क़ाफ़िया मिलाएँ
**************
मोहब्बत करोगे तो रोना पड़ेगा ओ जानम ये दिल अपना खोना पड़ेगा
कभी आंसू ख़ुशी-ग़म के पीने पड़ेंगे कभी चुपके दामन भिगोने पड़ेंगे
कभी ख़्वाब जुड़ के भी टूटा करेंगे तो सोचो ख़ुद को संभालोगे कैसे
मोहब्बत करोगे तो रोना पड़ेगा ओ जानम ये दिल अपना खोना पड़ेगा
【juhi]】 upadhyay