Anjaan rishta - 16 in Hindi Love Stories by Heena katariya books and stories PDF | अनजान रीश्ता - 16

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

Categories
Share

अनजान रीश्ता - 16

पारुल सुबह उठती है तभी उसे किसी के हंसने की आवाज आती है तो वह अपने रूम का दरवाजा खोल के देखती है की सेम और उसके पापा किसी बात पे हंस रहे थे यह देखकर पारुल चोक जाती है और सोचती की यह हुआ तो हुआ कैसे तभी पारुल को उसके पापा आवाज़ देते हैं और पारुल अपने विचार से बहार आती है तो देखती है कि सेम ठीक उसके सामने खडा था जिससे वह पीछे जाने की कोशिश में गिरने ही वाली होती है की सेम उसे अपनी ओर खीच लेता है जिससे वह सेम के और नजदीक आ जाती हैं वह सेम के हाथ मे से खुद का हाथ छूडाने की कोशिश करती हैं लेकिन नाकाम हो जाती हैं फ़िर वह सेम से कहती हैं की पापा देख रहे हैं तभी सेम कहता हैं की देखने दो प्यार किया तो डरना क्या पारुल गुस्सा हो जाती हैं तभी सेम कहता है

सेम: uncle देखिए ना में पारो से कह रहा हूँ की मैं पहली बार घर आया हूँ तो थोडी शेर करा दे लेकिन वह मान ही नही रही हैं
पापा: पारुल ये तो गलत बात है बेटा एसा कोई करता है अपने दोस्त के साथ भला
पारुल: कोई करे ना करे मैं तो इस बंदर के साथ एसा ही करूगी
पापा: पारुल....
पारुल: डेड प्लीज आप इसको जानते नहीं इस लिए एसा बोल रहे हो इसकी शकल पे ना जाओ ये जितना शरीफ़ दिखाई देता उसका रती भर भी शरीफ़ नहीं है
(पारुल को उसके पापा आँखो के ईशारे से चुप रहने के लिए कहते हैं)
पापा: बेटा तुम पारुल की बातो का बुरा मत मानना ये तो एसे हि कुछ भी बोल देती है
सेम: अरे! नहीं अंकल में जानता हूँ ये जितनी गुस्सेल है उतनी ही मासूम है तो आप मुझे शर्मिंदा ना करे
(पारुल सेम के बातो की कोपी करती है आप मुझे शर्मिंदा ना करे जिससे सेम मुस्कराते हुये उसके नजदिक जाता है ओर कहता है) ओर रही बात शेर करने की तो वो तो पारो ही करायेगी क्यों पारो (पारुल की ओर विन्क करता है)
पारुल: (वीसपरीन्ग) इन योर ड्रीमस ओर फ़ेक स्माईल करती है
सेम: पारुल के बालो को उसके कान के पीछे करते हुए धीरे से कहता है ( well in my dream you love me so much that I can't explain if wanna know I'll show you how ....)
पारुल: noooooo...
पापा: क्या हुआ?
सेम: हा क्या हुआ पारो.... (मुस्कुराते हुये)
पारुल: वों वों... वो
सेम: वो क्या पारो बताओ uncle को तुम क्यो चिल्लाई या फ़िर में बताऊ
पारुल: nooo.. i will explain it
सेम: as you wish (पारुल को चीढा रहा होता हैं)
पारुल: डेड वो actually... हाँ.. cockroach हाँ.... cockroach था आप तो जानते है मै कितना डरती हूँ उनसे
पापा: ओके तुमने तो डरा ही दिया था मुझे
सेम: वैसे uncle आप मेरे ओर पारो की बात कर रहे थे की हम दोस्त है.... (पारुल को ईशारा करता है) तो बात है की में ओर पारो यानी की हम दोनो सिर्फ़ दोस्त....
पारुल: noooo..... (पारुल समज जाती है की सेम क्या केहने जा रहा था) वो दूसरा cocroach था डेड....ओर फ़ेक स्माईल करती है
सेम: तुम भी ना पारो. हाँ तो uncle में कह रहा था कि...
पारुल: सेमम्म्म...... चलो घर की शेर करवाती हूँ डेड से फ़िर कभी बात कर लेना...
सेम: अरे! नहीं पारो वैसे भी तुम्हारा मन ही नहीं है तो झबरजस्ती क्या करना मैं uncle के साथ ही ठीक हूँ
पारुल: सेम तुम पहली बार हमारे घर आये हो तो...
सेम: are you sure पारो क्योंकि थोडी देर पहले तुम मना कर रही थी
पारुल: i'm 100% sure
सेम: ok than uncle if you don't mind..
पापा: yaa yaa sure we'll continue someday later

