Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 5 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 5

The Author
Featured Books
Categories
Share

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 5

Hello guys 

आप सब कैसे हो।

I hope you will be healthy. 

वैसे आप सभी को मेरी story बोरिंग लग रही होगी लेकिन कोई नहीं क्योंकि कहानी में ट्विस्ट बाद में ही आता है। 

 चलिए अब story कि ओर चलते हैं।

रश्मि ने रोते हुए राहुल को हग कर लिया।

रश्मि को रोता देख राहुल ने कहा: क्या हो गया तुम्हें जो तुम इस तरह से रो रही हो।

फिर राहुल रश्मि के कान के पास आकर कहता है: मुझे तो ऐसा लगता है कि शायद तुम्हें आज स्कूल नहीं जाना।

स्कूल का नाम सुन रश्मि और जोरो से रोने लगी।

रश्मि को ऐसे रोता देख राहुल बोला: अगर नहीं जाना तो मत जाओ लेकिन ऐसे रो मत। तुम्हें पता है कि मैं तुम्हें रोता हुआ नहीं देख सकता। अगर तुम रोती रहोगी तो मैं भी रो दूंगा। 

राहुल की बात सुन रश्मि ने रोना बंद किया और हंसने लगी। तब राहुल बोला: ये हुई ना बात। अब तुम मुझे जल्दी से बताओं कि ऐसी क्या बात है जो तुम इस तरह से रो रही हो। 

रश्मि ने पहले खुद को सम्भाला और बोली:  please आप मुझे छोड़कर कहीं मत जाना और साथ ही आप मुझ पर गुस्सा मत करना। 

राहुल रश्मि की बात सुन हंसने लगा और बोला: मैं तुम पर गुस्सा क्यों करूंगा।

तब रश्मि ने अपने भाई से कहा: भैया मैंने बहुत बुरा सपना देखा कि आप मुझ से गुस्सा है और आप मुझ से बात नहीं कर रहे।

तब राहुल ने कहा: my little  &  cute sister ये एक बुरा सपना है और इसे तुम भूल जाओ। क्योंकि real life में ऐसा कुछ नहीं होगा। मैं अपनी sister से बहुत प्यार करता हूं समझी तुम। चलो अब breakfast कर लो और हां, आज मुझे principal sir ने बुलाया है कुछ काम से। काम पूरा होने के बाद मैं तुम्हारे साथ ही घर आऊंगा तो क्लास खत्म होने के बाद तुम मेरा इंतजार करना।

रश्मि अपने भाई की बात सुन कर हां कर देती है और breakfast करने लगी।

Breakfast करने के बाद रश्मि स्कूल के लिए निकल गयी।

स्कूल पहुंच कर रश्मि ने विक्की को देखा तो उसे गुस्से से देखने लगी ।

जैसे ही विक्की की नजर रश्मि पर पड़ी तो विक्की रश्मि को देख डर गया क्योंकि रश्मि उसे गुस्से भरी नजरों से देख रही थी। 

विक्की को अपनी ओर देखता देख रश्मि ने अपनी नजरें दूसरी तरफ कर ली और क्लास की ओर चली गई।

कुछ देर बाद क्लास start हो गई।

छुट्टी होने से पहले रश्मि के दिमाग में अपने rebrith से पहले कि सारी बातें घूम रही थी कि कैसे विक्की और उसके दोस्तो ने उसके और उसके भाई के बीच फूट डाली। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब मैं विक्की से बदला लेकर रहूंगी।

कुछ देर बाद स्कूल छुट्टी हो जाती है।

रश्मि अपनी बैंच से उठ कर जाने लगी तभी विक्की ने रश्मि के आगे पैर कर दिया। लेकिन रश्मि बच गयी क्योंकि रश्मि को विक्की की चाल के बारे में सब पता था।

रश्मि के नहीं गिरने से विक्की को गुस्सा आ गया और वो खड़ा होने लगा तभी रश्मि ने अपनी बोतल का पानी विक्की के ऊपर डाल दिया जिससे विक्की भीग गया। 

तब रश्मि ने विक्की से कहा: sorry....  Sorry विक्की! ये गलती से हो गया। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। 

 रश्मि की बाते सुनकर विक्की को रश्मि के ऊपर बहुत गुस्सा आया और विक्की उसे मारने के लिए आगे बढ़ा।


क्या रश्मि विक्की को सबक़ सिखायेंगी या फिर पहले की तरह सब कुछ चुपचाप सहन कर लेगी।

........... To be continu...........