Mera Mast Pyaar - 6 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | मेरा मस्त प्यार - 6

The Author
Featured Books
Categories
Share

मेरा मस्त प्यार - 6

Hello guys 

Aap sbhi kse ho 

I hope aap sbhi healthy honge 


Chaliye bdte h story ki trf


हिना god ji से बोलती है: God ji मेरे पास यहीं मौका है ये जानने का कि अन्कित मुझे like करता है या नहीं। अगर वो मुझे दिख गया और उसका मेरे साथ eye contact हो गया तो मैं समझुन्गी कि उसे भी मैं पसंद हूं। अगर ऐसा हो जाता है तो मैं तब भी उससे दूर ही रहुंगी और उसे कभी भी परेशान नहीं करूंगी। यदि ऐसा नहीं होता है तब मैं ये सब तो करूंगी उसके साथ-साथ मैं कभी भी उसका इस तरह से पीछा नहीं करूंगी।

हिना जब god ji से ये pray कर ही रही थी कि तभी PTI sir ने सभी girls से बोला सभी कि बस आ गयी है लेकिन मण्डावर वालो की अभी नहीं आई तो मण्डावर वाले अभी सभी के साथ बाहर जाकर इन्तजार करो। 


अगले ही पल सभी girls सर बात सुन कर सभी की सभी बस की ओर चली जाती है।

हिना भी उनके साथ चली जाती है निर्जला को लेकर।

निर्जला की बस आ गयी थी इसलिए निर्जला बस में चली गई।

हिना अपनी मण्डावर की friends के साथ बातें कर रही थी। कुछ देर बाद अन्कित और मयूर आ जाते है और PTI sir से बातें करने लगते है।

हिना उसकी तरफ ना चाहते हुए भी देखने लगती है और उन दोनों का eye contact हो जाता है। फिर हिना जल्दी से अपनी नजरें दुसरी तरफ कर लेती है और चुपचाप खड़ी रहती है। 

अन्कित कुछ देर बाद स्कूटी लेने चला जाता है और मयूर sir से बात करता रहा।


अन्कित स्कूटी लेकर कोलेज के main gate  से बाहर निकल कर मयूर का इन्तजार कर रहा था लेकिन जब मयूर नहीं आया तो तो अन्कित स्कूटी से उतर कर पीछे मुड़कर देखने लगा।

हिना भी अन्कित की ओर देख रही थी और फिर से उन दोनों की नजरे मिलीं लेकिन इस बार हिना ने अपनी नजरें उससे नहीं हटाईं। क्योंकि हिना को पता था कि उसके पास सिर्फ यही मौका है क्योंकि कुछ दिनों बाद से सभी की PUT (pre university test) Start होने वाले थे। इस दौरान सभी अपनी अपनी पढ़ाई के लिए घर पर ही रहकर पढ़ाई करते थे और बहुत कम CLG आते थे।

हिना भी अगले दिन से नहीं आने वाली थी इसलिए वो अपनी नजरें अन्कित से नहीं हटा रही थी।

कुछ देर बाद मयूर अन्कित के पास गया और अन्कित उसे लेकर वहां से निकल गया।

अंकित के जाने के बाद हिना ने सोचा अब वह अन्कित को सिर्फ पनघट (clg में हर साल होने वाला एक program) और fairwell party में ही देख सकती है। 



कुछ दिनों बाद सभी की PUT complete हो गई। 


PUT complete होने के बाद पनघट program रखा गया। 

पनघट पर हिना हल्की हरे रंग की top & black colour का जीन्स पहन रखा था और वो इन कपड़ों में बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही थी। तैयार होने के बाद हिना कोलेज के लिए निकल गयी।

कोलेज पहुंच कर हिना अपनी दोनों friends आशा और निर्जला के पास चली गई। 

हिना आज बहुत खुश थी क्योंकि वो आज बहुत दिनों बाद अन्कित को देखने वाली थी। 

कभी-कभी तो हिना को ऐसा लगता कि ये सिर्फ एक तरफा प्यार है और आज भी उसे ऐसा ही लग रहा था। लेकिन फिर भी उसने हिम्मत की और सोचा एक तरफा ही सही लेकिन प्यार तो है।

फिर हिना अपनी friends के साथ clg के अन्दर बने ground में बैठ कर program देखने लगी ।


जहां हिना बैठी थी तो वहां से कुछ दूरी पर एक रूम था जिसमें boys proformance के लिए रेडी हो रहे थे। उन सब एक लड़का अन्कित भी था। 

सभी रेडी होते वक्त आवाज कर रहे थे तो हिना ने पीछे मुड़कर देखा। उन सभी boys में उसे अन्कित दिखा। 

अन्कित को देख कर हिना की हंसी नहीं रूकी क्योंकि अन्कित ने साड़ी पहन रखी थी। 

हिना को हंसता देख अन्कित ने हिना को देखा तो हिना ने हंसना बन्द कर दिया और सामने देख कर सोचा ये क्या था। क्या वो भी...........

कुछ देर बाद अन्कित को उसके friends के साथ proformance के लिए बुलाया गया। 

हिना की नजर सिर्फ अन्कित पर थी।‌अन्कित का porformance खत्म होने के बाद अन्कित अपने friends के साथ वहां से चला गया। 

कुछ  देर तक बैठे रहने से हिना थक गई तो उसने आशा और निर्जला से washroom के लिए पूछा तो आशा ने मना कर दिया और निर्जला बोली मैं चलती हूं और साक्षी (निर्जला की sister)को भी देख लूंगी।

फिर हिना और निर्जला साथ में washroom के लिए निकल जाती है। 

जब दोनों वापस आती है तो निर्जला हिना से बोली तू चल मैं साक्षी को लेकर आती हूं।

इतना बोलकर निर्जला वहां से चली गई और हिना आशा के पास जाने लगती है।


जैसे ही हिना आशा के पास जाती है तो अचानक से उसके सामने अन्कित आ गया। ऐसे अचानक आने से हिना घबरा गई।



Hello guys 

I hope आप सभी को मेरी best friend की story अच्छी लगी होगी।