Jalta Ishq - 2 in Hindi Love Stories by soni yadav books and stories PDF | जलता इश्क - 2

Featured Books
Categories
Share

जलता इश्क - 2

विहान ने कसकर कियारा की बाजू पकड़ ली जिसकी वजह से उसे कस के दर्द होने लगा और उसने अपने दोनों हाथों को विहान के हाथ पर रखते हुए तड़प कर बोली ....भैया प्लीज मुझे दर्द हो रहा है! अपना हाथ  हटा लीजिए।।।


यह सुनकर अनन्या भी आकर कियारा  के सामने खड़ी हो गई और बोली ....तुम्हारी इतनी हिम्मत कि तुम अपने बड़े भाई से जुबान लड़ाओ और उनसे बदतमीजी कर रही हो।।।

यह सुनकर कियारा ने भरी आंखों के साथ अनन्या की तरफ देखा और बोली.... नहीं भाभी, मैं भैया से कोई बदतमीजी नहीं कर रही हूं।। मैं बस भैया से अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश कर रही हूं। मुझे सच में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है।। यह  सुनकर अनन्या  गुस्से में बोली .....देखो तो इस लड़की की जुबान कितनी ज्यादा खुल गई है! एक तो यह हमारा कहना नहीं मानती है और ऊपर से जुबान इतनी ज्यादा चलती है! मैं बता रही हूं यह सब इसे  कॉलेज भेजने का ही नतीजा है ! पूरा टाइम आवारा गर्दी करती है और अपने मन की करती है ! इसीलिए यह आप हमारे हाथ से निकल चुकी है ।


भाभी आप ऐसा क्यों बोल रही है? मैं कोई बदतमीजी नहीं कर रही हूं ,और ना ही मैं कुछ भी ऐसा कर रही हूं जिसकी वजह से आपको और भैया को शर्मिंदा होना पड़े ।।।कियारा की एक-एक आवाज में दर्द था ।।।

लेकिन उसके भैया और भाभी उसकी फिलिंग्स को समझ ही नहीं रहे थे।।

कियारा  की  बात सुनते ही अनन्या  गुस्से में एक कदम आगे बढ़ी  और बोली.... इस लड़की की अकल तो मैं अभी ठिकाने लगती हूं! बहुत ज्यादा जुबान चलने लगी है! लेकिन इससे पहले कि वह कियारा तक पहुंचती ,

विहान ने उसे अपनी तरफ घसीट लिया और कस के धक्का दे दिया!  जिसकी वजह से कियारा फर्श पर जा गिरी और उसके हाथों में हल्की सी चोट लग गई ।।

उसने रोते हुए विहान की तरफ देखा तो विहान ने गुस्से में उसकी तरफ देखा और कहा.....इशांक  का मेरे पास फोन आया था ।।वह तुझसे मिलना चाहता है और तुम नाटक कर रही हो कि तुम उससे नहीं मिल सकती हो ।।।


भैया  मेरा कॉलेज में प्रोजेक्ट है और मैं उसे नहीं छोड़ सकती हूं ।।यह प्रोजेक्ट मेरे लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट है...


और अगर मैं पूरी कॉलेज की पढ़ाई ही छुड़ा दूं तो?  इस बार अनन्या ने गुस्से में कहा तो कियारा कुछ ना बोली।। बस रोती रही।।

विहान ने कियारा  को जलते निगाहों से देखा और बोला..… तुम समझ नहीं रही हो ,वह इशांक हमारे लिए सोने की मुर्गी की तरह है। और उससे तुम्हारी शादी होना बहुत ही जरूरी है ।यह शादी पूरे तरीके से एक बिजनेस डील है और तुम कुछ भी कर लो ,लेकिन तुम्हारी शादी तो इशांक से होकर ही रहेगी और अगर तुमने कोई नाटक किया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा, इस बात को याद रखना।।।।।


कियारा उठ खड़ी हुई और अपने सर को झुकाते हुए बिल्कुल धीरे से बोली ......भैया लेकिन मैं उससे प्यार नहीं करती हूं और मैं उससे शादी भी नहीं करना चाहती हूं।।।

यह सुनकर अनन्या ने इस बार गुस्से में उसकी बाजू कस के पकड़ लिया और उसके आंखों में देखते हुए बोली... तुम इस शादी को करना चाहती हो या नहीं ,इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है! लेकिन इस शादी से हमें बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है और हमारी कंपनी को बहुत अच्छे मुकाम मिलने वाले हैं !और यह शादी तो किसी भी हालत में होकर रहेगी! अगर तुम खुशी से नहीं करोगी तो जबरदस्ती ही सही लेकिन किसी भी हालत में यह शादी टल नहीं सकती है ,तुम्हारी शादी इशांत से होकर ही रहेगी...


तुम्हारे मां-बाप का एक्सीडेंट बचपन में ही हो गया था और उसके बाद तुम्हारा भाई तुम्हें तब से लेकर अब तक कितनी मेहनत करके पाल पोस रहा है और उसने अपने दम पर कंपनी को भी इतना बड़ा बना लिया और इतना अच्छा बिजनेसमैन हो गया है। लेकिन अब वह अपने लिए कुछ करना चाहता है ।अपने लिए इस कंपनी को इस शहर के नंबर वन कंपनी बनाना चाहता है और इसके लिए वह तुमसे कुछ मांग रहा है तो तुमसे वह भी हो नहीं पा रहा है ।तुम कितनी एहसान फरामोश बहन हो ।क्या तुम्हें अपने भाई की मेहनत नहीं दिखाई दे रही है?

ऐसी बात नहीं है भाभी....इतना कहकर कियारा विहान के पास आई और हाथ जोड़ते हुए बोली..... भैया अगर आप मुझसे मेरी जान मांग ले तो मैं बिना एक सेकंड सोचे अपनी जान भी आपको दे सकती हूं ।।।लेकिन प्लीज मुझे इशांत से शादी करने को मत कहें वह बिल्कुल भी अच्छा लड़का नहीं है और मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है मैं उससे शादी नहीं करना चाहती हूं।।।।



कियारा की यह बात सुनकर विहान ने गुस्से में उसकी तरफ देखा।।