unknown connection - 15 in Hindi Love Stories by Heena katariya books and stories PDF | अनजान रीश्ता - 15

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

Categories
Share

अनजान रीश्ता - 15

सेम घर पे जाता है तभी वह मुस्कुरा रहा होता हैं तो जैसे ही वह अपने रुम का दरवाजा खोलता है दोस्तों ओर मोम डेड को देखकर चोक जाता है वह लोग केक लेके खडे थे सेम के चहेरे पे एक मुस्कुराहट आ जाती है वह खुश हो जाता है एक और पारुल का गिफ़्ट और दूसरी तरफ इनका सरप्राएज वह फ़िर मोमबती बुझाकर केक काटता है करीब एक घंटे बाद सारा सेलीब्रेशन खत्म हो जाने के बाद वह बाल्कनी मे खडा था तो वह एसे ही सोच रहा था की उसकी लाईफ़ का सबसे बेस्ट डे है और वह एसे ही सोचते सोचते पारुल को कॉल करता है

सेम: हेलो
पारुल: (निन्द मे थी) हम्म्म
सेम: तुम सो रही हो?
पारुल: नहीं तो मैं चाकू ढूढ रही हु
सेम: चाकू?...
पारुल: हा ताकि मैं तुम्हारा मर्डर कर सकु रात को चार बजे इंसान सो ही रहा होता है एसे सवाल करने के लिए तुमने मुझे इतनी रात को फ़ोन किया
सेम: नहीं वो तो मैंने फ़ोन इसीलिए किया की मैं तुम्हें मिस कर रहा था
पारुल : oh my god are you serious अभी हम डेढ घंटे पहले तुम अपने घर गये थे तुम्हारी तबीयत तो ठिक हैं ना
सेम: तबीयत तो बिल्कुल सही है पर क्या करू यार दिल है की मेरी सुनता ही नहीं मैने कहा था की पारो सो गई होगी परेशान ना कर उसे पर ये माना ही नहीं
पारुल: जोर जोर से हसंते हुये तुम्हें पता है तुम अभी बहोत ही क्युट बैबी की तरह बात कर रहे हो
सेम: चलो कोई नहीं कम से कम मेरी वजह से तुम्हारे चहेरे पे मुस्कान तो आयी
पारुल: हा वो तो है अच्छा अब बताओ भी इतनी रात को क्यो कॉल किया
सेम: नोप मैं एसे क्यो बताऊ
पारुल: क्या मतलब?
सेम: मतलब ये की प्यार से कहो की बैबी तुमने मुझे क्यों पहले कॉल नहीं किया मै तुम्हें कितना मिस कर रही थी
पारुल: whatt आहाआहाहाहाहा क्या तुमने पी रखी है तुम्हें पता है मैं इतना कभी नहीं हंसी जितना आज तुमने ये मज़ाक करके हंसाया है
सेम: do you really think I'm joking hn ?
पारुल: I know you're not joking but ये serious बात भी नहीं हैं तभी तो मैंने कहा कि दारू पी है क्या
सेम: हमे पीने की जरूरत कहा आपकी आँखो के नशा ही मदहोश कर देता है देख लो अब तो शायर भी बन गया मैं
पारुल: अब बताओ भी यार बहोत हुआ
सेम: नो बिलकुल नहीं जब तक तुमने बोलोगी नहीं मैं नहीं बताऊगा
पारुल: ठीक है फ़िर मैं कॉल कट कर रही हूँ
सेम: मैं फ़िर से करूगा
पारुल: मैं कॉल ही रीसीव नहीं करूगी
सेम: मैं तब तक कोल करूगा जब तक तुम उठा नहीं लेती
पारुल: मैं फ़ोन को ही बंद कर देती हूँ फ़िर कैसे करोगे कोल
सेम: तो मैं तुम्हारे घर पर आ जाता हूँ वही बेहतर है
पारुल: तुम नहीं आओगे
सेम: than try me but don't blame me if I do something like kissing orrr maybe I'll
पारुल: noo stopped itt बेशरम बंदर कुत्ते कमीने
सेम: वाह क्या बात है बिना कुछ बोले ही इतना प्यार मिल रहा है आये हाये मार ही डाला आपने तो
पारुल: सेमम्म्म्म्मम I will kill youuu
सेम: अरे इतनी जल्दी क्या है सफ़ेद कपडे पहनने की पहले लाल साड़ी तो पहन लो
पारुल: तुम्हें पता है तुम जैसा इंसान मैंने आज तक नहीं देखा
सेम: देखोगी भी नहीं पारो एक ही मोडेल बना है ओर वो भी तुम्हारे नाम हो गया है हाये कितनी किस्मत वाली हो तुम
पारुल: तुम परेशान ना करने का क्या लोगे
सेम: बस वो शब्द जो मैं सुनना चाहता हूँ या फ़िर हम तुम्हारे कमरे में बैठकर यों ही पुरी रात बात करे आहाहाअहाआहा
पारुल: तुम पागल हो हो गये हो एसी बात पे कोन हंसता है
सेम: अरे मैं तो उसके बाद क्या होगा यह सोचकर हँस रहा हूँ
पारुल: कुते कमीने गन्दे दिमाग वाले दिमक के कीडे
सेम: क्या बात है यार कुछ ज्यादा ही प्यार बरसा रही हो और में सोच रहा था की एसे ही सुबह हो जाये पर तुम
पारुल: stoooop मैं बोलती हूँ
सेम: that's like my girl
पारुल: I hate you
सेम: i love you twoo but this is not what I wanted to hear
पारुल: fineeee (पारुल गुस्से मैं) बैबी तुमने पहले क्यो कॉल नहीं किया now happy
सेम: more than happy but अभी भी कुछ बाकी है शायद baby i want to kiss you so badly बाकी है
पारुल: किसीग नहीं गन्दी सोच वाले बंदर baby I miss you था वो
सेम: i miss you two babe
पारुल: तुम्हें पता है तुम सबसे बड़े कमीने हो
सेम: तारीफ़ के लिए शुक्रिया पारो
पारुल: अब बताओ...
सेम: ok fine chill little tigress actually मैने इस लिए कॉल किया की कल मैरा बर्थ डे है सो तुम्हारा सरप्राएज डे भी सो कोई ओर प्लान तो नही है तुम्हारा
पारुल: फ़िलहाल तो नही है
सेम: good तो फ़िर कल मिलते हैं फ़िर
पारुल: ओके पर अभी मुझे निन्द आ रही हैं
सेम: ओके good night paaro
पारुल: good night
सेम: और मेरे सपने देखना
पारुल: तुम्हारे ख्वाब मे ही possible है वो तो
सेम: मेरे ख्वाब मैं तो बहोत कुछ हो चुका है कहो तो सुनाऊ तुम्हें
पारुल: noo I don't wanted to hear byeee
सेम: hahaahahaha bye पारो

सेम पारुल का कॉल काटने के बाद बेड पे जाते ही सो जाता है और दूसरी और पारुल भी मुस्कराते हुये जाती है और दोनो ही कल का इंतजार कर रहे थे तो देखते हैं क्या होगा कल

(thank you guys for waiting and reading I'm so sorry for late updating but from now on I'll try to upload regular one part love you )