Mera Mast Pyaar - 5 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | मेरा मस्त प्यार - 5

The Author
Featured Books
Categories
Share

मेरा मस्त प्यार - 5

Hello guys 


चलिए आगे बढ़ते है इस प्यारी सी लव स्टोरी की तरफ 



हिना , अन्कित और उसके friends को देख कर हंसने लगी।

हिना को अन्कित को ऐसे देख कर बहुत खुशी हुई। क्योंकि अन्कित हिना की क्लास में नहीं गया। 


हिना जब यह सब सोच ही रही थी तभी सर आये और अन्कित और उसके friends की तरफ देख कर बोले तुम सभी तुम्हारी क्लास में जाओ। 


सर की बात सुन कर अन्कित अपने friends के साथ वहां से खुद की क्लास की तरफ चला जाता है।

फिर सर हिना और निर्जला से बोलते है तुम भी क्लास में जाओ और जो तुमने कल Question पूछा था वो निकाल कर रखो।जब तक सभी नहीं आ जाते तब तक मैं तुम्हें वो Question  बता देता हूं।


इतना कह कर सर क्लास की ओर चल दिये।  हिना और निर्जला भी सर के पीछे - पीछे क्लास में चली गई। 


छुट्टी में हिना क्लास के बाहर निर्जला के बहाने अन्कित का इन्तजार कर रही थी। 

हिना निर्जला से जल्दी करने को बोल रही थी। तभी निर्जला बोली आ गई बस एक मिनट। 

हिना निर्जला को तिरछी नजर से देख रही थी। तभी उसकी नज़र अन्कित पर पड़ी जो अभी उसकी क्लास से निकल कर नीचे की ओर जा रहा था। 

हिना ने कुछ कदम अन्कित की ओर बढ़ाये फिर पीछे मुड़कर  निर्जला को देखा जो अभी क्लास से बाहर निकलरही थी।‌

फिर हिना ने निर्जला से कहा आजा जल्दीइतना कह कर हिना अन्कित के पीछे - पीछे चल दी। थोड़ी देर में निर्जला भी हिना के पास आ गई। 


हिना सोच रही थी कि वो किसी तरह अन्कित से बात करे लेकिन हिना अन्कित से बात नहीं कर पा रही थी।


इसलिए हिना चुपचाप अन्कित के पीछे चल दी। 


हिना ने देखा अन्कित और मयूर अरविंद सर से Question पूछने गये है। 


हिना, निर्जला के साथ ground में आ गई। क्योंकि हिना की CLG में rule था कि छुट्टी होने के  तुरंत बाद पहले Boys collage से निकलेंगे फिर 30 mints  बाद Girls निकलेंगी। अगर  जो लड़की यही आस - पास रहती है वो Boys के साथ पहले भी निकल सकती है और अगर किसी को कुछ भी Question teachers से पूछना है तो वो कुछ देर रुक Question पूछ सकता है।


हिना मण्डावर में रहती है  और वो महुआ में  पढ़ाई करती है तो हिना तो 30 mints  से ज्यादा भी रुकना पड़ता था। 


हिना ground में जाकर God से pray करती है। Please god ji  बस कुछ महीने मेरी Help कर दो। 


हिना god ji से आगे कहती है please god ji आपको तो पता ही है मैं इस साल collage नहीं आना चाहती थी लेकिन निर्जला के कहने से आई और तो और आपको पता ही है कि मैं 15 जनवरी के बाद collage बिल्कुल भी नहीं आना चाहती थी। लेकिन अन्कित को देखने के लिए ही collage आती हूं।

God ji आपको तो मेरी family के बारे में सब कुछ पता ही है कि मेरी family में लव मैरिज करना तो दूर लव भी नहीं कर सकते। इसलिए god ji बस मैं अन्कित को देख ही सकती हूं और तो और मैं कुछ महीने बाद जयपुर चली जाउंगी तब तो मैं इसे कभी भी नहीं देख पाऊंगी। इसलिए god ji आपको मेरी Help तो करनी पड़ेगी। 

God ji please आप मेरी बस एक help कर देना। 



Hello guys 🤠 

हम आगे देखेंगे हिना की god ji से क्या help के लिए।

इसलिए बने रहीये मेरे साथ।

Aapko meri friend ki story ksi lgi agr achachhi lge to please rating jrur dena 

Okay bye guys 

आगे मिलते हैं।