एक बात अपने मन में अच्छे से डाल लो कियारा तुम्हारी मर्जी हो और चाहे ना हो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है! तुम्हारी शादी तो हर हालत में इशांत से ही होकर रहेगी और मैं इशांक को जुबान दे चुका हूं। मैं किसी भी हालत में पीछे नहीं हटूंगा और आज कॉलेज के बाद ईशांत तुम्हे अपने साथ घूमने के लिए ले जाना चाहता है और अगर तुमने कोई भी नाटक किया तो मुझसे बुरा कोई भी नहीं होगा।।विहान ने अपना फैसला सुना दिया।।
भैया प्लीज ऐसा मत करें, मैं आपके आगे हाथ जोड़ती हूं ! मैं रिक्वेस्ट करती हूं! इशांक सच में एक अच्छा लड़का नहीं है और मैं उससे शादी नहीं करना चाहती हूं।।।कियारा ने रोते हुए कहा।
ड्राइवर.....कियारा की बात को इग्नोर करते हुए विहान ने पुकारा तो कियारा कसकर चौक गई और दो कदम पीछे हट गई ।।
जी सर ??? कहता हुआ लगभग एक बूढ़ा आदमी आकर विहान के सामने खड़ा हो गया !
इस कॉलेज ड्रॉप करो और आज तुम पूरा दिन कॉलेज के बाहर ही खड़े रहोगे ।।।शाम को इसका मंगेतर से लेने के लिए आ रहा है। ध्यान रहे अगर यह कॉलेज से कहीं भी गई तो मुझसे बुरा कोई भी नहीं होगा। नौकरी के साथ-साथ अपने जान से भी हाथ धो बैठोगे तुम।।।।।।विहान ने उस ड्राइवर को धमकी देते हुए कहा।।
वह बूढ़ा ड्राइवर पूरी तरह से डर गया और कियारा की तरफ देखने लगा।।। वह इस घर के हालात से पूरी तरीके से वाकिफ था लेकिन वह भी एक मामूली सा नौकर था और विहान के आगे कोई कुछ नहीं कर सकता था।।।
सुनाई नहीं दिया तुम्हें?? इस बार विहान ने और तेज से चिल्ला कर कहा तो उसे बेचारे ड्राइवर के हाथ अपने आप जुड़ गए और सर झुकाते हुए बोला.... जी सर मैं पूरा टाइम कॉलेज के बाहर ही रहूंगा! कियारा मैडम कॉलेज से कहीं भी नहीं जाएंगी।।।।।
अनन्या ने विहान के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा.... चलो डार्लिंग, अब मैं भी चलती हूं !आज मेरी एक बहुत ही इंपॉर्टेंट मीटिंग होने वाले हैं !बाहर से कुछ क्लाइंट अपने फैशन डिजाइनिंग फाइल को लेकर आ रहे हैं ।।मुझे उन्हें को देखना है और उसमें से एक बेस्ट डिजाइनर को सेलेक्ट करना है।।।
विहान ने मुस्कुराते हुए अनन्या को गले लगा लिया और वह भी वहां से चली गई।।।।।।
******
पूरे रास्ते गाड़ी में कियारा रोते हुए जा रही थीं।।।।। वह बूढ़ा ड्राइवर कियारा को लगातार मिरर में देख रहा था।।। लेकिन वहां चाहकर भी दो शब्द कियारा को चुप करने के लिए नहीं बोल सकता था।।। क्योंकि नौकर और मालिक की अपनी एक लिमिट होती थी और वह ड्राइवर बहुत अच्छी तरीके से जानता था कि वह कुछ भी नहीं बोल सकता है।।।। वह बूढ़ा ड्राइवर कियारा के मां-बाप जब थे, तब से सेवा करता आ रहा था ।।।
उसने कियारा विहान सबको बचपन से लेकर बड़े होते तक सब देखा था और वह जानता था कि विहान बहुत ही ज्यादा गुस्सैल है और विहान की यह बेफिजूल की जिद है।। वह सिर्फ अपने बिजनेस के लिए कियारा की शादी करवाना चाहता है यहां तक की कियारा को विहान ने खुद भी बोला है कि यह शादी सिर्फ एक महज डील है ।।।।लेकिन उसे कियारा की इमोशन से या उसकी जिंदगी से कोई फर्क नहीं पड़ता था ।।विहान बस किसी भी हालत में मोस्ट सक्सेसफुल मैन इन एशिया बनना चाहता था।।