अबीर अपने रूम से बाहर निकला ।।।।
लेकिन जैसे ही वह बाहर निकला, तभी चारों गार्ड झट से खड़े होकर उसके एकदम सामने आ गए।।
अबीर ने एक इरिटेशन वाले एक्सप्रेशन से उन चारों की तरफ देखा और फिर उन सभी को डांटते हुए बोला.... क्या है ?
रुद्र सर ने हमें आपके सिक्योरिटी के लिए भेज रखा है !
लेकिन मुझे कोई सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है ,तुम लोग जाओ यहां से ! वरना मैं सबको जान से मार दूंगा !
आई एम सो सॉरी अबीर सर, लेकिन हम रूद्र सर की बात को नहीं टाल सकते हैं ।।एक बॉडीगार्ड ने बहुत ही ज्यादा डरते हुए सर नीचे करके कहा ।।।क्योंकि उसे भी नहीं पता था कि अबीर के आगे जुबान खोलने की उसे क्या कीमत चुकानी पड़ सकती है ?लेकिन वह खुद भी मजबूर था! रूद्र ने साफ-साफ हिदायत दी थी अबीर को छोड़कर वह लोग कहीं भी नहीं जाएंगे।।।।।।।
मुझे वॉशरूम जाना है अब क्या तुम सब वहां भी मेरे पीछे-पीछे चलोगे ?? अबीर ने कहा तो सभी बॉडीगार्ड जल्दी से सकपका गए और अपना सर ना में हिला दिया!!
अबीर आगे बढ़ गया और सभी बॉडीगार्ड्स खड़े थे?
लेकिन तभी अचानक से उसमें से किसी एक को कुछ याद आया और उन तीनों की तरफ देखते हुए बोला..... लेकिन बाथरूम तो अबीर सर के रूम में भी है ?
यह सुनते ही बाकी तीनों की आंखें हैरानी से बड़ी हो गई और सब तेजी से अबीर के पीछे भागे !
अबीर अपनी गाड़ी का गेट खोल ही रहा था जब अचानक से बाहर चारों एक भूत की तरह जाकर उसके सामने खड़े हो गए और अबीर कसकर चौंक पड़ा ! उसने कस के एक मुक्का बनाकर गाड़ी के बोनट पर मारा और तेजी से चीखते हुए बोला..... रुद्र भाई मैं आपको छोडूंगा नहीं! इतना कहकर उसने अपने जेब से फोन निकाला और डायरेक्ट रुद्र के पास फोन कर दिया।।।
उधर रूद्र मीटिंग हॉल में काफी जरूरी मीटिंग अटेंड कर रहा था.. जब अचानक से उसका फोन बजने लगा और उसने जेब से अपना फोन निकाल कर देखा तो उसके चेहरे पर भी साफ-साफ चिढ़ नजर आ रही थी ! उसने कॉल कट किया लेकिन अगले ही पल फिर से फोन बजने लगा !
एक्सक्यूज मी ......बोलकर वह मीटिंग हॉल से बाहर आया और फोन रिसीव करते हुए बोला ....क्या हुआ अबीर ,तुम इस तरीके से बार-बार कॉल करके परेशान क्यों कर रहे हो ? तुम्हें पता है ना कि आज मेरी एक अर्जेंट मीटिंग है और मैं उसी में बिजी हूं !
भाई अगर आप चाहते हैं कि आपकी अर्जेंट मीटिंग शांति से हो जाए तो मैं जहां जाना चाहता हूं वहां मुझे जाने दो और पने यह बॉडीगार्ड को हटाओ ! वैसे भी आप बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं कि यह चारों मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं! मैं चाहूं तो इन्हें मार कर जा सकता हूं ! लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता हूं तो प्लीज आप हटाएंगे या फिर मैं अपने तरीके से हटाऊँ।।अबीर बोला।।
तुम जानते हो यह सब तुम्हारी सेफ्टी के लिए है और तुम्हारे कहने के बावजूद भी मैं उन्हें नहीं हटाऊंगा। तुम्हें जो करना है तुम कर लो।।। लेकिन एक बात का ध्यान रखना अगर तुमने उन चारों में से किसी को भी पीटा,तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा! रूद्र ने धमकी देते हुए कहा! वैसे भी रुद्र की बातों का अबीर बहुत ही ज्यादा रिस्पेक्ट करता था वह रुद्र की बात कभी जल्दी से नहीं टालता था।।
वह जानता था कि रूद्र जो कुछ भी कर रहा है उसकी सेफ्टी के लिए कर रहा है! लेकिन फिर भी वह अपने फ्रीडम के बीच में किसी को नहीं आने देना चाहता था !लेकिन वह अपने भाई रुद्र से भी बहुत ज्यादा प्यार करता था.…
भाई आप मुझे मजबूर कर रहे हैं, आपको पता है ना कि मुझे कॉलेज जाना है!
ओह अच्छा ,तुम्हें कॉलेज जाना है! लेकिन मैंने तो सुना है कि तुम जाते तो कॉलेज के रास्ते से ही हो लेकिन आज तक कभी कॉलेज पहुंचे नहीं हो?? रुद्र ने भी मजाक उड़ाते हुए कहा तो अबीर ने एक गहरी सांस ली !
ठीक है भाई अब बताओ आगे क्या करना है ?
ठीक है तुम कॉलेज जाओ ,लेकिन ध्यान रहे ,ये चारों भी तुम्हारे साथ ही कॉलेज जाएंगे!
भाई प्लीज मुझे इस तरीके से बंद कर नहीं रहना है ! मैं अपनी सेफ्टी खुद कर सकता हूं ! इस बार अबीर ने और भी ज्यादा इरिटेट होते हुए कहा तो रुद्र ने कहा ....ठीक है यह सा तुम्हारे साथ रहेंगे और जब तुम छुट्टी में कॉलेज से बाहर आओगे तो यह चारों तुम्हारे साथ आएंगे! लेकिन फिलहाल के लिए जाएंगे तो तुम्हारे साथ ही और अगर तुम नहीं चाहते कि यह चारों जाए तो तुम भी कॉलेज नहीं जाओगे और यह मेरा आखिरी फैसला है..
जितना ब्लैकमेल करना है कर लो भाई आपको तो मैं बाद में बताऊंगा ! इतना कहकर अबीर ने फोन कट कर दिया और उन चारों की तरफ देखा जो ऑलरेडी अबीर के पीटने वाली बात को सुनकर काफी ज्यादा डर गए थे....।।।
तुम चारों अलग गाड़ी से आओगे और मेरी गाड़ी से कुछ दूरी बनाकर रहोगे ! अगर मेरी गाड़ी के एकदम पास आए ,तो मैं तुम चारों को बम से उड़ा दूंगा ! अबीर ने धमकी देते हुए कहा तो उन सभी ने जल्दी से अपना सर हा में हिला दिया!
अबीर अपनी गाड़ी से और वह चारों बाकी दूसरी गाड़ी से अबीर की गाड़ी से कुछ पल की दूरी बनाते हुए सीधे कॉलेज की तरफ निकल लिए...