Fatty to Transfer Thin in Time Travel

(1)
  • 732
  • 0
  • 216

रश्मि अपने घर में बैठी अपनी फैमिली के साथ खाना खा रही थी। खाना खाते समय रश्मि अपनी फैमिली से बात करते हुए हंसी मजाक कर रही थी। रश्मि अपनी फैमिली के साथ खुश थी और उसे कल का भी बेसबरी से इन्तजार था। क्योंकि वो अभी 11 क्लास में थी। ( रश्मि 16 year की है। रश्मि की आंखें काली और गहरी थी। उसके बाल उसकी कमर तक लटके हुए और थोड़े घुमराले थे। रश्मि पतली और बहुत खुबसूरत थी। अगर कोई उसे देखले तो उस पर से नजर ना हटे। रश्मि बचपन से ही पढ़ाई अच्छी थी। उसे पढ़ने का बहुत शौक था। रश्मि की फैमिली में रश्मि के मम्मी-पापा सेजल और विनोद है। विनोद जी का उनके Hometown में transfer हुआ है। उन्होंने अपनी बेटी रश्मि के लिए transfer लिया है लेकिन विनोद जी ने ये सब कुछ अपनी पत्नी सेजल के अलावा किसी को कुछ भी नहीं बताया। रश्मि का एक बड़ा भाई राहुल भी था जो रश्मि से दो साल बड़ा था। रश्मि अपने भाई से और राहुल , रश्मि से बहुत प्यार करता था। और उसका बहुत ख्याल भी रखता था और रश्मि के मम्मी-पापा अपने दोनों बच्चों का बहुत ख्याल रखते थे। )

1

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 1

रश्मि अपने घर में बैठी अपनी फैमिली के साथ खाना खा रही थी। खाना खाते समय रश्मि अपनी फैमिली बात करते हुए हंसी मजाक कर रही थी। रश्मि अपनी फैमिली के साथ खुश थी और उसे कल का भी बेसबरी से इन्तजार था। क्योंकि वो अभी 11 क्लास में थी।( रश्मि 16 year की है। रश्मि की आंखें काली और गहरी थी। उसके बाल उसकी कमर तक लटके हुए और थोड़े घुमराले थे। रश्मि पतली और बहुत खुबसूरत थी। अगर कोई उसे देखले तो उस पर से नजर ना हटे। रश्मि बचपन से ही पढ़ाई अच्छी थी। उसे पढ़ने ...Read More