Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 21 in Hindi Love Stories by Black books and stories PDF | Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 21

The Author
Featured Books
Categories
Share

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 21

Hello guys, How are you?

Let's start

फिर रश्मि को तुरंत ही medical room लेकर गये।

रश्मि को chak करने के बाद doctor ने कहा - चिंता की बात नहीं है बस हल्की सी मोच है। कुछ देर आराम करो पैर ठीक हो जाएगा। 

जैसे ही रश्मि ने पूनम और और बाकी सभी को देखा तो उनसे कहा - मैं बिल्कुल ठीक हूं।अब तुम सब थक गए होंगे तो तुम सभी घर चले जाओ और आराम करो।

तभी एक लड़की बोली - हम सभी की तरफ से मैं तुमसे sorry बोलती हूं। मुझे माफ कर देना। मैं तुमसे जलती थी इसलिए मैंने तुम्हें challenge किया। Again sorry 


रश्मि उस लड़की से कहती हैं - इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है। मैं क्लास monitor हूं तो मुझे ही participate करना था। ये मेरी जिम्मेदारी थी इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है। So relax रहो और अब तुम सब घर जाकर आराम करो।

उसके बाद पूनम को छोड़कर सभी अपने-अपने घर चले गए।

सभी के जाने के बाद पूनम के पास आई और उसे धीरे धीरे मारने लगी और बोली - जब तुम्हारा पैर मुड़ गया था तो तुम से किसने कहा दौड़ को पूरा करने के लिए।‌ तुम वही नहीं रूक सकीं। पता है कितनी चिंता हो गई थी मुझे।

रश्मि को उसकी इस बात पर हंसी और बोली - अच्छा किसने मुझे motivate किया दौड़ने के लिए।

रश्मि को हंसता देख पूनम को भी हंसी आ गई। फिर पूनम ने रश्मि को गले से लगा लिया।

फिर दोनों बैठ कर बातें करने लगी। तभी वहां पर भागते हुए कार्तिक आ गया। 

जैसे ही कार्तिक ने रश्मि को देखा तो उसने तुरंत ही रश्मि के पास जाकर उसे गले से लगा लिया और कहा - पता है जब मुझे तुम्हारे बारे में पता चला तो मैं कितना डर गया था।

कार्तिक के ऐसे अचानक hug करने से रश्मि डर गई लेकिन उसे कहीं ना कहीं अच्छा लग रहा था।

पूनम को उन दोनों को ऐसे देख कर अच्छा नहीं लगा क्योंकि पूनम कार्तिक को बचपन से ही like करती थी।

रश्मि को पता था कि पूनम कार्तिक को like करती है इसलिए जैसे ही रश्मि को पूनम का ख्याल आया तो उसने जल्दी से कार्तिक को अपने से दूर किया और कहा - मैं बिल्कुल ही ठीक हूं। वैसे तुम्हें मेरे बारे में किसने बताया।

कार्तिक ने रश्मि से कहा - तुम्हें एक राज की बात बताऊं, मेरे पास एक दिव्य शक्ति है जिससे मुझे तुम्हारे बारे में पता चल जाता है।

कार्तिक और रश्मि दोनों ही आपस में बात करने में ऐसे मशरूफ हो गये कि वो दोनों पूनम को भूल ही गए।

पूनम उन दोनों को अपनी presents याद दिलाने के लिए खांसती है। पूनम के खांसने से कार्तिक और रश्मि पूनम को देखने लगे।

कार्तिक पूनम के पास जाकर और उसके कंधे पर हाथ रख कर रश्मि से कहता है - मैंने तुम्हें जिस दिव्य शक्ति के बारे में बताया था वो कोई और नहीं पूनम ही है।

फिर कार्तिक पूनम से कहता है - you are my best friend forever My dear Poonam 

कार्तिक के मुंह से अपने बारे में तारिफ सुन कर पूनम खुश तो हो गई लेकिन वो दुखी भी हो गई क्योंकि कार्तिक उसे सिर्फ अपना अच्छा दोस्त मानता है उससे ज्यादा कुछ भी नहीं।

इतने में रश्मि का भाई राहुल रश्मि को लेने के लिए आ जाता है। 

जैसे ही रश्मि ने अपने भाई को देखा तो वो डर गई और बोली - भैया आप यहां ?