Jalta Ishq - 7 in Hindi Love Stories by soni yadav books and stories PDF | जलता इश्क - 7

Featured Books
Categories
Share

जलता इश्क - 7

कियारा ने रोते  और सिसकते हुए कहा...भैया प्लीज मेरी बातों का यकीन करें! मैं उसे लड़के को जानती भी नहीं हूं! मुझे नहीं पता वह कैसे  अचानक से चेंजिंग रूम में आ गया था । 


यह सुनकर इशांक गुस्से में आगे बढ़ा और कियारा की बाजू पकड़कर उसे उठाते हुए उसकी आंखों में घूरते हुए बोला...... 

सीरियसली कियारा ? मतलब तुम्हारी मुझसे शादी हो रही है और तुम्हें मेरे साथ होने की बजाय, तुम उस गैर लड़के के साथ चेंजिंग रूम में थी और तुम क्या कह रही हो कि तुम उसे लड़के को जानती भी नहीं हो ????वह लड़का बिना तुम्हें जाना ही तुम्हारे चेंजिंग रूम में पहुंच गया।।।वहां पर इतनी सारी लड़कियां चेंज कर रहे थे, लेकिन वह सिर्फ तुम्हारे ही चेंजिंग रूम में क्यों गया? है तुम्हारे पास इस सवाल का कोई जवाब?


कियारा बस रोती रही,उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह इस सवाल का जवाब क्या दे।।। उसे भी नहीं पता था कि वह लड़का कौन था? उसके चेंजिंग रूम में क्या करने आया था ?लेकिन यह भी सच था की उसके पास अपने आप को इनोसेंट साबित करने का कोई प्रूफ नहीं था।।

इशांक ने  खुद उस लड़के को चेंजिंग रूम से निकलते हुए देखा था, ऐसे में कियारा उसे क्या ही अपनी सफाई देती।।।


इशांक ने विहान की तरफ देखा और अकड़ते हुए बोला.... आई एम सो सॉरी विहान, लेकिन अगर ऐसे ही चलता रहेगा तो मैं यह शादी नहीं कर सकता हूं ! मेरी अपनी भी इमेज है और तुम जानते हो कि मुझे अपनी इमेज के साथ खिलवाड़ करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है!

 हालांकि विहान अनन्या सब कोई इशांक की इस इमेज के पीछे की छिपे नकाब को बहुत अच्छे तरीके से जानते थे ।।।लेकिन वह कहते हैं ना कि जितना बड़ा परिवार और जितना अमीर परिवार होता है उसे परिवार में उतने ही राज होते हैं और जो कोई जब कभी वह राज बाहर निकेलने को होते भी है ,तो वह परिवार वाले अपनी इज्जत के लिए उसे राज को हमेशा छुपा कर रखते हैं !

यह शादी विहान राजपूत के लिए बहुत ही जरूरी था।। इसलिए इशांक कैसा लड़का है, कैसे नहीं, उससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता था।।।।।।


ऐसा मत बोलो इशांक, तुम जानते हो कि यह शादी हम दोनों के लिए ही बेहद जरूरी है और कियारा बच्ची है, उससे गलती हो गई।। मैं उसकी तरफ से तुमसे माफी मांगता हूं और मैं तुम्हें प्रॉमिस करता हूं कि आगे से ऐसी कोई भी गलती कियारा की तरफ से नहीं होगी और ना ही कियारा अब तुम्हें किसी और लड़के से मिलेगी।।।। अगर ज्यादा रहेगा तो मैं इसका कॉलेज ही बंद करवा दूंगा ।।



नहीं भैया प्लीज आप ऐसा मत करें ! मैं अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हूं! कियारा रोते हुए एकदम से सामने आ गई तो विहान ने उसे आंखों ही आंखों में कसकर घूर कर देखा तो वह चुपचाप शांत खड़ी हो गई ।।


कियारा अपने रूम में जाओ।। इस बार अनन्या ने तेज से कहा तो रोते हुए कियारा वहां से सीधे अपने रूम में चली आई और बिस्तर पर लेट कर रोने लगी ।।।।
उसे समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर जिंदगी से उसे इतने दुख क्यों मिल रहे हैं? बचपन में उसके मां-बाप चले गए और अब उसका बड़ा भाई उसके साथ न जाने किस तरह का बिहेवियर कर रहा है! वह अपनी जिंदगी खत्म कर लेना चाहती है उसे एक उम्मीद थी कि वह एक अच्छा वकील बनकर अपने सपनों को पूरा करके एक अच्छी लाइफ जीएगी ।।।लेकिन उसकी शादी एक कैसे इंसान से हो रही थी जिसे वह प्यार नहीं करती थी।। और ऊपर से वह इंसान भी एक नंबर का घटिया इंसान था।।


कियारा को अब अपनी जिंदगी पूरे तरीके से खत्म नजर आ रही थी।।। इतना सब कुछ कम था क्या कि आज उसके कैरेक्टर पर इस तरीके से सवाल उठाए गए थे और अब कियारा को अनजाने में ही उसे अनजान शख्स से बेहद ही नफरत हो गई थी जिस शख्स की वजह से आज उसे इतना सब कुछ सुनना पड़ रहा था।।।।।।।।




...............




सब कुछ ठीक है ना ?? एक ब्लैक कोट पहने हुए एक शख्स बरामदे में तेजी से जा रहा था और उसके बगल कुछ बॉडीगार्ड्स भी तेजी की स्पीड के साथ चल रहे थे ।।

जी रूद्र सर सब कुछ ठीक है ! लेकिन ??

लेकिन क्या? इस बार कहते हुए रूद्र रुक गया और उस बॉडीगार्ड की तरफ घूरने लगा।। तुम लोगों को इसलिए काम पर नहीं रखा गया है कि तुम लोग हर काम के बीच में लेकिन लगाते रहो ।।।मैंने तुम लोगों को पता करने के लिए कहा था ना कि उसका कुछ पता चला या नहीं?


 सर हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी! इन फैक्ट हम लोग गाड़ी के पास ही थे और हमने उन्हें रोकने की भी कोशिश की! लेकिन सर नहीं माने और चुपचाप तेज स्पीड के साथ गाड़ी लेकर निकल गए।।। हमने उनका पीछा भी करने की कोशिश की, लेकिन आप जानते हैं कि सर की ड्राइविंग ??


जस्ट शट अप! रूद्र ने इस बार तेज से चिल्ला कर कहा तो वह बॉडीगार्ड से सहम कर चुप हो गया ।।।।अगर तुम लोगों से काम नहीं होते बनता तो बोल दो, मैं दूसरी बॉडीगार्ड्स रख लूंगा !इन फैक्ट दूसरे देश से मंगा कर रख लूंगा लेकिन मुझे किसी भी हालत में उसकी जान पर कोई खतरा नहीं चाहिए।।।।

आई एम सो सॉरी सर, हम लोग पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं! बहुत ही जल्द सर का पता चल जाएगा !


लेकिन मैं तो यहां पर हूं और मेरा पता लगाने की कोई भी जरूरत नहीं है! पीछे से कठोर और भरी आवाज आई और रुद्र ने अपनी आंखें बंद करके एक गहरी सांस ली .......

"अबीर चैतन्य"......