मेरा मस्त प्यार

(8)
  • 12.4k
  • 0
  • 5.3k

हेलो दोस्तो ये  कहानी  मेरी बेस्ट फ्रेंड की है जब उसे पहली बार प्यार हुआ वो भी कोलेज में वैसे तो उसे बचपन से लेकर अब तक हर कोई पसंद आ जाता है क्योंकि सभी सिंगल लोगों की यही प्रोब्लम है पर वो इन्सान उस के लिए कुछ खास था क्योंकि उसे वो अभी तक नहीं भुला पाई उसका नाम हीना है और जिस लड़के मैं बात कर रही हूं उसका नाम अंकित हैचलिए बढ़ते है इस प्यारी सी लव स्टोरी की तरफ ये 2 जनवरी 2024 की बात है  |

1

मेरा मस्त प्यार - 1

हेलो दोस्तोये कहानी मेरी बेस्ट फ्रेंड की है जब उसे पहली बार प्यार हुआ वो भी कोलेज में वैसे उसे बचपन से लेकर अब तक हर कोई पसंद आ जाता है क्योंकि सभी सिंगल लोगों की यही प्रोब्लम हैपर वो इन्सान उस के लिए कुछ खास था क्योंकि उसे वो अभी तक नहीं भुला पाईउसका नाम हीना है और जिस लड़के मैं बात कर रही हूं उसका नाम अंकित हैचलिए बढ़ते है इस प्यारी सी लव स्टोरी की तरफये 2 जनवरी 2024 की बात है जब सर्दीया थीजब हिना अपनी पूरी third year में पहली बार without uniform के ...Read More

2

मेरा मस्त प्यार - 2

हिना ने जब साइड में देखा तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। क्योंकि उसके साइड में खड़ा पानी की बोतल भर रहा था। हिना उसे देखे जा रही थी । उसे पता ही नहीं चला कि कब उसकी बोतल भर गई। हिना सोच रही थी कि ये पल यहीं रूक जाये। पर कहते है ना जो सोचते है वो होता नहीं है।जैसे ही अन्कित कि बोतल भरी वो वहां से क्लास की तरफ चल दिया। हिना भी उसके पीछे - पीछे चल दी। उसे अन्कित के पीछे चलना अच्छा लग रहा था।लेकिन जैसे ही अन्कित की ...Read More

3

मेरा मस्त प्यार - 3

तो हिना ने देखा कि उसका बैग तो बिल्कुल ही black colour का है । ये देख कर हिना मायूस हुई ही इतने में उसकी नजर अन्कित के बैग पर फिर से गयी जिस पर उसका नाम तो नहीं पर Blue Fox लिखा हुआ था।तभी से हिना अन्कित को Blue Fox के नाम से जानती है। Flash back खत्महिना अन्कित के नाम को जानकर खुश तो थी पर उसे एक डाउट भी था कि जिस लड़के के बारे में वो सोच रही थी ...Read More

4

मेरा मस्त प्यार - 4

Hey guysचलिए अब आगे बढ़ते हैं story कि तरफहिना ने जैसे ही अन्कित को देखा तो उसके चेहरे से झलक रही थी और उसे अन्दर ही अन्दर सुकुन मिल रहा था तभी हिना की friend निर्जला बोली: हिना कैंटिन चलते हैं।निर्जला कि बात सुन हिना ने अन्कित पर से अपनी नजरें हटाई और निर्जला के साथ कैंटिन की ओर चल दी। कैंटिन की ओर चलते हुए हिना सोच रही थी कि हिना तुझे क्या हो गया कल तुने क्या सोचा था और अब ये तू क्या कर रही है। समझा खुद को। ये सही नहीं है। क्या पता वो ...Read More

5

मेरा मस्त प्यार - 5

Hello guysचलिए आगे बढ़ते है इस प्यारी सी लव स्टोरी की तरफहिना , अन्कित और उसके friends को देख हंसने लगी।हिना को अन्कित को ऐसे देख कर बहुत खुशी हुई। क्योंकि अन्कित हिना की क्लास में नहीं गया।हिना जब यह सब सोच ही रही थी तभी सर आये और अन्कित और उसके friends की तरफ देख कर बोले तुम सभी तुम्हारी क्लास में जाओ।सर की बात सुन कर अन्कित अपने friends के साथ वहां से खुद की क्लास की तरफ चला जाता है।फिर सर हिना और निर्जला से बोलते है तुम भी क्लास में जाओ और जो तुमने कल ...Read More

6

मेरा मस्त प्यार - 6

Hello guysAap sbhi kse hoI hope aap sbhi healthy hongeChaliye bdte h story ki trfहिना god ji से बोलती God ji मेरे पास यहीं मौका है ये जानने का कि अन्कित मुझे like करता है या नहीं। अगर वो मुझे दिख गया और उसका मेरे साथ eye contact हो गया तो मैं समझुन्गी कि उसे भी मैं पसंद हूं। अगर ऐसा हो जाता है तो मैं तब भी उससे दूर ही रहुंगी और उसे कभी भी परेशान नहीं करूंगी। यदि ऐसा नहीं होता है तब मैं ये सब तो करूंगी उसके साथ-साथ मैं कभी भी उसका इस तरह से ...Read More

7

मेरा मस्त प्यार - 7

Hello guysI hope आप सभी अच्छे होंगे।चलिए बढ़ते हैं story की तरफहिना, आशा की तरफ जाने लगती है और हिना देखती है कि अन्कित उसके सामने से आ रहा है।अंकित को देख कर हिना की heartbeat बढ़ने लगती है। अंकित और हिना दोनों ही एक-दुसरे को देख रहे थे। दोनों का ही eye contact हो रहा था लेकिन दोनों ही एक-दुसरे पर से नजर नहीं हटा रहे थे क्योंकि उन दोनों को ही पता था कि ये मौका शायद अब आगे उन्हें नहीं मिलेगा।दोनों एक-दूसरे के साइड में से निकल जाते हैं क्योंकि उन दोनों को अपनी-अपनी limits पता ...Read More