Anokha Vivah - 19 in Hindi Love Stories by Gauri books and stories PDF | अनोखा विवाह - 19

The Author
Featured Books
Categories
Share

अनोखा विवाह - 19

बेटा आप मिसेज अनिकेत प्रताप सिंह तो बन गई हैं पर आपके बारे में कुछ बताएं कहां से हैं? क्या करती हैं आप? 

सुहानी कुछ नहीं बोलती है उसे समझ  ही नहीं आता है कि वो क्या बोले और वो यही सोचती है कि हमसे क्यों पूछ रहे हैं तभी अनिकेत बोलता है," अरे सर ये मेरी वाइफ है इतना ही काफी है सुहानी के लिए" फिर अनिकेत सुहानी की तरफ देखकर मुस्कुरा देता है तो सुहानी भी उसकी तरफ देख ना समझी में ही मुस्कुरा देती है " 

तेजवान - मिस्टर अनिकेत, तो अब आप आगे क्या सोच रहे हैं आप बिजनेस की दुनिया में अब कदम रखेंगे, हमें इन्तजार है कि कब हमें मिस्टर अखण्ड प्रताप जी के ग्रैंड सन के साथ काम करने को मिलेगा

अनिकेत मुस्कुराते हुए जवाब देता है," सर,  बहुत जल्दी आपको हमारे साथ भी काम करने का मौका मिलेगा" ठीक है मिस्टर अनिकेत हमें इंतजार रहेगा , थोड़ी देर दोनों ऐसे ही बातें करते रहते हैं और सुहानी पूरे घर को बस देखे जा रही थी तभी मिस्टर तेजवान का कुक आकर , " सर, डिनर लग गया है मिस्टर तेजवान - चलिए मिस्टर अनिकेत चलकर डिनर करते हैं, अनिकेत, सुहानी का हाथ पकड़ डाइनिंग एरिया में लेकर आता है उसे उन तीन लोगों के अलावा वहां कोई और नहीं दिख रहा था इसीलिए अनिकेत मिस्टर तेजवान से पूछ लेता है, " सर आप इतने बड़े घर में अकेले रहते हैं और आपकी फैमिली वो कहां है ? 

मिस्टर तेजवान थोड़ा मुस्कुराते हुए, " अरे नहीं मिस्टर अनिकेत मैं अकेला नहीं रहता मेरे साथ मेरी वाइफ और मेरे बच्चे रहते हैं मेरी वाइफ अपना एक एनजीओ चलाती हैं तो बस उसी सिलसिले में थोड़ा बिजी रहती हैं पर उम्मीद है कि आपके जाने से पहले वो आपसे जरूर मिलेगी तभी मिस्टर तेजवान का एक फोन कॉल आता है जिसे रिसीव करने के बाद वो बात करते करते लिविंग एरिया में आ जाते हैं जैसे ही उनकी बात खत्म होती है वैसे ही घर में एक खूबसूरत 55 साल की महिला एंटर करती है और उनके साथ उनकी 20 साल की लड़की भी थी उस महिला को देखने से कोई नहीं कह सकता था कि वो महिला की उम्र 55 साल हैं बल्कि वो तो अभी काफी यंग लग रही थी , और लड़की भी बहुत खूबसूरत थी ,, दोनों घर के अन्दर आते हुए, अपने -अपने बैग नौकर को बुलाकर उसे दे देती हैं तभी मिस्टर तेजवान आगे बढ़कर, "आप दोनों ने काफी लेट कर दिया आज " अरे डैड पूछिए मत मैं तो पहली बार गई थी मॉम के साथ लेकिन मैं इतना थक गई हूं ना पता नहीं मॉम कैसे हैंडल करती हैं अपने वर्क को , मिसेज तेजवान अपनी बेटी की इस बात पर मुस्कुरा देती हैं कि तभी मिस्टर तेजवान अपनी बेटी से कहते हैं अच्छा चलो मैं अभी तुम्हारी थकान दूर कर देता हूं चलो 

मिस्टर तेजवान, अपनी बेटी के साथ डाइनिंग एरिया में एंटर करते हैं और अनिकेत से अपनी बेटी को इंट्रोड्यूस करवाते हैं, " मिस्टर अनिकेत ये हैं हमारी बेटी तान्या जो कि लंदन से कल ही आई हैं और बेटा तान्या ये हैं द ग्रेट अखण्ड प्रताप सिंह जी के ग्रैंड सन अनिकेत प्रताप सिंह और इनसे मिलिए ये हैं अनिकेत जी की वाइफ , एक एक कर तान्या दोनों से नमस्ते करती है ये देखकर अनिकेत थोड़ा शॉक्ड हो जाता है कि एक ऐसी लड़की जो लन्दन में रहती है और नमस्ते कर रही है वो अपनी सोच में गुम होता है तभी मिस्टर धीरे से बोलते हैं," क्या हुआ मिस्टर अनिकेत आप किस सोच में गुम हो गए आपकी वाइफ तो यहीं आपके साथ है आखिरी लाइन वो थोड़ा हंस कर मजाक करते हुए कहते हैं, जिस पर अनिकेत भी मुस्कुरा देता है उसके बाद मिसेज तेजवान भी अपने गेस्ट्स से मिलती हैं जिस पर वो सुहानी को देखते हुए वो अनिकेत से कहती हैं

