तुमने भी ना समझा तो अब मलाल किस बात का।
सब कुछ तो बता चुके है तुम्हे फिर सवाल किस बात का।
कहने को जो कुछ भी बचा हो कह डालो मर गये तो फिर सवाल किस बात का।
आया था कोई जो छोड़ गया बीच मजधार मे।
फिर तुम मिले तो लगा अब इन सवालों का क्या करे।
तुममे हि देख ली दुनिया सारी।
क्या हि मिला मेरे इस ख्वाब का।
गर जाना चाहते हो मुझसे दूर
तो फिर मेरे मरने का क्या।
रहेगा इंतजार सिर्फ तुम्हारा ।
मेरे इन जवाबो का क्या।
बार बार तो नही होगी हमसे मोहोब्बत हर किसी से।
जो बची थी वो तुम पर लुटा दी।
तुम्हे जाना है तो जाओ ।
मेरे जिंदा रहना या मर जाने का क्या।
Akash Gupta 😞✍️