"
Aarohi in hospital"
क्या उस लड़की को होश आया??? इंस्पेक्टर देशमुख ने पुछा,
नहीं सर अब तक तो नहीं,, डाक्टरों का कहना है कि उसे आदित्य की मौत से बहुत गहरा धक्का पहुंचा है,,, पर वे लोग पूरी कोशिश रहे है,,( कांस्टेबल जाधव ने कहा)
और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई??? ( इंस्पेक्टर देशमुख ने कहा)
जी सर बस दस मिनट में आती ही होगी
ठीक है,, तुम्हें क्या लगता है जाधव आदित्य कों आरोही ने मारा है??? ( इंस्पेक्टर देशमुख ने कहा)
पता नहीं,, पर अगर आरोही ने उसे मारा है तों वो वहां से भागी क्यूं नहीं???
वहीं तो ,,, आखिर मांजरा क्या है??? फोन के डाटा कलेक्ट हुए???
जी सर आदित्य के फोन में उस दिन करीब दस-बारह काॅल आये थे,, दो नंबर ऐसे हैं,, जिसमें एक घंटे से ज्यादा बात हुई है??? पर ताजुब की बात ये है कि दोनों नंबर आरोही के नहीं हैं,,,
क्या??? फिर किसके हैं?? ( इंस्पेक्टर देशमुख ने कहा)
सर एड्रेस तो इसी शहर का है,,, पर नाम फेक है,, मतलब किसी और के नाम पर सीम कार्ड लिया गया है,, टीम पता लगा रही है,,
लोकेशन से कुछ पता चला?? आदित्य उस दिन कहा कहा गया था??
जी सर वो उस दिन मुंबई में ही था,,, पर उसके असिस्टेंट अमन ने बताया कि वो अपना फोन आॅफिस में ही छोड़ कर करीब 11 से 1 बजे तक कही गया था,,,
अच्छा ये अमन को बुलाओ,, ये आदित्य को अच्छे से जानता होगा,,, इसे जरूर कुछ न कुछ पता होगा,, और जिसे ही आरोही कों होश आता है ,, मुझे इंफार्म करों....
"आदित्य के पर्सनल असिस्टेंट से पूछताछ "
इंस्पेक्टर देशमुख :- सो अमन तुम आदित्य के असिस्टेंट हो???
अमन:- जी सर
इंस्पेक्टर देशमुख :- कबसे काम कर रहे हो??? उसके साथ???
अमन:- करीब तीन सालो से,सर
इंस्पेक्टर देशमुख:- अच्छा तो तुम आदित्य को बहुत ही अच्छे से जानते होंगे???
अमन :- जी सर ( माथे का पसीना पोंछते हुए। बोला)
इंस्पेक्टर देशमुख:- आरोही शर्मा को जानते ही होंगे??
अमन :- जी सर मै आरोही मैडम कों जानता हूं,,, वो अक्सर आॅफिस आया जाया करती थी,,, पर जबसे आदित्य सर की मां के साथ उनकी अनबन हुई थी,, तबसे उन्होंने आना बंद कर दिया था !!
इंस्पेक्टर देशमुख:- कैसी अनबन?
अमन :- सर, कावेरी मैम आरोही को बिल्कुल पसंद नहीं करती थी,, कावेरी मैम आदित्य सर की शादी रिया से कराना चाहती थी,,,
और आरोही को हमेशा के लिए आदित्य सर की लाइफ से निकालना चाहती थी,,,
फिर एक दिन कावेरी मैम ने एक पार्टी में आदित्य सर और रिया की इंगेजमेंट एनाउंस कर दी,,,
उस दिन आरोही भी उसी पार्टी में थी,,, फिर आरोही ने गुस्से में आकर सबके सामने आदित्य सर को थप्पड़ मारा,,,
और कावेरी मैम आरोही के बीच बहुत बड़ा तमाशा क्रिएट हुआ,,,
पर आदित्य सर को रिया में कोई इंटरेस्ट नहीं था,, उन्हें तो पता भी नहीं था, कि कावेरी मैम इंगेजमेंट एनाउंस करने वाली है,,,
उसके बाद से आरोही कभी ऑफिस नहीं आई, और आदित्य सर से बात करना भी बंद कर दिया,, आदित्य सर फोन करते थे उसे पर वो कभी फोन नहीं उठाती थी,,
इंस्पेक्टर देशमुख :- किस बात की पार्टी थी उस दिन??
अमन :- सिन्हा एंड सनस की करोड़ों की डिल आदित्य सर के हाथ लगी थी,,, बस उसी के सक्सेस की पार्टी थी,,
इंस्पेक्टर देशमुख:- अमन, क्या ? आरोही आदित्य को मार सकती है???
अमन :- सर मुझे नहीं लगता आरोही एक बहुत अच्छी लड़की है,,, और वो आदित्य सर से बहुत प्यार करती थी,,, वो ऐसा नहीं कर सकती....