," मिस्टर अनिकेत आपकी वाइफ तो बहुत ब्यूटीफुल हैं जिस पर अनिकेत कहता है," मिसेज तेजवान मुझे खूबसूरती में कोई इंट्रस्ट नहीं है जब तक मैं मन की खूबसूरती नहीं देखता मेरे लिए मन की खूबसूरती सबसे ज्यादा मैटर करती है हां वो बात अलग है कि मेरी वाइफ मन से और तन से दोनों से बहुत खूबसूरत है " ये बात अनिकेत, सुहानी को देखते हुए कहता है इन सब बातों के बीच मिस्टर तेजवान उन दोनों से खाना खाने के लिए आग्रह करते हैं पांचों लोग डाइनिंग टेबल पर बैठे खाना खा रहे थे तभी अनिकेत तान्या से प्रश्न करता है ," मिस तान्या आप क्या कर रही हैं इस टाइम ? जिस पर तान्या जवाब देती है" मैं अभी पढ़ रही हूं लेकिन मैं क्या पढ़ रही हूं इससे ज्यादा इम्पोर्टेंट है कि मैं क्या बनना चाहती हूं और मैं एक सक्सेसफुल राइटर बनना चाहती हूं जो इस समाज के हर मुद्दे पर अपनी बात रख सकता है मैं उन सब लोगों की जुबान बनना चाहती हूं जो विचारों से तो अमीर हैं पर अपनी बात कागज पर उकेर नहीं पाते अच्छे से और सबसे इम्पोर्टेंट कि मैं उन लोगों के लिए जरूर कुछ करना चाहती हूं

अपनी लेखनी से जो ये समझती हैं कि पढ़ाई ही सब कुछ है बल्कि ऐसा नहीं है आप किसी भी क्षेत्र में नाम कमा सकते हैं और आपको मिस्टर अनिकेत आपको पता है कि बहुत से पैरेंट्स ऐसे हैं जो आज के वक्त में भी ये सोचते हैं कि अगर उनका बच्चा अच्छे मार्क्स नहीं लाया तो फिर वो जीवन में कुछ नहीं कर सकता पर मुझे ऐसे लोगों की सोच पर घिन आती है कि कितनी घटिया सोच है वेल मुझे लगता मैं कुछ ज्यादा ही बोल गई वो क्या है ना कभी कभी मैं फ्लो में कुछ ज्यादा ही बोल जाती हूं " ये सभी बातें सुहानी बहुत ध्यान से सुन रही थी, तभी अनिकेत तान्या से कहता है नहीं ऐसा कुछ नहीं है लेकिन हां मैं ये जरूर चाहूंगा कि आप कुछ सुनाएं जो आपका फेवरिट हो , 

तान्या - "मैंने आपसे कहा ना कि मैं समाज के हर मुद्दे पर लिखती हूं तो कहे तो कुछ ऐसा सुनाऊं जो आप दोनों की नई नई शादी पर सूट करे " हां हां क्यों नहीं नेकी और पूछ पूछ , इन सब बातों के बीच सुहानी थोड़ा अनकम्फर्ट फील कर रही थी और डिनर भी हो गया था सभी अब लिविंग एरिया में बैठे थे तभी सुहानी धीरे से अनिकेत से कहती हैं , सुनो हमें घर जाना है , अनिकेत उसकी तरफ ना समझी की स्थिति में देखता है वो समझ नहीं पाता कि अचानक से सुहानी को हो क्या गया तभी वो तान्या से वाशरूम का रास्ता पूछता है और सुहानी का को वहां ले जाने लगता है जिस पर तान्या अनिकेत को रोकते हुए कहती है एक्सक्यूज मी सर आप कहें तो मैं ले जाऊं आपकी खूबसूरत वाइफ को , अनिकेत तान्या की इस बात को मजाक में टालते हुए कहता है , " नहीं मिस तान्या मैं हूं ना सात वचन निभाने का वादा जो किया है अपनी ब्यूटीफुल वाइफ से" , जिस पर तान्या भी मुस्कुरा देती है और वो दोनों वाशरूम की तरफ चले जाते हैं................प्लीज फ़ॉलो एंड कमेंट 

आखिर अनिकेत, सुहानी को वाशरुम में  लेकर क्यों गया और सुहानी आखिर घर क्यों जाना चाहती थी जानते हैं नेक्स्ट पार्ट में ..............