी को बाहर भेज देती हुं। उसके बाद किरण बाकी सभी को बाहर भेज देती है और खुद कमरे में ही रहती है। थोड़ी देर के बाद किरण पूछती है कि;
किरण - क्या हुआ था जान, तुम्हे इतनी चोटें कैसे लग गई? मुझे फिक्र हो रही है तुम्हारी?
फिर विपिन उसे घुमा फिराकर बताता है कि मैं तो सिमरन के घर पर उसे वार्निंग देने गया था कि अब तुम्हे हम सभी से कोई लेना देना नही है। तुमने हमारे घरवालों के साथ अच्छा नही किया ऐसे चुपके चुपके शादी करके! तो उसने वहां पर अपना बदला निकालने के लिए मुझे अपने पति के हाथों और उसके बॉडीगार्ड के हाथों बहुत पिटवाया। इसी से मेरी यह हालत हुई है। मैं तो सिर्फ अपनी जान के लिए वहां गया था, जिससे तुम और तुम्हारे घरवाले अब खुश रहे। मैंने उसे कहा कि अब तुम्हे हमसे मतलब रखने की जरूरत नही है। पर मुझे क्या पता था कि उसका गुंडा पति और वो, इस हद तक गिर जायेंगे। विपिन बोले जा रहा था और किरण की आंखों में गुस्से के अंगार फूट रहे थे। अभी किरण को देखकर कोई भी कह सकता था कि वो कितने दर्द और गुस्से में है। आखिर वो विपिन से प्यार करती थी, और कोई भी अपने प्यार की ऐसी हालत नही देख पाएगा। उसने मन ही मन ठान लिया होता है कि वो सिमरन को जिंदा नही छोड़ेगी। विपिन उसके चेहरे के एक्सप्रेशन देखकर समझ जाता है कि उसका काम हो गया है। और वो मन ही मन खुश होता है। उसे बिल्कुल फर्क नही पड़ता है कि किरण उसकी वजह से कितनी तकलीफ में है। तभी किरण बोलती है कि;
किरण - तुम रेस्ट करो जान, मैं आती हूं। और वो कमरे से बाहर चली जाती है।
इधर तानिया, सिमरन के कमरे में जाती है और देखती है कि सिमरन बेड पर बैठी हुई खयालों में खोई हुई है। तो वो बोलती है कि;
तानिया - हमारे भाई के बारे में सोच रही हो क्या सिमरन! उसने सिमरन को छेड़ने के लिए पूछा।
तानिया की आवाज सुनकर सिमरन हड़बड़ा जाती है और बोलती है कि;
सिमरन - नही दीदी! वो बस ऐसे ही बैठी थी। फिर तानिया हंस देती है। उसके बाद सिमरन और तानिया के बीच काफी बातें होती है विपिन के इंसीडेंट के बारे में! तानिया समझ जाती है कि साहिल को इतना गुस्सा क्यों आया होगा। फिर वो सिमरन से कहती है कि;
तानिया - सिमरन हमे लगता है कि तुम्हे अब जल्दी से साहिल का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेना चाहिए!
सिमरन कुछ देर सोचती है और फिर बोलती है कि;
सिमरन - हां दीदी, आप सही कह रहे हो। अब मैं उन लोगो को बता दूंगी कि मैं अपनी काबिलियत के दम पर, अपने पैरो पर खड़ी हो सकती हूं। तभी तानिया, सिमरन के चेहरे पर एक अलग ही आत्मविश्वास की झलक देखती है। उसके बाद सिमरन वो पेपर्स निकालती है जो साहिल ने उसे दिए थे, और उन पर साइन कर देती है। उसके बाद दोनो नीचे हॉल में साहिल को यह खबर देने चले जाते है।
साहिल बाहर से हॉल में आया ही होता है और इधर सीढियों से तानिया बोलती है कि;
तानिया - भाई, एक खुशखबरी है। अब पूरी दुनिया को सिमरन का झलवा दिखेगा। तानिया के यह बोलते ही साहिल समझ जाता है कि सिमरन ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और अब वो मेहता प्रोडक्शन हाउस के साथ गाना गाने के लिए तैयार है। तो वो एक्साइटेड में दौड़कर उनके पास जाता है और सिमरन से पूछता है कि;
साहिल - सच में तुमने एक्सेप्ट कर लिया है मेरा कॉन्ट्रैक्ट?
सिमरन - हां बिल्कुल साहिल!
