Hello guys
चलिए आगे बढ़ते हैं।
विक्की को रश्मि पर गुस्सा आ रहा होता है और वो रश्मि की तरफ बढ़ने लगा। तभी वहां पर class teacher आ गये और रश्मि को अपने साथ चलने को कहा। इसलिए रश्मि वहां से चली गई।
रश्मि को वहां से जाता देख विक्की को उस पर बहुत गुस्सा आ रहा था और उसने ठान लिया था कि अब वो रश्मि को इतनी आसानी से नहीं छोड़ेगा। वो अब उससे बदला लेकर रहेगा।
रश्मि ने अपने class teacher को thank you बोला। तब teacher ने कहा: रश्मि इसमें thank you की क्या बात। मैं तुम्हारा teacher हूं और मेरा कर्तव्य है अपने students की help करना। लेकिन आज तुमने बहुत ही बहादुरी से उसका सामना किया I proud of you तुम हमेशा ऐसे ही बनी रहना। बादयवे मैं तुम्हें बताना भूल गया। Principal sir ने तुम्हें बुलाया है और तुम्हारा भाई भी आया है तो तुम जल्दी जाओ।
फिर रश्मि को again thank you बोल कर चली गई।
कुछ देर बाद रश्मि principal office पहुंच गयी।
रश्मि ने कहा: may I come in sir.
Principal sir: yes come in
रश्मि principal sir के office में जाती है और वहां पर अपने भाई को देखती है और चुपचाप जाकर अपने भाई के पीछे खड़ी हो गई।
Principal sir: रश्मि तुम पढ़ने में बहुत होशियार हो। मुझे खुशी है कि तुमने इतने साल इस स्कूल को दिये। लेकिन अब तुम अपने पापा के transfer के कारण यहां से जा रही हो। मुझे इस बात का दुःख तो है पर मैं तुम्हारे लिए खुश हूं। तुम वहां जाकर अच्छे से पढ़ना और अपने और अपने पापा के सपनों को पूरा करना। और लो यहां पर सिग्नेचर कर दो।
रश्मि को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा होता इसलिए वो अपने भाई की तरफ देखती है। तब राहुल उसे सिग्नेचर करने के लिए कहता है।
तब रश्मि ने अपने भाई की बात मान कर बिना कुछ बोले सिग्नेचर कर दिया क्योंकि उसे अपने भाई पर पूरा भरोसा था।
तब principal sir कहते है: रश्मि तुम इस transfer latter को तुम्हारी exam बाद ले जाना।
रश्मि principal sir की बातों पर हां कर देती है।
तभी राहुल principal sir से कहता है: sir अब हमें चलना चाहिए।
इतना कह कर दोनों principal sir के room से चले जाते हैं। Room से निकलने के बाद रश्मि ने अपने भाई से transfer के बारे में पूछा।
तब राहुल कहता है: घर चलो सब बताता हूं।
इतना कह कर दोनों घर की ओर निकल गये।
घर पहुंच कर रश्मि ने अपने भाई से कहा: अब बताओ ये transfer किस लिए।
फिर राहुल कहता है: पापा ने तुम्हारे लिए अपना transfer उसी कम्पनी की दुसरी शाखा में करवाया है। तुम्हारी exam खत्म होने के बाद हम सभी वहां चले जायेंगे।
तब रश्मि कहती है : मेरी वजह से कैसे?
राहुल कहता है : हां तुम्हारी वजह से क्योंकि मेरे साथ-साथ पापा को भी पता चल गया कि हर कोई तुम्हें कैसे परेशान करता है और पापा नहीं चाहते कि उनकी लाड़ली ये सब कुछ सहन करें।
ये सुनकर कर रश्मि की आंखों में आंसू गये।
तब रश्मि कहती है: आपको कैसे पता। मैंने तो किसी को भी कुछ नहीं बताया।
राहुल कहता है: तुम क्या सोचती कि तुम्हारे कहने ना कहने से हमें कुछ भी पता नहीं चलेगा।