इंस्पेक्टर देशमुख:- क्या तुम्हें कुछ पता हैं कि आदित्य उस दिन कहा गया था???
अमन :- नहीं सर मुझे कुछ पता नहीं है,,, पर उस दिन सर बहुत परेशान थे,,, जब मै डाक्यूमेंट्स मे सर के साइन लेने केबिन के अंदर पहुंचा था,,, तब वो किसी से फोन पर बात कर रहे थे,,, और एक नाम बार बार ले रहे थे,,,
इंस्पेक्टर देशमुख :- क्या नाम ??? और क्या बातें हों रही थी??
अमन :- सर मै ठीक से सुन तो नहीं पाया पर ये सब समर की वजह से हुआ है,, समर ने किया है ये सब ऐसा कुछ कह रहे थे,,, ये नाम मै भी पहली बार सुन रहा था,,,
( सर आदित्य के रिपोर्टस आ गये हैं) जाधव ने आकर कहा....)
ओके ठीक है,,, अमन अब तुम् जा सकते हों.. और तुम्हें कुछ भी याद आये तो हमें इंफोर्म करना,,,
क्या आया है रिपोर्ट में??? ( इंस्पेक्टर देशमुख ने पुछा)
सर मौत का समय 11 बजे के करीब है,,, और आदित्य को गोली करीब 10 मिनट पहले लगी थी,,, आदित्य की बाॅडी में आरोही के अलावा किसी के भी फिंगर प्रिंट्स नहीं आये है??
नहीं सर सिर्फ आरोही के हि फिंगर प्रिंट्स है...(जाधव ने कहा)
ओके जाधव सीसीटीवी फुटेज का क्या सीन है???
नहीं सर उसे पहले ही तोड दिया गया,, ताकि हम ये पता न लगा पाये कि ,,, आरोही से पहले क्या और भी कोई वहां गया था या आरोही के साथ और भी कोई था,,,
फ़ोन रिंग करता है,,,
बोलिए लताजी क्या आरोही कों होश आया??? ( इंस्पेक्टर देशमुख ने पुछा)
नहीं सर अब तक तो नहीं पर अभी अभी यहां कोई आया था,, आप जल्दी ही हाॅस्पिटल आ जाइए,, ( लता ने कहा)
( इंस्पेक्टर देशमुख और कांस्टेबल जाधव हास्पिटल पहुंचते हैं)
क्या हुआ लता जी,, कौन आया था यहां???
सर कोई अंजान व्यक्ति जो स्टाफ के कपड़ों में आरोही के पास खड़ा था,, मुझे देखते ही,, घबरा कर जाने लगा,, मैंने उसे आवाज भी लगाई उसका पीछा भी किया पर वो कही दिखा ही नहीं,, मुझे पूरा यकीन है कि वो कोई अंजान व्यक्ति था,, स्टाफ मेम्बर नहीं,,
आपने सीसीटीवी कैमरा चैक करवाया???
नहीं सर अबतक नहीं,,, ( लता ने कहा)
ओके आप यही रहिए हम चैक करते हैं,,,
( सीसीटीवी फुटेज में एक आदमी मास्क पहने हुए एंटर कर रहा है,,, और फिर आरोही के पास स्टाफ कपडे पहने हुए कोई जा रहा है,, उसके बाद वो कही दिखा ही नहीं)
कौन है ये पता लगाओ,, क्या सच में कोई स्टाफ मेम्बर है?? यहां ऐसे कैसे आ सकता है पता लगाओ जाधव....
सर आरोही को होश आ गया है,,, ( नर्स ने कहा)
ब्लड टेस्ट में क्या आया है??,,,
सर कुछ नहीं सब नार्मल है,, बस आरोही के नाखूनों पर मिट्टी जमी हुई थी,,,
मिट्टी???
जी सर ऐसा लग रहा है जैसे मिट्टी का कुछ काम किया हों,, क्यूं कि शायद उसी वजह से आरोही का एक नाखून डेमेज भी हुआ है,,,
अच्छा,,, मिट्टी तो आदित्य शर्ट में भी लगी हुई थी,,, मतलब आरोही विला पहुंचने से पहले जरूर कही ओर भी गई थी,,,
सर आरोही की लोकेशन विला से एक घंटे पहले किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर दिखा रही हैं,,,, ( जाधव ने सारी डिटेल्स इंस्पेक्टर देशमुख कों दी)
आखिर कौन मिलने आया था आरोही से??? नाखूनों पर लगी मिट्टी और आरोही का कंस्ट्रक्शन साइट पर जाना,,, आखिर क्या राज छिपा रही है आरोही??? और मौत वाले दिन किससे मिलने गया था आदित्य,,, आखिर ये समर है कौन जिसका जिक्र आदित्य ने किया था,,,
सारे सवालों के जवाब मिलेंगे बस जुड़े रहिए मुझसे और मेरी कहानी से... "Ek Raat - Ek Raaz "