कियारा, कियारा कहां हो ? अभी के अभी नीचे आओ। तुम्हें सुनाई नहीं दे रहा है क्या ?उस महल जैसी हवेली के बीच यह आवाज ऐसी गूंज रहे थे कि मानो वह आवाज किसी हवेली में नहीं बल्कि किसी पहाड़ों के बीच गूंज रही हो जो कि वापस भी गूंज कर आ रही हो।। वही यह तेज और गुर्राहट भरी आवाज सुनकर बिस्तर पर सो रही कियारा अचानक से उठकर बैठ गई और उसका पूरा शरीर कांप रहा था, और उसकी आंखें पूरी तरीके से लाल हो रही थी! उसे लगा कि मानो वह कोई सपना देख रही हो लेकिन फिर अचानक से ही नीचे से तेज से उसका नाम पुकारा गया और इस बार तो उसकी आंखें चौक कर बड़ी हो गई और वह झट से बिस्तर से नीचे भागी।।
जलता इश्क - 1
कियारा, कियारा कहां हो ? अभी के अभी नीचे आओ। तुम्हें सुनाई नहीं दे रहा है क्या ?उस महल हवेली के बीच यह आवाज ऐसी गूंज रहे थे कि मानो वह आवाज किसी हवेली में नहीं बल्कि किसी पहाड़ों के बीच गूंज रही हो जो कि वापस भी गूंज कर आ रही हो।। वही यह तेज और गुर्राहट भरी आवाज सुनकर बिस्तर पर सो रही कियारा अचानक से उठकर बैठ गई और उसका पूरा शरीर कांप रहा था, और उसकी आंखें पूरी तरीके से लाल हो रही थी! उसे लगा कि मानो वह कोई सपना देख रही हो लेकिन ...Read More
जलता इश्क - 2
विहान ने कसकर कियारा की बाजू पकड़ ली जिसकी वजह से उसे कस के दर्द होने लगा और उसने दोनों हाथों को विहान के हाथ पर रखते हुए तड़प कर बोली ....भैया प्लीज मुझे दर्द हो रहा है! अपना हाथ हटा लीजिए।।।यह सुनकर अनन्या भी आकर कियारा के सामने खड़ी हो गई और बोली ....तुम्हारी इतनी हिम्मत कि तुम अपने बड़े भाई से जुबान लड़ाओ और उनसे बदतमीजी कर रही हो।।।यह सुनकर कियारा ने भरी आंखों के साथ अनन्या की तरफ देखा और बोली.... नहीं भाभी, मैं भैया से कोई बदतमीजी नहीं कर रही हूं।। मैं बस भैया से ...Read More