✤┈SuNo ┤_★_🦋
नज़र का धोका अक्सर, सूरत को
आब कहता है,
मगर सीरत से खाली, कहाँ कोई
गुलाब रहता है,
ये रंगत, ये बनावट, महज़ एक
ओढ़ा लिबास है,
असली हुस्न तो वो है, जो रूह में
बेमिसाल है,
विचारों की उड़ानें, किरदार की
सच्चाई,
यही तो है वो दौलत, जो हर दिल
में समाई,
जो ‘शब्दों में "मिठास" घोले,
व्यवहार में नम्रता लाए,
ज़मीं पर ही वो शख्स, जन्नत को
सजाए,
कोई चेहरा कितना भी, हसीन
हो जाए,
जो मन मैला तो, सारी "चमक"
फ़ीकी पड़ जाए,
तो "सूरत" पे न जाओ, ज़रा दिल
टटोल लो,
असली "खूबसूरती" की कहानी,
वहीं से बोल लो...❤️
@motivatforself
हर हर महादेव शिव सम्भू.❤️
जय_श्री_राधे_कृष्णा.🙏💞
#𝗴𝕠𝕠𝗱_ Ⓜ𝗼𝗥𝗻𝕚𝗡𝕘_☕️
╭─❀🥺⊰╯
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh 😊°
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