दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी। हर कोई अपनी मंज़िल की तरफ भाग रहा था। गाड़ियों की आवाज़ें, चायवालों की पुकार, और बैग घसीटते हुए लोग — मानो हर चेहरा किसी कहानी का हिस्सा हो। रेहाना, 26 साल की, एक सादी सी लड़की — आँखों में गहराई और चेहरे पर सुकून। वो प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी, ट्रेन का इंतज़ार कर रही थी। सफर छोटा नहीं था, लेकिन उससे भी ज़्यादा मुश्किल थी वो यादें जो इस सफर में साथ चल रही थीं। रेहाना की उंगलियों में एक पुरानी रेशमी रुमाल था — हल्का सा फटा हुआ, लेकिन उसमें अब भी वही पुरानी खुशबू थी — "उसकी..." > "सात साल हो गए," उसने बुदबुदाया, "लेकिन उस आख़िरी मुलाक़ात की तस्वीर अब भी वैसी ही है।"
बरसों बाद तुम - 1
"बरसों बाद तुम..." का एपिसोड 1 — एक इमोशनल और रोमांटिक शुरुआत, जो धीरे-धीरे दिल में उतरती है।---️ एपिसोड "पहचान जो अधूरी रह गई..."> "कुछ मुलाक़ातें अधूरी होती हैं…और कुछ अधूरापन ही पहचान बन जाता है।"---दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी।हर कोई अपनी मंज़िल की तरफ भाग रहा था। गाड़ियों की आवाज़ें, चायवालों की पुकार, और बैग घसीटते हुए लोग — मानो हर चेहरा किसी कहानी का हिस्सा हो।रेहाना, 26 साल की, एक सादी सी लड़की — आँखों में गहराई और चेहरे पर सुकून। वो प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी, ट्रेन का इंतज़ार कर रही थी। सफर छोटा ...Read More