Mera Mast Pyaar - 1 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | मेरा मस्त प्यार - 1

The Author
Featured Books
Categories
Share

मेरा मस्त प्यार - 1

हेलो दोस्तो 

ये  कहानी  मेरी बेस्ट फ्रेंड की है जब उसे पहली बार प्यार हुआ वो भी कोलेज में वैसे तो उसे बचपन से लेकर अब तक हर कोई पसंद आ जाता है क्योंकि सभी सिंगल लोगों की यही प्रोब्लम है 

पर वो इन्सान उस के लिए कुछ खास था क्योंकि उसे वो अभी तक नहीं भुला पाई 

उसका नाम हीना है और जिस लड़के मैं बात कर रही हूं उसका नाम अंकित है

चलिए बढ़ते है इस प्यारी सी लव स्टोरी की तरफ 


ये 2 जनवरी 2024 की बात है  जब सर्दीया थी

जब हिना अपनी पूरी third year में पहली बार without uniform के गयी 

ऊपर black colour का top नीचे sky-blue colour का जीन्स और ऊपर blue - black colour का जेकिट पहन रखा था और ये कपड़े उस पर अच्छे भी लग रहे थे 


(आपको एक बात बतानी है हिना की clg में एक प्रेमी जोड़ा था लड़की - नेहा और लड़का - मयूर था ।मैं अन्कित को मयूर समझती थी क्योंकि वो दिखने में handsome और सक्ल से मासुम था । मुझे बाद में मयूर का पता लग गया। )


(मेरी नजर उस पहले पड़ी थी। सर्दियों में वो उसका black स्वेटर मुझे बहुत अच्छा लगता था। ) 

वो अपनी friends के साथ break time में कैंटीन जाने के लिए क्लास रूम से निकली ही थी और उसके सामने से अन्कित आ रहा था ।

एक पल के लिए हिना को लगा वो सिर्फ उसे ही देख रहा है और दोनों की नजरे भी मिल रही थी ।  दोनों एक-दूसरे के बगल में से निकल गये।

हिना कैंटीन चली गई। उसे लगा कि जो अभी हुआ उसे देखकर अन्कित जरुर यहां आयेगा। पर ऐसा नहीं हुआ। कैंटीन से आने के बाद हिना की नजर सिर्फ अन्कित को ही ढुंढ रही थी। पर अन्कित उसे कहीं नहीं मिला। Clg की छुट्टी होने के बाद हिना अपनी friends के साथ सेल्फी ले रही थी क्लास में और उसकी बगल वाली क्लास अन्कित की थी जिसमें छुट्टी होने के बाद भी क्लास चल रही थी। 

हिना की क्लास में आवाज हो रही थी तो वो बगल की क्लास के टीचर अरविंद सर को ध्यान में रखते हुए अपनी friend के साथ मस्ती करते हुए नीचे आ रही थी तभी अरविंद सर ने क्लास छोड़ दी तो सभी नीचे आ गये।पर हीना की आंखें सिर्फ अन्कित को ढुंढ रही थी तभी हिना ने अन्कित को देखा फिर से उन दोनों की आंखें मिलीं। वो दोनों एक दूसरे में खो गये थे‌ । हिना ने सोचा काश ये पल यहीं रूक जाये पर ये ना हो सका।  क्योंकि अन्कित आगे बढ़ गया जिससे हिना को अन्कित दिखना बंद हो गया तो हिना ने अपनी नजरें नीचे कर ली। कुछ पल देखने के बाद हिना के heart में कुछ होने लगा । फिर वो अपनी friends के साथ आगे बढ़ गई। 

हिना की CLG के गेट के आगे कुछ सिढीया थी और उन सिढीयो के आगे बहुत बड़ा garden था। वो वहां रुक कर अन्कित का इन्तजार कर रही थी और अपनी friends के साथ बातें कर रही थी। बातें करते हुए ही वो अपनी friends के साथ सेल्फी लेने लग गई। फिर सब बैठ कर सेल्फी लेने लग गई तभी पीछे से अन्कित वहां से निकल कर  b.ed office चला गया और हिना उसे जाते हुए देखने लगी। फिर किसी ने हिना को आवाज दी - हिना घर नहीं जाना क्या। हिना उसकी आवाज सुन उसकी ओर देखी तो वो लविशा थी। हिना की school & CLG friend . फिर हिना ने लविशा से कहा - हा बस अभी आई। फिर हिना clg से निकल कर बस में बैठ कर घर जाने लगी। हिना को घर पहुंचने में एक घण्टा लगता था इसलिए वो अन्कित को याद करने लगी और मन ही मन खुश होने लगी। 




रात को जब हिना सोने लगी तो उसे वो ही सब याद आया कि कैसे उसे अन्कित देख रहा था पर उसे अन्कित का देखना अच्छा लगा ।



Next day 

जब हिना clg पहुची तो वो अपना बैग क्लास में रख बाहर बरामदे में आकर खड़ी हो गई और अन्कित को देखने लगी पर तब तक अन्कित नहीं आया। 


कुछ देर बाद क्लास टीचर क्लास में आ गए तो हिना भी क्लास में आ गयी। Break time में हिना क्लास से बाहर निकली उसकी नजर  अन्कित पर पड़ी जो clg के अन्दर बने garden में धूप सेक रहा था। 


फिर कुछ दिन तक यही चलता रहा । हिना उसकी ओर आकर्षित होती रही। क्योंकि उसका वो मासुम सा चेहरा, उसका वो black स्वेटर और उसके पैरों में वो black जुती उस पर इतनी जचती थी कि हिना उसमें खो सी जाती थी। 


ये सिलसिला कुछ दिनों तक चलता रहा। हिना उसको देखती और शायद वो हिना को 

फिर एक दिन हिना कि क्लास के एक टीचर नहीं आये जिनकी क्लास break के बाद थी तो वो भी अन्कित को देख धूप के बहाने नीचे garden में आ गई। तभी Pti sir ने बोला सभी अपनी अपनी क्लास में जाओ और जिनकी क्लास के टीचर नहीं आये उनकी क्लास में कोई और टीचर आ जायेगा। तो हिना pti sir की बात सुन जाने लगी तो उसकी एक classmate ने बोला - हिना तू मेरी पानी की बोतल भर मैं अभी आई और वो इतना कह कर हिना को बोतल पकड़ा कर वहां से कैंटिन भाग गयी। हिना बस उसे जाते हुए देखने लगी। हिना को गुस्सा तो आया पर उसने गुस्से को शांत किया और बोतल भरने चली गई। हिना बोतल भर ही रही थी तभी उसे कुछ अहसास हुआ तो उसने अपने साइड में देखा और देखने के बाद उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।