खिड़की से ठंडी हवा और बारिश की बूंदें,, आरोही के मुंह छू कर जा रही थी,, गुमसुम खडी आरोही,,, मन में क ई सवाल लिए चुपचाप बारिश को देखे जा रही थी,, आरोही तुम्हें सर्दी लग जायेगी,, इस आवाज ने आरोही को अपनी ख्यालों की दुनिया से जगाया,,, आवाज थी उसकी मां की,,, मां मैं बस बारिश देख रही थी,,, आरोही का फोन रिंग करता है,, आरोही स्क्रीन पर फ़्लैश हो रहे नंबर को देखकर चौंक जाती है,,, फ़ोन क्यूं नहीं उठा रही हो??? मां ने पुछा....
Full Novel
एक-रात एक-राज़ - 1
मौजूद थी आरोही _ और एक लाशखिड़की से ठंडी हवा और बारिश की बूंदें,, आरोही के मुंह छू कर रही थी,, गुमसुम खडी आरोही,,, मन में क ई सवाल लिए चुपचाप बारिश को देखे जा रही थी,,आरोही तुम्हें सर्दी लग जायेगी,, इस आवाज ने आरोही को अपनी ख्यालों की दुनिया से जगाया,,,आवाज थी उसकी मां की,,, मां मैं बस बारिश देख रही थी,,,आरोही का फोन रिंग करता है,, आरोही स्क्रीन पर फ़्लैश हो रहे नंबर को देखकर चौंक जाती है,,,फ़ोन क्यूं नहीं उठा रही हो??? मां ने पुछा....आरोही फोन लेकर अपने कमरे में आती है,,पर तब तक फोन कट ...Read More
एक-रात एक-राज़ - 2
यहां मै कहानी की शुरुआत करने से पहले, आपको कुछ बताना चाहती हूं, मैंने इस कहानी का पहला पार्ट लिखा, और नेक्स्ट पार्ट पर किल्क कर रही थी, तो गलती से complete का option touch हो गया, आप लोगों को ये कहानी अधूरी लगी होगी, पर अब मै बिना गलती किये कहानी के आगे के भाग लिख रही हूं.... मेरी ग़लती को माफ कीजिएगा और मुझे सपोर्ट किजिए... "आरोही गुनाहगार या शिकार"रात भर गरजते बादल,,, और हो रही बारिश से आरोही को कोई फर्क नहीं पड रहा था,, आरोही का फोन जो कि रात में न ...Read More
एक-रात एक-राज़ - 3
"Aarohiinhospital"क्या उस लड़की को होश आया??? इंस्पेक्टर देशमुख ने पुछा,नहीं सर अब तक तो नहीं,, डाक्टरों का कहना है उसे आदित्य की मौत से बहुत गहरा धक्का पहुंचा है,,, पर वे लोग पूरी कोशिश रहे है,,( कांस्टेबल जाधव ने कहा)और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई??? ( इंस्पेक्टर देशमुख ने कहा)जी सर बस दस मिनट में आती ही होगीठीक है,, तुम्हें क्या लगता है जाधव आदित्य कों आरोही ने मारा है??? ( इंस्पेक्टर देशमुख ने कहा)पता नहीं,, पर अगर आरोही ने उसे मारा है तों वो वहां से भागी क्यूं नहीं???वहीं तो ,,, आखिर मांजरा क्या है??? फोन के डाटा कलेक्ट हुए???जी ...Read More