सिमरन के बोलते ही साहिल खुशी में सिमरन को गले लगा लेता है और बोलता है कि;
साहिल - थैंक्यू सिमरन मुझपर भरोसा करने के लिए! मैं तुम्हारा भरोसा कभी नही टूटने दूंगा।
सिमरन खुद साहिल के अचानक गले लगाने से शर्मा जाती है और साहिल के कंधे पर धीरे से हाथ मारकर उसके कान के पास बोलती है कि ;
सिमरन - शायद तानिया दीदी भी है यहां पर! जिससे साहिल को एहसास होता है कि वो कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हो गया है। तानिया जो उनके पास खड़ी थी और उनके इस पल को देखकर एंजॉय कर रही होती है, बोलती है कि;
तानिया - अरे अरे, कोई हमे भी इस खुशी में शामिल करो और जाकर दोनो के गले लग जाती है।
फिर थोड़ी देर साहिल, सिमरन को अपनी कंपनी के बारे में और उसकी पॉलिसी के बारे में बताता है, और यह डिसाइड होता है कि कल ही हम साथ में वहां पर जायेंगे। जिससे कि सिमरन अच्छे से जान ले, उनके प्रोडक्शन हाउस के बारे में! तभी तानिया का फोन बजता है और वो फोन रिसीव करने के लिए उन दोनो को बोलकर अपने कमरे में चली जाती है, और थोड़ी देर बाद डिनर पर मिलने को कहती है।
पर तानिया के जाने के बाद साहिल और सिमरन दोनो चुप बैठे होते है। उन्हे समझ नही आ रहा होता है कि क्या बोले ?दोनो के मन में बहुत कुछ चल रहा होता है। तभी साहिल बोलता है कि;
साहिल - मैने तुम्हारे लिए एल्बम भी सोच लिया है, जिसमे हमारी कंपनी के सबसे बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अपना म्यूजिक देंगे। और तुम देखना सिमरन, यह गाना पूरी इंडस्ट्री में छा जाएगा।
सिमरन के मन में तो बस ये चल रहा होता है कि साहिल उसके बारे में क्या सोच रहा होगा? जब तक तानिया थी, उसके मन में यह खयाल नही आया था। लेकिन अब, जब साहिल और वो ही बैठे हुए थे, तो सिमरन फिर से वही सोचने लग जाती है। वो बस साहिल से नजरें चुरा रही थी और उसकी बातों का हां, हम्म,करके जवाब दे रही थी। साहिल समझ जाता है कि सिमरन क्या सोच रही है और क्यों इस तरह बिहेव कर रही है। फिर वो सिमरन के पास जाकर बैठता है और बोलता है कि;
साहिल - मुझे पता है सिमरन कि तुम क्या सोच रही हो? तभी सिमरन उसकी तरफ देखती है जैसे पूछ रही हो कि क्या? फिर सिमरन बोलती है कि ;
सिमरन - साहिल, Iam so sorry. मुझे सच में नही पता कि मैने अचानक से ऐसा क्यों किया?
तभी साहिल उसे छेड़ने के लिए बोलता है कि;
साहिल - कैसा क्यों किया? तुम किस बारे में बात कर रही हो? उसने अंजान बनते हुए कहा।
सिमरन - तुम्हे सच में नही पता कि मैं किस बारे में बात कर रही हुं। अभी तो तुमने बोला कि तुम जानते हो कि मैं क्या सोच रही हुं।
साहिल हंसता है और बोलता है कि;
साहिल - अरे मैं मजाक कर रहा था। उसने सिमरन के चेहरे पर चिंता देखते हुए कहा। फिर थोड़ी देर रुककर बोलता है कि तुम्हे पता है कि तुम्हारे इस भोले से चेहरे के पीछे एक पागल सी लड़की छुपी हुई है। और उसी लड़की से मैं प्यार करने लगा हूं। तभी सिमरन कुछ बोलने की कोशिश करती है तो साहिल उसके होठ पर अपनी उंगली रख देता है, जिससे वो चुप हो जाती है। फिर साहिल, सिमरन का हाथ अपने हाथों में ले लेता है और बोलता है कि ;
साहिल - मैने खुद ने अपने दिल की बात को आज ही जाना है सिमरन! जबसे तुम मेरी लाइफ में आई हो, लग रहा है कि तुम्हारे लिया सब कुछ कुर्बान कर दूं। मैं बस जिंदगी भर तुम्हारा साथ चाहता हुं। मुझे पता है कि तुम्हारे लिए आसान नही होगा फिर से किसी पर आंखें बंद करके भरोसा करना! पर विश्वास करो, मैं तुम्हारा भरोसा कभी नही तोडूंगा!
सिमरन को साहिल की एक एक बात दिल से निकली हुई लग रही थी, पर उसे समझ नही आ रहा था कि वो क्या बोले! तो वो बोलती है कि;
सिमरन - पर हमारी शादी तो सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट है ना!
साहिल - वो सब पहले की बात थी सिमरन! मैं तुम पर कोई दबाव नही डालना चाहता हुं। पर मैं दिल से चाहता हुं कि हमारा यह रिश्ता हमेशा बना रहे। पर तुम चिंता मत करो! मैं इंतजार करूंगा उस दिन का, जिस दिन मैं तुम्हारे दिल में अपनी जगह बना पाऊं!
सिमरन बस साहिल को देखे जा रही थी। उसने बिल्कुल भी नही सोचा था कि साहिल इस तरह से उसे अपने दिल की बात बताएगा!
क्रमश :