Hello guys
I hope आप सभी अच्छे होंगे।
वैसे मुझे ये बात आपको पहले ही बता देनी चाहिए थी लेकिन कोई नहीं अब बता देती हूं।
मेरी ये story काल्पनिक है। मेरा मकसद किसी को ठेस पहुचाना नहीं है।
चलिए अब आगे बढ़ते हैं story की ओर
राहुल गुस्से से घर की ओर निकल जाता है और रश्मि वहीं Play ground में घुटनों के बल बैठ कर रोने लगती है। उसे विक्की पर गुस्सा आ रहा होता है और वो गुस्से में बोलती है: विक्की तुम्हें तुम्हारी इस गलती की सज़ा मिलकर रहेगी।
रश्मि कुछ देर तक वहीं बैठे बैठे रोती रहती है।
कुछ देर बाद रश्मि खड़ी होती है और घर की ओर निकल जाती है। घर जाते हुए रश्मि सोच रही थी कि मैं भैया को सब कुछ कैसे explain करूंगी। वो तो इतने गुस्से में है कि मेरी एक भी बात नहीं सुनेंगे। अगर भैया ने मम्मी-पापा को सब कुछ बता दिया तो...............
रश्मि इन सब बातों को सोचते-सोचते घर पहुंच गयी लेकिन रश्मि घर के अन्दर जाने से डर रही थी।
तभी किसी ने रश्मि को आवाज दी रश्मि तुम यहां क्या कर रही हो बेटा, अन्दर चलो।
रश्मि उस आवाज को अचानक सुन कर डर गई और पीछे मुड़कर देखा।
ये आवाज़ किसी और की नहीं बल्कि रश्मि के पापा कि थी। रश्मि ने अपने पापा से कहा पापा मैं बस अन्दर जा ही रही थी इतने में आप आ गये।
फिर रश्मि अपने पापा के साथ घर के अन्दर आ गई। अन्दर आने के तुरंत बाद सबसे पहले रश्मि अपने भाई के रूम में गई लेकिन वहां अपने भाई को ना पाकर रश्मि निराश हो गई और अपने रूम में चली गई।
Evening time में रश्मि को सेजल जी ने बुला बेटा खाना खा लो।
रश्मि ने सोचा शायद अब तक तो भैया आ गये होंगे तो मैं चलती हूं और मम्मी-पापा के सामने भैया को सब कुछ explain कर दूंगी।
क्योंकि मम्मी-पापा के सामने भैया मुझे कुछ भी नहीं कहेंगे और मेरी बात सुनेंगे भी।
यहीं सोच कर रश्मि खाना खाने बाहर आ गई।
रश्मि अपने मम्मा-पापा के पास बैठ गई और अपने भाई के आने का इन्तजार करने लगी।
रश्मि को कुछ नहीं खाता देख सेजल जी बोली: बेटा तुम खाना क्यों नहीं खा रही।
सेजल जी कि बात सुन कर रश्मि बोली: मम्मा भैया नहीं खायेंगे क्या खाना।
सेजल जी: नहीं! उसने call कर के कहा है कि आज उसे बहुत काम है और वो बाहर ही खाना खा लेगा। उसने ये भी कहा कि आज उसे आने में देरी हो जायेंगी।
अपनी मम्मा कि बात सुन कर रश्मि जबरदस्ती खाना खाने लगती है और मन ही मन में कहती हैं: विक्की ये सब कुछ तुम्हारे कारण हो रहा है मैं तुम्हें नहीं छोडुगी।
रश्मि जल्दी से खाना खत्म करके अपने रूम में जाकर अपने भाई के आने का इन्तजार करने लगी।
रात के करीब 10-11 बजे राहुल घर आता है और सीधा अपने रूम में चला जाता है।
रश्मि को अपने भाई के आने का पता लग गया था तो रश्मि सीधे अपने भाई के रूम में चली गई भैया को सब explain करने के लिए।
जैसे ही राहुल ने रश्मि को देखा तो वो आग बबुला हो गया और रश्मि का हाथ पकड़ कर छत पर ले गया क्योंकि मम्मा-पापा सो रहे थे।
Roof पर जाने के बाद राहुल ने रश्मि से कहा: अब क्या है। क्यों आई रूम में। मैं तुम्हारा भाई हूं और तुम हो कि सभी को मेरे बारे में कुछ भी बोलती रहती हो।
मैंने तुम्हारी इस हरकत के बारे में मम्मा-पापा को कुछ भी नहीं बताया लेकिन अब बताना पड़ेगा। आदित्य (विक्की का friend ) मुझे तुम्हारे बारे में नहीं बताता तो मुझे कैसे पता चला कि तुम मेरी sister होने के बावजूद मेरे बारे में ऐसा सोचती हो और मेरे बारे में बुरा भला कहती हो।
अपने भाई की बात सुन कर रश्मि के आंखों में आंसू आ गए और वो कुछ भी explain नहीं कर पाई।
रश्मि को भी नहीं बोलता देख राहुल अपने कमरे में जाकर सो गया।
रश्मि वहीं बैठे कर रोने लगी और फिर कुछ देर बाद कमरे में आकर सो गई।
Next day
रश्मि तैयार होकर बिना कुछ खाए स्कूल की ओर निकल गई।
स्कूल जाते समय रश्मि ने notice किया कि सब उसे ही देख रहे हैं और हंस भी रहे हैं।
ऐसा क्या हुआ जो सभी रश्मि को देख कर हंस रहे थे।
इसे देखेंगे next part में
Please guys rating jrur dena 🥹🥹🥹
Okay bye guys fir milte h