सेम पारुल के साथ घर की शेर पे चला जाता है ओर पारुल सेम को घर दिखाती है लेकिन सेम पारुल को ही देखे जा रहा था जिससे पारुल उसे कहती हैं की वह एसे क्या देख रहा है तभी वह कुछ नहीं कहता ओर मुस्करा रहा होता हैं जिससे पारुल ओर भी चिढ जाती है ओर फ़िर वह जैसे आगे बढ़ते है सेम रूम का दरवाजा खोल के पारुल को अंदर धक्का दे देता है ओर रूम को लोक कर देता है

पारुल: what the hell ये क्या पागलपनती है
सेम: well it's your punishment time paro
पारुल: punishmentttt..... किस बात की punishment..
सेम: पहली गलती मुझे विश नहीं की फ़िर मेरा birthday है फ़िर भी मुझे इतना सताया और तीसरा मेरी बात ना मानी सो मिस व्यास क्या कहेगी आप इस बारे मे
पारुल: सेम तुम पागल हो गये हो दरवाजा खोलो वर्ना अच्छा नहीं होगा
सेम: अरे अभी तो कुछ किया ही नहीं और तुम डर गयी क्या हुआ हैं आज मेरी जंगली बिल्ली को हाँ!
पारुल: डररर... को ओ.. न.. रहा है...
सेम: ये जो तुम हकला रही हो ये साफ़ साफ़ बयान कर रहा है कि तुम डर रही हो (पारुल की ओर कदम बढाते हुये)
पारुल: (कदम पीछे लेते हुए) से ... सेम याद आया मे अपना फोन रूम मे ही भूल आयी तो लेके आती हूँ
सेम: ना ना ना... तुम्हारी नादानीयाँ नजरअंदाज करता हूँ इसका मतलब ये नहीं की मैं बेवकुफ़ हूँ ..
पारुल: सेम.... (पीछे जाते जाते दिवार से टकरा जाती है) बस अब बहोत हो गया
सेम: अभी मैने सजा दी कहाँ है? सजा तो बाकी है (सेम एक ओर कदम बढ़ाता है)
पारुल: (अपने हाथ से सेम से दूरी बनाये रखने की कोशीस करती हैं वह सेम को धक्का देती है पर वह एक इंच भी दूर नहीं जाता ) से ... सेम बस अब...
सेम: तो अब बारी है तुम्हारी सज़ा की ठीक है...
पारुल: no.. nooo... please..... don't killl me ... (पारुल आँखे बंद कर लेती है )
सेम: आहाआअहाहाहा आअहाआ.... पारो सच मे तुम मुझे क्या समझती हो तुम्हारी शकल तो देखो देख ने लायक है बाराह बजे है आहाआअहाहाहा....
पारुल: what the hell is wrong with you do you know how scared I'm...
सेम: ये थी मुझे परेशान करने की सजा जब कीस करने के बाद तुमने झूठ मूठ का नाराज होने का नाटक किया था तभी मैं एसे ही डर गया था एसा लगा मानो मैंने तुम्हें हमेशा हमेशा के लिए खो दिया था
पारुल: से... म.. lookkk.. that was just... prank... that's... it..
सेम: होगा शायद तुम्हारे लिए प्रेनक पर मेरे लिए जान जाने जैसा एक एक लम्हा था.. ओर अब बारी दूसरी सज़ा की....
पारुल: अब कोन-सी सज़ा बाकी है....
सेम: (पारुल बोल ही रही होती है की सेम उसे गाल पर कीस करता है ) ये वाली सजा सबसे cute,beautiful,innocent गर्लफ़्रेन्ड बनने के लिए

पारुल कुछ कह नहीं पाती ओर जहाँ थी वही खडी रह जाती है ओर सेम दरवाजा खोलते हुये कहता है you know you're looking super cute when you're afraid plus blushing ओर पारुल की ओर विन्क करता है और बहार चला जाता है तभी पारुल को समज आता है कि क्या हुआ ओर सेम ने उससे बदला लिया है उस रात के मजाक का ओर चिल्लाती है सेम के बच्चे.... वह भी सेम के पीछे जाती है