शाम के 5.30 बज रहे थे, रीना ऑफिस में काम खतम करके बाहर सड़क किनारे इंतजार करते रहती है, तभी अक्षय अपनी ऑल्टो कार उसके सामने ला कर खड़ा कर देता है । रीना अक्षय की गर्ल फ्रेंड है, रीना कार का डोर ओपन कर अक्षय के बगल वाली सीट पर बैठ जाती है । अक्षय रीना को किस्स करता है, रीना भी उसे किस्स करती है । अक्षय कार आगे बढ़ा देता है । अक्षय का मुड़ खराब था वह रीना से कहता है "रीना, देखो थोड़ी देर में अंधेरा हो जायेगा, इसलिए मैं सुबह चलने को कहता हूं"
बलात्कार की सजा सिर्फ मौत - भाग 1
शाम के 5.30 बज रहे थे, रीना ऑफिस में काम खतम करके बाहर सड़क किनारे इंतजार करते रहती है, अक्षय अपनी ऑल्टो कार उसके सामने ला कर खड़ा कर देता है ।रीना अक्षय की गर्ल फ्रेंड है, रीना कार का डोर ओपन कर अक्षय के बगल वाली सीट पर बैठ जाती है । अक्षय रीना को किस्स करता है, रीना भी उसे किस्स करती है । अक्षय कार आगे बढ़ा देता है ।अक्षय का मुड़ खराब था वह रीना से कहता है "रीना, देखो थोड़ी देर में अंधेरा हो जायेगा, इसलिए मैं सुबह चलने को कहता हूं"रीना : "अक्षय ...Read More
बलात्कार की सजा सिर्फ मौत - भाग 2
भाग: 2युवक द्वारा झटके से खींचे जाने पर अक्षय चादर पर चित गिर जाता है । युवक, गले में फंदे की रस्सी के दूसरे छोर को मजबूती से खींचने लगता है ।इस अचानक हमले से अक्षय घबरा जाता है, पिछले एक माह से इस जगह पर रीना को लेकर आ रहा था, उसे इसकी कल्पना भी नहीं थी कि ऐसा कोई साजिश उसके साथ होने वाली है।जैसे ही अक्षय चादर पर गिर जाता है, रीना उसे दोनो हाथों से दबोच ने लगती है, रीना के ऐसा करने से अक्षय की समझ में आ जाता है कि रीना भी इस ...Read More
बलात्कार की सजा सिर्फ मौत - भाग 3
विशाल, रीना से कहता है : "चलो, कोई आ जाए उसके पहले यहां से निकल चलते हैं"रीना सिर हिलाते "हां, विशाल, अपना काम प्लान के मुताबिक हो गया है, चलो"अक्षय का कार, धूं धूं करके जलने लगती है, अंदर अक्षय की डेड बॉडी ड्राइविंग सीट पर कुछ ही समय बाद जलने को तैयार रहती है। कार से निकलने वाली लपटें और धुवां आसमान की तरफ उठ रही थी। बड़ा भयानक मंजर लग रहा था।रीना और विशाल वापस उस पेड़ के पास जाते हैं, रीना अपनी लेडिस बैग उठा लेती है । जो चादर बिछा हुआ था उसे उठा कर ...Read More