Hello guys
I hope आप सभी अच्छे होंगे।
चलिए बढ़ते हैं story की तरफ
हिना, आशा की तरफ जाने लगती है और तभी हिना देखती है कि अन्कित उसके सामने से आ रहा है।
अंकित को देख कर हिना की heartbeat बढ़ने लगती है। अंकित और हिना दोनों ही एक-दुसरे को देख रहे थे। दोनों का ही eye contact हो रहा था लेकिन दोनों ही एक-दुसरे पर से नजर नहीं हटा रहे थे क्योंकि उन दोनों को ही पता था कि ये मौका शायद अब आगे उन्हें नहीं मिलेगा।
दोनों एक-दूसरे के साइड में से निकल जाते हैं क्योंकि उन दोनों को अपनी-अपनी limits पता थी।
हिना sad & happy थी।
Sad - क्योंकि वो अंकित को नहीं बता पाई कि वो अंकित को पसन्द करती है।
&
Happy - क्योंकि हिना ने अन्कित की आंखों में उसके लिए प्यार देखा।
इसलिए हिना ने अपनी sadness को खत्म किया और इस बात से खुश थी कि अंकित भी उसे पसंद करता है ।
पनघट पर हिना ने आशा से कहा: ये video मुझे भेज देना बाद में। तो आशा ने उसे हां कर दिया।
Program खत्म होने के बाद हिना अपने घर चली गई लेकिन उसे घर पहुंचने में 8 बज गए थे इसलिए हिना के पापा ने हिना को अगले program में जाने कि permission नहीं दी।
Fairwell party two days बाद थी।
हिना ने बहुत कोशिशो के बाद मम्मी को मनाया लेकिन पापा नहीं मान रहे थे। हिना ने बहुत कोशिश की और बताया इस बार घर आने में देरी नहीं होगी। इस बार जल्दी program खत्म हो जाएगा।
लेकिन हिना के पापा ने साफ मना कर दिया।
हिना ने सोचा इस बार और पापा से बात करती हूं क्या पता मान जाये। क्योंकि हिना के पास सिर्फ आज का हि दिन बचा था क्योंकि अगले दिन fairwell party थी।
तब हिना ने कहा: पापा इस बार बस क्योंकि ये Last दिन रहेगा।
फिर भी हिना के पापा नहीं माने तो हिना को गुस्सा आ गया और हिना गुस्से में बोली कल मैं कोलेज जाउंगी चाहे कुछ भी हो जाए।
हिना इतना कह कर अपने रूम में चली गई और रोने लगी। क्योंकि हिना ने कभी भी अपने पापा से ऐसे बात नहीं की थी। उसे अपने आप पर बहुत गुस्सा आ रहा था।
कुछ देर बाद हिना का भाई और बहन रूम में आये और हिना से बोला: अब रो मत। पापा ने हां कर दिया।
हिना को believe नहीं हुआ पर उसे अन्दर ही अन्दर खुशी थी।
कुछ देर बाद हिना की मम्मी आई और बोली तेरे पापा ने हां कर दी लेकिन कल 5 बजे तक आ जाना।
हिना अपनी मम्मी की बात सुन कर बहुत खुश हुई और उसे अपने भाई और बहन पर believe हुआ कि वो सही बोल रहे थे।
अगले दिन हिना ने एक white colour की long top & black jeans पहन रखी थी।
हिना इन कपड़ों में बहुत ही ज्यादा beutiful लग रही थी।
हिना ने जल्दी से अपने बैग में अपनी मम्मी की साड़ी देखी और बैग को पैक कर बैग को लेकर कोलेज के लिए निकल गयी।
क्योंकि आज कोलेज में सभी final year की girls को साड़ी पहननी थी।
हिना कोलेज पहुंच कर अंकित को ढूंढने लगी लेकिन अंकित उसे नहीं दिखा।
कुछ देर बाद आशा, निर्जला और साक्षी हिना के पास आ गये।
हिना ने उन सभी से कहा तुम साड़ी नहीं पहनो तो उन तीनों ने मना कर दिया।
हिना ने उन तीनों को लड़ा और बोली तुम मुझे तो बता देती खैर कोई ना। अब तुम मुझे तैयार करो मुझे साड़ी पहनना नहीं आता।
आशा ने हिना से पूछा तेरे पास makeup तो है ना । तब हिना ने मना कर दिया।
फिर आशा ने कहा कोई ना। यहां लड़कीयों और makeup दोनों की ही कमी नहीं है।
फिर क्या आशा ने हिना को साड़ी पहनाई और हर किसी से कुछ लेकर जैसे- जिया (BSC 2nd year ki girl & Mandawar ki Heena ki little friend)से कान के झूमके , हंसना से makeup and ज्वैलरी और बहुत कुछ।
सभी से कुछ ना कुछ लेकर हिना बिल्कुल तैयार हो गई।
हिना ने yellow colour की साड़ी पहनी हुई थी और उसके गोरे शरीर पर साड़ी बहुत जच भी रही थी।
फिर सभी ने मिलकर रूम में ही डांस किया और फोटोज ली।
हिना सभी के साथ बहुत खुश थी।
कुछ देर बाद आशा हिना को washroom की तरफ ले गई और खुद washroom में चली गई।
हिना बाहर खड़ी होकर ground की सजावट को देख रही थी तभी उसकी नज़र अन्कित पर पड़ी जो कि अरविंद सर से बात कर रहा था।
हिना अंकित को देख कर बहुत खुश हुई।
कुछ देर बाद आशा आ गई और हिना आशा के साथ चली गई।
