महफूस हैं मेरा दिल तेरी फिक्र में
क्या असर हैं ये तेरी आँखो का जाना
हम दूर हैं फिर भी इतने करीब हैं
एक दिल मेरा हैं एक आरजू तेरी हैं
तू ख्वाब तो हसीन बन गया मेरा
मिल ना सके वो बात दूसरी हैं।
तेरी नजर में मैं क्या हूँ पता क्या
मेरी नजर में तो बस तू आखिरी हैं।
Priya kashyap....✍️