जलता इश्क

(2)
  • 48
  • 0
  • 3.5k

कियारा, कियारा कहां हो ? अभी के अभी नीचे आओ। तुम्हें सुनाई नहीं दे रहा है क्या ?उस महल जैसी हवेली के बीच यह आवाज ऐसी गूंज रहे थे कि मानो वह आवाज किसी हवेली में नहीं बल्कि किसी पहाड़ों के बीच गूंज रही हो जो कि वापस भी गूंज कर आ रही हो।। वही यह तेज और गुर्राहट भरी आवाज सुनकर बिस्तर पर सो रही कियारा अचानक से उठकर बैठ गई और उसका पूरा शरीर कांप रहा था, और उसकी आंखें पूरी तरीके से लाल हो रही थी! उसे लगा कि मानो वह कोई सपना देख रही हो लेकिन फिर अचानक से ही नीचे से तेज से उसका नाम पुकारा गया और इस बार तो उसकी आंखें चौक कर बड़ी हो गई और वह झट से बिस्तर से नीचे भागी।।

1

जलता इश्क - 1

कियारा, कियारा कहां हो ? अभी के अभी नीचे आओ। तुम्हें सुनाई नहीं दे रहा है क्या ?उस महल हवेली के बीच यह आवाज ऐसी गूंज रहे थे कि मानो वह आवाज किसी हवेली में नहीं बल्कि किसी पहाड़ों के बीच गूंज रही हो जो कि वापस भी गूंज कर आ रही हो।। वही यह तेज और गुर्राहट भरी आवाज सुनकर बिस्तर पर सो रही कियारा अचानक से उठकर बैठ गई और उसका पूरा शरीर कांप रहा था, और उसकी आंखें पूरी तरीके से लाल हो रही थी! उसे लगा कि मानो वह कोई सपना देख रही हो लेकिन ...Read More

2

जलता इश्क - 2

विहान ने कसकर कियारा की बाजू पकड़ ली जिसकी वजह से उसे कस के दर्द होने लगा और उसने दोनों हाथों को विहान के हाथ पर रखते हुए तड़प कर बोली ....भैया प्लीज मुझे दर्द हो रहा है! अपना हाथ हटा लीजिए।।।यह सुनकर अनन्या भी आकर कियारा के सामने खड़ी हो गई और बोली ....तुम्हारी इतनी हिम्मत कि तुम अपने बड़े भाई से जुबान लड़ाओ और उनसे बदतमीजी कर रही हो।।।यह सुनकर कियारा ने भरी आंखों के साथ अनन्या की तरफ देखा और बोली.... नहीं भाभी, मैं भैया से कोई बदतमीजी नहीं कर रही हूं।। मैं बस भैया से ...Read More

3

जलता इश्क - 3

एक बात अपने मन में अच्छे से डाल लो कियारा तुम्हारी मर्जी हो और चाहे ना हो, मुझे कोई नहीं पड़ता है! तुम्हारी शादी तो हर हालत में इशांत से ही होकर रहेगी और मैं इशांक को जुबान दे चुका हूं। मैं किसी भी हालत में पीछे नहीं हटूंगा और आज कॉलेज के बाद ईशांत तुम्हे अपने साथ घूमने के लिए ले जाना चाहता है और अगर तुमने कोई भी नाटक किया तो मुझसे बुरा कोई भी नहीं होगा।।विहान ने अपना फैसला सुना दिया।।भैया प्लीज ऐसा मत करें, मैं आपके आगे हाथ जोड़ती हूं ! मैं रिक्वेस्ट करती हूं! ...Read More

4

जलता इश्क - 4

कियारा अब चुप हो जाओ... इस तरह लगातार रोने से तुम्हारी तबीयत खराब हो जाएगी और एक महीने में एग्जाम भी स्टार्ट होने वाले हैं।।।। तुम्हें किसी तरीके से अपनी हिम्मत बांधने होगी और अपने सपने को पूरा करना होगा। प्लीज इस तरीके से रोकर तुम अपना फ्यूचर क्यों बर्बाद कर रही हो? कियारा की दोस्त प्रगति उसे लगातार समझाए जा रही थी।लेकिन कियारा जब से कॉलेज आई थी उसने क्लासेस छोड़ दी और वापस कैंटीन में बैठे हुए जा रही थी। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर उसके बड़े भैया उसके साथ ऐसा क्यों कर ...Read More

5

जलता इश्क - 5

जैसे ही इशांक मॉल में पहुंचा सभी स्टाफ बाकी दूसरे कस्टमर को छोड़कर जाकर सीधे उसके पास खड़े हो ।।इशांक शहर का जाना माना नाम था।। साथ ही उस माल का मैनेजर भी आकर अपने हाथों को जोड़े हुए इशांक के सामने खड़ा हो गया।इशांक ने उन सभी की तरफ देखा और फिर मैनेजर की तरफ देखते हुए कहा ....कियारा मैम को सबसे अच्छे और ब्रांडेड कपड़े दिखाओ।जी सर आपने कहा होता तो हम डिजाइनर कपड़ों के साथ स्टाफ को घर पर ही भेज दिए होते।। आपके यहां पर आने की तकलीफ नहीं होती।।।मैनेजर पूरी चापलूसी कर रहा था।।इट्स ...Read More

6

जलता इश्क - 6

ईशाक को अपनी तरफ आता देखकर कियारा अपने आप में पूरी तरीके से सिकुड़ गए और उसने अपने कपड़ों अगल-बगल पकड़ लिया और उसने अपनी नजर को पूरे तरीके से नीचे कर लिया था।।उसका शरीर हल्का सा कांपने लगा था ।।क्योंकि इशांक पूरा ड्रिंक किए हुए उसके पास धीरे-धीरे आ रहा था। और कियारा जानती थी कि वह कुछ भी कर सकता है।।। क्योंकि वह बेहद घटिया किस्म का लड़का था।..इशांक जाकर कियारा के थोड़ा पास खड़ा हो गया और वह ऊपर से नीचे तक उसको पूरा स्कैन करने लगा ।।।जिसकी वजह से वह अपने आप में और भी ...Read More

7

जलता इश्क - 7

कियारा ने रोते और सिसकते हुए कहा...भैया प्लीज मेरी बातों का यकीन करें! मैं उसे लड़के को जानती भी हूं! मुझे नहीं पता वह कैसे अचानक से चेंजिंग रूम में आ गया था ।यह सुनकर इशांक गुस्से में आगे बढ़ा और कियारा की बाजू पकड़कर उसे उठाते हुए उसकी आंखों में घूरते हुए बोला......सीरियसली कियारा ? मतलब तुम्हारी मुझसे शादी हो रही है और तुम्हें मेरे साथ होने की बजाय, तुम उस गैर लड़के के साथ चेंजिंग रूम में थी और तुम क्या कह रही हो कि तुम उसे लड़के को जानती भी नहीं हो ????वह लड़का बिना तुम्हें ...Read More