नेहा?? नेहा ऐसा कर सकती हैं, पर क्यूं नेहा मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं,,
ओर ये एड्रेस इसे आदित्य ने क्यूं संभाल कर रखा,, कहां का है, ये एड्रेस??
आरोही मेप पर एड्रेस सर्च करती है, एड्रेस मुंबई से 20 किलोमीटर की दूरी में बताता है...
अगर आदित्य ने ये एड्रेस संभाल कर रखा है, तो डिफेनेटली यहां कुछ ऐसा होगा, जो आदित्य से जुडा होगा, और शायद आदित्य के मर्डर से भी, मुझे यहां जाना होगा!!!
आरोही अपनी कार से उस एड्रेस पर जाने के लिए निकलती है,,
आरोही का फोन एक ओर बार बजता है,
हां बोलो अमन "आरोही ने कहा”
मैम मुझे आपसे एक बात कहनी थी, ये बात मुझे थोड़ी अजीब लगी, पर मुझे लग रहा कि आपका जानना जरूरी है,,
क्या ?? कौनसी बात अमन??
मैम आदित्य सर के मर्डर से दो दिन पहले आपकी फ्रैंड नेहा सर से मिलने आई थी!!!
क्या सच में, अमन?? क्यूं आई थी वो तुम्हें कुछ पता है??
नहीं मैम वो सीधे सर के केबिन में गई थी, और करीब एक घंटे बाद बाहर आई,,
तुमने आदित्य से पूछा नहीं??
नहीं मैम सर ने खुद कहा कि वो किसी प्रोपर्टी से रिलेटेड काम से आई थी!!!
फिर तुमहे अजीब क्यूं लगा??
क्यूंकि जब वो आई थी, तब वो बहुत एक्साइटेड दिख रही थी, पर जब जा रही थी तब उसके चेहरे पर अजीब से एक्स्प्रेशन थे, जैसे बहुत टेंशन में हो,,
और ताजूब की बात ये भी थी, कि आदित्य सर भी उसके जाने के बाद काफी परेशान थे!!!
ऐसा क्या हुआ होगा, नेहा और आदित्य के बीच?? कुछ तो राज है जो आदित्य और नेहा ने मुझसे छिपाया और अब मुझे भी अलर्ट रहना होगा,, सबसे क्यूंकि शायद कातिल मेरे आजू बाजू ही है,
कुछ देर बाद आरोही उस एड्रेस पर पहुंचती है,, ये तो इतना बड़ा अपार्टमेंट है, यहां क्या हो सकता है???
कैसे पता लगाऊं, मै तो ये भी नहीं जानती कि मै यहां क्या ढढूंढने आई हूं!!
शायद आदित्य यहां आया होगा,,
वो कार से उतरकर सिक्योरिटी गार्ड के पास जाती है,,
एक्सक्यूज मी क्या आपने इन्हें कभी देखा??? यहां आते जाते , "उसने आदित्य का फोटो गार्ड को दिखाते हुए पूछा"
क्या मैडम यहां तो इतने लोग आते जाते हैं, किस किस की शक्ल याद रखू "गार्ड ने कहा"
प्लीज़ देखकर बताइये न , आपने देखा इन्हें या इस लड़की को ,, प्लीज़ मेरी लिए ये सब जानना जरूरी है,,
क्या मेडम आप तो मुझे अब परेशान ही कर रही है,, ऐसे में किसी की डिटेल्स आपको नहीं दे सकता!!
देखिए , मेरा जानना बहुत जरूरी है, "आरोही ने हाथ जोड़कर कहा"
क्या आप पुलिस है, जो पूछताछ कर रही है... मै आपको किसी के भी बारे में नहीं बता सकता!!!
क्या पुलिस को भी नहीं बता सकते?? इस आवाज से आरोही पीछे मुड़कर दिखने लगी, वो एकदम शाॅक्ड थी,,
स...र आप उसने डरते हुए कहा...
हां मै इंस्पेक्टर देशमुख...!!!
आप यहां कैसे?? "आरोही ने पुछा”
वो सब मै तुम्हे बाद में बताता हूं... बस इतना समझ लो कि मै तुम्हारी मदद करने यहां आया हूं,
क्या तुमने इसे कही देखा है?? "इंस्पेक्टर देशमुख ने गार्ड से पूछा"
अब तुम कौन??एक बार कहा न कि ऐसे किसी के बारे में नहीं बता सकते...!! "उस गार्ड ने इरिटेट होकर कहा"
इंस्पेक्टर देशमुख ने अपना आईडी कार्ड उसे निकाल कर दिखाया...
साॅरी सर वो आप बिना यूनिफॉर्म के थे तो मैंने आपको पहचाना नहीं... मै अभी सेकेट्री सर को बुलाता हूं...
जी सर कहिए... मै इस सोसायटी का सेकेट्री अभिनव त्रिपाठी क्या काम है, आपको...
क्या तुमने कभी इन्हें यहां आते जाते देखा है.."इंस्पेक्टर देशमुख ने नेहा और आदित्य के फोटो दिखाकर कहा"
थोड़े देर सोचने के बाद, यस सर ये तो आदित्य सर है, यहां अक्सर आया जाया करते थे, और उस दिन ये लडकी भी इनके साथ आई थी,
क्या?? ऐसे कैसे हो सकता है,, "आरोही ने कहा"
जी मैडम ये लड़की का कहना था कि आदित्य सर उसका हसबैंड है,,
नहीं ये नहीं हो सकता,, आदित्य नेहा का हसबैंड?? "आरोही थोड़ा परेशान होकर बोलती है"
क्या आप हमें वो फ्लैट दिखा सकते हैं?? " इंस्पेक्टर देशमुख ने कहा"
जी सर चलिए आप मेरे साथ उस फ्लैट की चाबी अभी मेरे ही पास है,,
क्या कैसे?? "इंस्पेक्टर देशमुख ने पुछा"
क्यूंकि कुछ दिन पहले ही ये चाबी मुझे आदित्य सर ने लाकर दी थी, ओर फ्लैट भाडे पर चढ़ाने को कहा था!!
मतलब आदित्य ने आपको ये चाबी दी, पर फ़्लैट किसके नाम पर है??
सर फ्लैट तो उनकी पत्नी के नाम पर है,,
पर आदित्य तो अनमैरिड था, उसकी पत्नी कहां से आ गई?? "इंस्पेक्टर देशमुख ने कहा"
सर मुझे नहीं पता, पर फ़्लैट उन्होंने उनकी पत्नी के नाम पर ही लिया था,,
नेहा के नाम पर है ?? ये फ्लैट??
नहीं सर नेहा नहीं,
आरोही शर्मा के नाम पर है!!!
क्या??? आरोही तुम आदित्य की पत्नी हो?? "इंस्पेक्टर देशमुख ने शाॅकिंगली" पूछा “