सखी (मन मे) - आप मेरे हो सत्या और मैं आपकी हु। में आपकी ही रहूंगी । में आपकी हंसिनी हु जो अकेली रह सकती है मर सकती है पर कही ओर नहीं जा सकती । दुनिया की रिवाजों जरूरत मुझे नहीं है सत्या में आपकी हो चुकी हूं। मेरी आत्मा ने आपको स्वीकार किया है। भले ही आप मुझसे न कहे पर आप भी मुझे याद कर रहे हो । सत्या ( मन में)- मैं तुमसे बाहर निकल ही नहीं पा रहा हूं। काश, काश मेरे ये हालात न होते तब तुम पक्का मेरी बाहों में होती मेरी संगिनी बन कर । मां परिवार के बंधन में ऐसा बंधा हु के ना रहा जा रहा है ना ही कही भाग सकती हूं। तुम क्यों मुझे गालियां देकर दुत्कारती नहीं हो।
Imperfectly Fits You 7
//मन से मन की बात//सखी (मन मे) - आप मेरे हो सत्या और मैं आपकी हु। मैं आपकी ही । मैं आपकी हंसिनी हु जो अकेली रह सकती है मर सकती है पर कही और नहीं जा सकती । दुनिया की रिवाजों जरूरत मुझे नहीं है सत्या! मैं आपकी हो चुकी हूं। मेरी आत्मा ने आपको स्वीकार किया है। भले ही आप मुझसे न कहे पर आप भी मुझे याद कर रहे हो ।सत्या ( मन में)- मैं तुमसे बाहर निकल ही नहीं पा रहा हूं। काश, काश मेरे ये हालात न होते तब तुम पक्का मेरी बाहों में ...Read More
Imperfectly Fits You - 1
एक प्रेमिका//जो प्रेम करते है वो जानते होंगे प्यार पाने से ज्यादा प्यार करने में सुकून मिलता है । जमाने का प्यार मिल जाए और एक तरफ अपने प्रेमी को प्यार करने हक मिल जाए बस भले ही उससे कुछ न मिले तो भी वही प्रेमी की अभिलाषा होगी, दुनिया भर के प्यार की नहीं । प्रेम हैं ही इसी भावना बिना बुलाए कब मन में जागृत हो जाती है पता नहीं और फिर बुझती नहीं । मैं सखी प्रेम के विरह में जलती ओर प्रेमी के सुख की आशा करती प्रेमिका ...... मैं सखी..... सत्या की प्रेमिका.....हा उनकी ...Read More
Imperfectly Fits You - 2
मेरा तब सेल्फ कॉन्फिडेंस जैसे कब्र में सो गया था इतनी ज्यादा डिप्रेस्ड थी खुद से , परिस्थिति से आने वाले कल से । खैर ये चीजें ऐसे सामने से दिखाती नहीं थी । जिन लोगों ने काफी लंबे समय तक लगातार एक से ज्यादा दुख या हार देखी हो उन्हें स्वयं में तूफान पाल के रखने का हुनर आ ही जाता है । #वो अनोखा शख्स......#हमारे जीवन में कितने लोग आते है जाते है पर कुछ ऐसे होते है जो हमारे मन में स्थाई रूप से बस जाते है ।.... सत्या ...Read More
Imperfectly Fits You - 3
उस मूवी के बाद हमने बहुत सी मूवी साथ में देखी । और हर मूवी के साथ एक अलग जुड़ा हुआ है । ब्यूटी एंड द बीस्टफास्ट एंड फ्यूरियर्स , 3x , bahubali 1, spider man, avengers,padman , saho, और भी कितनी मूवीज है और कितनी यादें है । मुझे तब एहसास होता तो हर लम्हा एक डायरी में लिख कर रखती ।ऐसा ही होता है , रियल लाइफ में बैक ग्राउंड म्यूजिक न होने के कारण समझ ही नहीं आता कि ये ब्रेकअप वाला प्यार है , एक्ट्रेक्शन है या द वन है( once in a life ...Read More
Imperfectly Fits You - 4
/* प्यार या नफरत */अच्छी खासी लाइफ सेटल हो रही है ऐसा लग रहा था जॉब छोटी है पर बोनस, इंसेंटिव काफी प्रॉमिसिंग है । थोड़ा extra कमा लू फिर प्रोग्रामिंग और वेब डेवलपिंग का काम सीखूंगी और कही अच्छी जगह जॉब करके एक्सपीरियंस लूंगी और फिर अपना खुद का काम करूंगी या फिर अच्छा टाइम सैलरी रही तो थोड़ा टाइम निकल कर परमार्थ सेवा करूंगी छोटा छोटा ही सही जैसे गौसेवा करना , कोई भूखा दिखे तो उसे खाना खिलाना , गार्डेनिंग ।सक्सेसफुल हो गई तो लव लाइफ भी सेटल कर ही लूंगी । नहीं हुआ तो पैसा ...Read More