खूबसूरत ठंड के मौसम में पूनम की रात है, आसमान में चांद चमक रहा है पर चांद की रोशनी धरती की सतह तक नहीं छू पा रही क्योंकि धीमे कोहरे ने उसका रास्ता रोका हुआ है, शहर की ओर जाने वाले दो लेन वाले रोड़ पर एक कार धीमे कोहरे के बीच आगे बढ़ रही है, रात के 10 बज चुके है, रोड लग भग सुनसान है, शायद कोहरे की वजह से । कार में पुलिस हैड कांस्टेबल राकेश (उम्र 42), उसकी वाइफ रेखा और दो बेटे (12- 14 उम्र) जो पीछे बैठे हुए वीडियो गेम खेल रहे है, ये फैमिली अपने मामा के घर से डिनर पार्टी कर के घर की और वापस लौट रहे है । राकेश ड्राइव कर रहा है, कार सामान्य गति से शहर की ओर बढ़ रही है, रास्ते के आसपास झाड़ियां है, कुछ हरे भरे खेत है, चांदनी रात आसमान में थोड़े बादल और तारे, धीमे कोहरे के बीच का ये खूबसूरत नज़ारा और ये सफर बिल्कुल ऐसा लगता हे जैसे स्वर्ग की शेर कर रहे हो ।
कोहरा : A Dark Mystery - 1
" Chapter 1 - घना कोहरा " खूबसूरत ठंड के मौसम में पूनम की रात है, में चांद चमक रहा है पर चांद की रोशनी धरती की सतह तक नहीं छू पा रही क्योंकि धीमे कोहरे ने उसका रास्ता रोका हुआ है, शहर की ओर जाने वाले दो लेन वाले रोड़ पर एक कार धीमे कोहरे के बीच आगे बढ़ रही है, रात के 10 बज चुके है, रोड लग भग सुनसान है, शायद कोहरे की वजह से । कार में पुलिस हैड कांस्टेबल राकेश (उम्र 42), उसकी वाइफ रेखा और दो बेटे (12- ...Read More
कोहरा : A Dark Mystery - 2
Chapter- 2 : कनिष्क की घरवापसी[ दूसरे दिन सुबह 11 बजे ] पुलिस की एक गाड़ी रमेश कार के पास मौजूद है, कुछ पुलिस वाले वहां आस पास सर्च कर रहे है, *इंस्पेक्टर डी.डी.* खुद वहां पर हाज़िर हो कर तहकीकात कर रहे है कि आख़िर वहां हुआ क्या था । एक दूसरी पुलिस की गाड़ी वहां आकर रुकती है, उसमें में से सब इंस्पेक्टर बाहर आता, वो इंस्पेक्टर डी डी को सैल्यूट करता है ।सब इंस्पेक्टर कहता है :“ सर… आगे एक और कार मिली है जिसका एक्सीडेंट हो गया था पर उसमें कोई भी ...Read More