जब सभी girls तैयार हो गई तो mamm ने सभी को नीचे बुला लिया।
सभी final year के girls & boys को पहले सिर पर टीका लगाया फिर उन्हें सभी सबसे आगे बैठाया।
कुछ देर बाद program start हो गया।
स्टेज पर नेहा और मयूर होस्ट बने हुए थे और अंकित उन दोनों की Help कर रहा था।
हिना की नजर अंकित पर से हट ही नहीं रही थी क्योंकि अंकित ने white shirt और उसके ऊपर black colour का कोट और उस पर black पेंट पहन रखी था।
Program के बीच में बहुत से game खेले, डांस किया और साथ ही साथ अंकित ने भी डांस किया।
Program के बीच में हिना, निर्जला से साथ पानी पीने गई तब हिना ने सिर्फ निर्जला को ही अंकित के बारे में बताया और शुरू से लेकर अब तक का सब कुछ बता दिया। (क्योंकि निर्जला ने हिना से एक बार अपने love के बारे में पूछा तो हिना ने ये कह कर बात टाल दी कि सही वक्त आने दे मैं तुझे सब बता दूंगी।)
तब निर्जला ने हिना से कहा तू उससे बात तो कर लेकिन हिना ने मना कर दिया और कहा: मेरा और उसका प्यार हमारी आंखें ही बता देती है हमारे लब्ज़ इसके मोहताज नहीं है।
हिना की बात सुन कर निर्जला ने कहा: वैसे तेरी choice अच्छी है।हिना इस बात से शर्मा जाती है।
कुछ देर बाद दोनों पानी पीकर वापस अपनी सीट पर आकर बैठ गई।
जब program खत्म हो गया तो सभी ने Teachers को gifts दिये और 2nd year वालों ने final year वालों को।
Gifts लेने के बाद सभी ने खाना खाया।
हिना ने भी अपनी friends के साथ खाना खाया। खाना खाने के बाद हिना आशा के साथ washroom में गई और makeup remove करने लगी। बहुत मुश्किल से makeup remove करने के बाद हिना ने last बार अंकित को देखा और उसे अपने मन में good bye बोल कर कोलेज के बाहर चली गई।
कुछ देर बाद हिना घर के लिए निकल गयी।
घर पहुंच कर हिना बहुत sad हो गई लेकिन उसने सोचा जब अंकित BSC b.ed कर रहा है और अभी उसका कोलेज complete होने में अभी 2 year है तब तक तो मैं भी b.ed करके अंकित के बराबर हो जाउंगी।
लेकिन अभी भी एक problem है मेरे मम्मी-पापा को अगर मैं अंकित के बारे में बताऊंगी तो वो मुझ पर ही गुस्सा करेंगे। लेकिन अगर मेरी गवर्नमेंट जॉब लग जाए तो मम्मी-पापा मान जायेंगे।
यहीं सोच कर हिना आगे कि पढ़ाई करने जयपुर चली गई और साथ ही साथ हिना b.ed भी कर रही है भरतपुर के बयाना कोलेज से।
जब भी हिना घर आती तो वह महुआ से आती इस उम्मीद में कि कहीं अंकित दिख जाए पर उसे अन्कित नहीं दिखा।
हिना final year कि marksheet लेने दो बार कोलेज भी गयी लेकिन उसे मयूर तो दिखा लेकिन अंकित नहीं दिखा।
हिना ने उम्मीद नहीं छोड़ी लेकिन अब हिना महुआ से नहीं आती। अब वो सिर्फ ट्रेन से आती है। लेकिन उसे उम्मीद है कि अंकित उसे जरूर दिखेगा चाहे वो उस रास्ते से आये या ना आए।
हिना की इच्छा एक दिन पूरी भी हुई।
20/December/2024
हिना किसी कारण से अपने uncle & brother के साथ भरतपुर के बयाना कोलेज जा रही थी।
हिना जब महुआ में enter हुई तो उसकी नज़र सिर्फ अंकित को ढूंढ़ रही थी तभी अचानक उसने अंकित को देखा जो कि स्कूटी चला रहा था और उसके साथ उसके दो friends भी थे।
तीनों हंसी मजाक करते हुए हिना की नजरो के सामने से निकल गये।
हिना अंकित को देख बहुत खुश हुई। उसने सोचा अगर मैं बाइक पर मेरे uncle & brother के साथ नहीं होती तो उछल-उछल डांस करती। क्योंकि उसे मने बहुत महीनों बाद इतने इन्तजार करने के बाद इसकी एक झलक देखी।
हिना कोलेज के काम से free होने के बाद घर आकर YouTube पर कोलेज के बारे में search कर अन्कित की photos & videos इक्कठी कर मोबाइल में save कर ली।
हिना अभी भी उसे उतना ही पसंद करती है जितना पहले करती थी।
अगर हिना को कभी अंकित मिला और उसे मौका मिला तो हिना ने सोच लिया वो अंकित को सब कुछ बता देगी।😊
Hello guys
आप सभी को कैसी लगी story
Please अपना प्यार और आशीर्वाद जरूर देना मेरी प्यारी friend को।
भले ही यह story और complete story की तरह नहीं है लेकिन सच्ची है।
मुझे ये aaj hi complete करनी थी इसलिए ये थोड़ी sorry थोड़ी नहीं बहुत बड़ी हो गई 😂
Okay bye guys
अगर ये story आगे बढ़ी तो मैं जरूर update करूंगी।
Okay bye guys 💝 💝 💝